संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की प्रतिमा की हुई स्थापना
02-04-2025 WhatsApp


मुलाना/अंबाला/हरियाणा(विनोद अग्रोहिया)|30 मार्च रविवार को नव संवत्सर महोत्सव के अवसर पर भारत माता मंदिर के प्रांगण में भगवान वाल्मीकि जी एवं संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना अंबाला के नजदीक मौलाना शहर में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष चौहान,पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार,डा अमृत दीदी ब्रह्म ऋषि,बावरा जी आश्रम पिंजौर तथा इस समारोह के मुख्य वक्ता श्री प्रमोद कुमार,उत्तर क्षेत्र संयोजक,सामाजिक समरसता मंच ने उपस्थित वाल्मीकि एवं नामदेव समाज के लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर भारत माता मंदिर कमेटी,मुलाना द्वारा संत नामदेव समाज की अनेक संस्थाओं जो इस अवसर पर उपस्थित थी,जिसमें संत नामदेव मंदिर,कुरुक्षेत्र,रादौर, लाडवा,बिलासपुर,यमुनानगर,शाहाबाद मारकंडा,धोराली और अंबाला के पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संत नामदेव कमेटी मौलाना शहर के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।संत नामदेव सभा मुलाना शहर की कमेटी के मास्टर सुशील स्यान,मास्टर रूप लाल स्यान,अशोक स्यान,सतीश स्यान,परवीन स्यान,प्रेम स्यान,विशाल खैरपा, सुशील खैरपा,राम पाल स्यान,राकेश स्यान,अनुज स्यान,रमन, जीतिन नामदेव,नवनीत नामदेव,कपिल स्यान,विक्की,परमोस स्यान आदि लोगों ने तन मन धन से सहयोग देकर संत शिरोमणि नामदेव जी की मूर्ति की स्थापना की।इस अवसर पर नामदेव समाज,मुलाना के लोगों ने एक विशाल शोभायात्रा और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।


इंद्र वीर सिंह दर्जी(मैनपुरी) प्रदेश महासचिव मनोनीत
02-04-2025 WhatsApp


लखनऊ(प्रेम भैया नामदेव)|अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा ने प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश के पद पर इंद्र वीर सिंह दर्जी(मैनपुरी)को मनोनीत किया है।इंद्र वीर सिंह दर्जी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश को मनोनीत किये जाने पर अखिल भारतीय युवा दर्जी महा सभा के युवा अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


श्री नामदेव नवयुवक मंडल द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन
01-04-2025 WhatsApp


पुष्कर/अजमेर(भूपेश ठाडा)|श्री नामदेव नवयुवक मंडल पुष्कर द्वारा अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी टांक छीपा दर्जियान ट्रस्ट श्री नामदेव विट्ठल भगवान मंदिर पुष्कर के सानिध्य में दिनांक 29 मार्च 2025 को श्री नामदेव धर्मशाला पुष्कर के परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक फाग महोत्सव धूमधाम पूर्वक मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेश जी बाटू(ट्रस्ट अध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि श्री तिलोक चंद जी नेरीया(एक्सपोर्टर पुष्कर),गणेश जी डीडवानिया(मांड्यावड़ वाले,एक्सपोर्टर पुष्कर)रहे।समारोह में पुष्कर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी,ट्रस्टी व व्यवस्थापन समिति के सदस्यों के साथ ही सैकड़ों गणमान्यों व मातृशक्ति की उपस्थिति में कलाकारों द्वारा श्याम बाबा की भांति भांति के सुंदर पुष्पों से सजावट के साथ ही भव्य दर्शन तथा सुरीले भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं पुष्प व इत्र वर्षा संग होली खेली गई।ऐसे अद्भुत होली स्नेह मिलन के उत्सव में समाज के लोगों के मध्य अपनत्व की जागृति के साथ ही प्रेमभाव के व्यवहार का विस्तार संभव होना लाजिमी है।समाज के प्रति विशिष्ट योगदान प्रदान करने वालों में श्री सुरेश जी बाटू (ट्रस्ट अध्यक्ष),रामगोपाल जी बरनीया(संरक्षक),नवरतनमल जी तोलंबिया(संरक्षक),गुलाबचंदजी रूनवाल(संरक्षक),सत्यनारायण जी डाढीया(संरक्षक),रामगोपाल जी तोलंबिया(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),भूपेश जी ठाडा(सचिव),मोहनलाल जी सर्वा (कोषाध्यक्ष),तिलोक जी नेरीया(उप सचिव),जेपी टेलर साहब (अंकेक्षक),ट्रस्टी श्री नोरत जी लोदा,सुरेश जी नेरिया,विजयसिंह जी तोलंबिया,पुरुषोत्तम जी सर्वा,रामलाल जी बिड़सर,भूपेंद्र जी राणा,सत्यनारायण जी पंवार,राजेश जी झांकल,महासभा सदस्य श्री मनोज जी अपूर्वा,गणेशमल जी डीडवानिया,बसंत जी तोलंबिया,जगदीश जी रूनवाल,व्यवस्थापन समिति सचिव व महासभा संगठन मंत्री श्री श्रीगोपाल जी तारवांन,व्यवस्थापन समिति सदस्य श्री पुखराज जी ऊंटवाल बागोट,प्रमुख समाज सेवी श्री रामकिशोर जी रूनवाल,ओमप्रकाश जी बूला,नेमीचंद जी भाटी,हीरालाल जी नेरीया,कैलाश जी अपूर्वा,श्यामसुंदर जी रूनवाल,भास्कर पत्रकार श्री चंद्रप्रकाश जी डीडवानिया,नवज्योति पत्रकार राजेश जी,अनिल सर बदलता पुष्कर,पुष्कर पार्षद श्री कैलाश जी श्रेष्ठी,धर्मशाला मेनेजर ओमप्रकाश जी रूनवाल का अभिनंदन राजस्थानी साफ़ा,उपर्णा व मोमेंटो द्वारा श्री नामदेव नवयुवक मंडल पुष्कर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजनो की उपस्थिति होने के कारण सभी के नाम लिखना मुश्किल है।श्री नामदेव नवयुवक मंडल पुष्कर के नवयुवकों द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे नवाचारों हेतु प्रोत्साहन की आवश्यकता है ताकि इनके जोश को समाज के प्रति उपयोग किया जा सके।समारोह में ब्यावर,किशनगढ़,अजमेर,पीह,मेड़ता,रियाबड़ी,विजयनगर, बांदनवाड़ा आदि स्थानों से भी गणमान्य जन एवं महिलाएं पधारे।मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व आगंतुकों ने अपने उद्बोधन में नवयुवक मंडल के समाज के प्रति रचनात्मक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।ट्रस्ट/संस्था में सभी संसाधन उपलब्धि को आगंतुकों ने सराहा एवं सांय रूचिपूर्वक स्नेह भोज पश्चात परस्पर धन्यवाद,अभिवादन के साथ समापन हुआ।


श्री नामदेव मन्दिर पर धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव
31-03-2025 WhatsApp


शाहपुर/मुज्जफरनगर/उत्तरप्रदेश(प्रशांत नामदेव)|श्री नामदेव मंदिर शाहपुर के 41 वा वार्षिक उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन मंदिर प्रांगण में सजावट एवं श्री नामदेव मंदिर में भगवान श्री राधे कृष्ण नामदेव जी का भव्य श्रृंगार सुधांशु नामदेव,वाणी नामदेव द्वारा किया गया व अन्य भगवान को भी सुंदर भव्य श्रृंगार किया गया।इसके बाद विशेष अतिथियों को नामदेव समाज की महिलाओं द्वारा बारी-बारी से स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।भजन कीर्तन बहन उमा देवी जी द्वारा किया गया जिसमें राधा रानी और नामदेव जी के भजनो पर भक्त झूमते नजर आए भक्तों की भीड़ ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े।प्रसाद वितरण श्री जितेंद्र नामदेव,श्री नरेंद्र नामदेव मुजफ्फरनगर द्वारा दिया गया।द्वितीय दिवस कार्यक्रम में हवन डॉक्टर सुरेंद्र नामदेव,मोहन नामदेव(रहमतपुर),महावीर नामदेव,जयपाल नामदेव प्रमेश सैनी ने संयुक्त रूप से किया।हवन के उपरांत विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर जिसमें श्री सममूल्य,श्री बालेश सिंघल,श्री उमेश मित्तल, श्री परमेश सैनी,श्री अनुज अग्रवाल,अतुल सिंगल,पारस जैन,विक्रम सैनी,सुंदर सैनी आदि को नामदेव समाज के लोगों ने बारी-बारी से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।मंच संचालन डॉक्टर श्री अनुज अग्रवाल जी द्वारा किया गया। सम्मान समारोह के उपरांत ध्वजारोहण श्री नामदेव समाज एवं सभी सनातनी बंधुओ ने मिलकर किया सभी भक्तों ने विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया और सभी ने इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कमेटी को अच्छा आयोजन के लिए बहुत साधुवाद प्रदान किया समस्त कार्य का आयोजन मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय श्री गंगा चरण नामदेव सुपुत्र स्वर्गीय श्री खंडूमल नामदेव के सुपुत्र श्री राधेश्याम नामदेव प्रधान नामदेव समाज शाहपुर के नेतृत्व में श्री नामदेव उत्थान समिति शाहपुर द्वारा किया गया।


आसीन्द में महिलाओ ने मनाया फागोत्सव
30-03-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(मैना टेलर)|दिनांक 27.03.2025 को अखिल भारतीय दर्जी महासभा महिला भीलवाड़ा के द्वारा आसींद में महिलाओं द्वारा हर्षौल्लास से फागोत्सव मनाया गया।


नामदेव समाज की एकता के लिए सत्येंद्र मित्रा जी की बाइक यात्रा
29-03-2025 WhatsApp


मैहर/विदिशा/मध्यप्रदेश(राधिका नामदेव)|सत्येंद्र मित्रा समाज एकता का परचम लहराने मां शारदा के चरणों में देश एवं समाज एकता की अर्जी लगाने पहले पदयात्रा फिर साईकिल यात्रा और अब संत नामदेव जी के वरण पुत्र मां शारदा के भक्त श्री सत्येंद्र मित्रा जी बाइक यात्रा से 30 मार्च विदिशा से प्रस्थान लगातार कई बरसों से जा रहे हैं।सत्येंद्र भैया उन पर प्रसन्न है मां शारदा मैया आओ मिलकर इसमें एक और कड़ी जोड़ते हैं सैकड़ो समाज बंधुओ के बीच प्रस्थान की झंडी दिखाते हैं सफलता का 22 वा वर्ष रेलवे स्टेशन माता मंदिर विदिशा से 30 मार्च प्रातः 8:00 बजे प्रस्थान करेंगे।


श्‍वेता नामदेव जी बनी उतरप्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्ष
28-03-2025 WhatsApp


लखनऊ(उत्तरप्रदेश)|अखिल भारतीय महिला दर्जी महासभा ने महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्‍वेता नामदेव जी नियुक्त किया है।श्‍वेता नामदेव जी को महिला प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर अखिल भारतीय दर्जी महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव ने शुभकामनाए देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


श्री नामदेव सेवा समिति के चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न, सर्वसम्मति से महेन्द्र परमार अध्यक्ष पद पर नियुक्त
26-03-2025 WhatsApp


पिण्डवाडा/सिरोही/राजस्थान(अशोक परमार)।श्री नामदेव सेवा समिति की वार्षिक सामूहिक बैठक का आयोजन शहर के उदयपुर रोड स्थित श्री काशीबाबा मन्दिर आश्रम परिसर में किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र परमार को चुना गया।जानकारी के अनुसार नामदेव छीपा समाज की वार्षिक चुनाव कार्यक्रम के तहत पूजा-अर्चना के साथ शुरूआत की गई।बैठक में पूर्व सामाजिक गतिविधियों को लेकर सामूहिक चर्चा की गई,तत्पश्चात चुनाव कार्यक्रम की शुरूआत एवं कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए,जिसमे सर्वसम्मति से महेन्द्र परमार को अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष प्रदीप परमार को संरक्षक नियुक्त किया गया।इसके साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया गया,जिसमे संरक्षक प्रदीप परमार व उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण परमार,सचिव कमलेश परमार,सहसचिव गोरधन परमार,कोषाध्यक्ष अमृतलाल परमार,सहकोषाध्यक्ष कन्हैयालाल परमार,प्रवक्ता भूपेंद्र परमार,सूचनामंत्री भीमाराम परमार,सह सूचना मंत्री राजेश पी परमार,प्रचार मंत्री शंकरलाल बी परमार,सह प्रचार मंत्री राजेश हिराजी,संगठन मंत्री गोपालराम परमार,वरिष्ठ सलाहकार, कांतिलाल परमार एवं गणेशमल परमार एवं अन्य समाज बन्धुओं को सदस्य नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारीओ ने बैठक मे एकजुट होकर समाज एवं संस्थान के हित मे कार्य करने के साथ पद की शपथ ग्रहण की।


प्राचीन शिवालय नामदेव मन्दिर पर होगा 41 वाँ वार्षिकोत्सव
26-03-2025 WhatsApp


शाहपुर/मुज़फरनगर/उत्तरप्रदेश(प्रशांत नामदेव)|हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्राचीन शिवालय श्री नामदेव मन्दिर का 41 वाँ वार्षिकोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ समस्त सनातन धर्मप्रेमी,श्री नामदेव उत्थान समिति के तत्वावधान में मनाया जायेगा।कार्यक्रम की श्रृंखला में 27 मार्च गुरुवार को प्रातः भव्य श्रृंगार,दोपहर 2 बजे महिला संकीर्तन बहन उमा जी द्वारा, दोपहर 3 बजे आकर्षक झांकी व 28 मार्च शुक्रवार को प्रातः 8 बजे हवन,प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण,12 बजे बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है।नामदेव समाज के प्रधान राधेश्याम जी के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम होगा।


नामदेव छीपा समाज का रंगतेरस व होली मिलन समारोह कल
25-03-2025 WhatsApp


मंदसौर/मध्यप्रदेश(राजेश मेडतवाल)|श्री नामदेव छीपा समाज मंदसौर एवं रंगतेरस गोठ समिति मंदसौर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंग तेरस गोठ एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम की श्रृंखला में दिनांक 26-03-2025 बुधवार को महिलाओं का फाग महोत्सव दोपहर 2 बजे,गरबा उत्सव डीजे रात्रि 8 बजे व दिनांक 27-03-2025 गुरुवार को महिलाओं का सेवरा दोपहर 3:00 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर सत्यनारायण घाटी खानपुरा से प्रारंभ होगा वसभी समाज बंधुओ का सहभोज गोठ सांय 7 बजे से शुरु होगा।


समाज गौरव श्रीमती पंकज सर्वा को बधाई
25-03-2025 WhatsApp


नागौर(मोहित टेलर)|श्रीमती डॉक्टर पंकज सर्वा पत्नी श्री डॉक्टर अभिनव जी सर्वा निवासी रिया बड़ी नागौर,पुत्र वधू श्री मोहन लाल जी सर्वा वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर रिया बड़ी को जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर से doctorate of philosophy भौतिक विज्ञान की उपाधि (डिग्री) मिलने पर डॉक्टर श्रीमती पंकज सर्वा को सभी समाज बंधुओ, परिवार जनो ने बधाई प्रेषित की।


प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपक दर्जी(कौशांबी) मनोनीत
24-03-2025 WhatsApp


लखनऊ/उत्तरप्रदेश(प्रेम भैया नामदेव)|अखिल भारतीय दर्जी महा सभा ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपक दर्जी(कौशांबी) को मनोनीत किया है।पत्रकार,युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा उत्तर प्रदेश प्रेम भैया नामदेव ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना प्रेषित की है।


नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन का होली मिलन समारोह एवं टिफिन पार्टी कार्यक्रम संपन्न
23-03-2025 WhatsApp


इंदौर(संगीता रंजन पंवार)|नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन के तत्वाधान में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर श्रीमती पूजा रोहित गोठानिया की अध्यक्षता में दिनांक 21 मार्च 2025 शुक्रवार को शीतला सप्तमी के दिन नेहरू पार्क में दोपहर 2:00 बजे से होली मिलन समारोह एवं टिफ़िन पार्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती सुनयना गुजरानिया व श्रीमती मीना तोनगरिया द्वारा सभी महिलाओं का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फाग मनाया और नृत्य कर आनंद लिया।महिलाओं द्वारा कई प्रकार के खेल खेले गए।इसी अवसर पर श्रीमती संगीता रंजन पंवार ने 13 अप्रैल 2025 रविवार को उज्जैन में आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज के प्रथम अमृत महोत्सव के विषय में समस्त मातृशक्ति को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं श्रीमती मीरा गोठानिया,पूजा रोहित गोठानिया,रानी ब्रग,अर्चना कंजोडिया,सुनयना गुजरानिया,मीना तोनगरिया,नीता नामा,मेघा गोठरवाल,गीता गुलगांवा,रेखा ब्रग,मनोरमा आसरमा,फूल जनवासिया,अनीता जाचपूरे,मधु गुजरानिया, आरती नागर,शीतल रायथलिया,शीतल रायवाल,रतना रायवाल व वह अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।तत्पश्चात सभी महिलाओं ने एक साथ बैठकर मिलजुल कर भोजन किया।समस्त मातृशक्ति ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।कार्यक्रम के अंत में नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन की सचिव श्रीमती अर्चना कंजोडिया द्वारा समस्त मातृशक्ति का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया।


नामदेव समाज का रंग पंचमी पर होली मिलन समारोह संपन्न
23-03-2025 WhatsApp


शिवपुरी/मध्यप्रदेश(रवींद्र नामदेव)|19 मार्च को मां जानकी लवकुश पार्क में आयोजित किया गया।जिसमे सभी समाज भाई बंधुओ ने मिल कर संत नामदेव जी का पूजन किया फूल माला पहना कर गुलाल लगाया और फिर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रग पंचमी महोत्सव की शुरुआत कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर उड़ाकर समारोह को मनाया और प्रसादी बांट कर खुशियों को बढ़ाया साथ ही सामाजिक एकता को बढ़ाने में मदद करती हैं।इस कार्यक्रम को शिवपुरी की संत नामदेव महाआरती अभियान संघ द्वारा किया गया जिसमे सभी समाज भाई बंधुओ ने हिस्सा लिया और होली मिलन समारोह को सफल बनाया।जिसमे सभी वरिष्ठगणों को सम्मानित किया और नामदेव समाज को नई सोच को जानने के लिए बिचारे का मंथन किया गया।।इस समारोह मेंश्री राम प्रसाद नामदेव जी,श्री सुरेश नामदेव जी,श्री रमेश जी,श्री सुरेश कुमार जी,श्री दीनदयाल जी श्री महेंद्र जी,श्री कृष्ण कुमार जी,श्री रविन्द्र सिंह जी,श्री विजय कुमार जी,श्री विष्णू जी श्री बालेश जी,श्री पंकज जी,श्री आकाश जी,श्री मनोज जी,श्री राजीव जी,श्री उदय कुमार जी शामिल हुए।


श्री वैष्णव नामदेव छीपा समाज इंदौर द्वारा फाग महोत्सव पर अनेक कार्यक्रम आज और कल
21-03-2025 WhatsApp


इंदौर(संजय बिरोलिया)|हर साल की भाँति इस साल भी श्री वैष्णव नामदेव छीपा समाज इंदौर द्वारा रंगो के त्योहार होली के पावन पर्व पर फाग महोत्सव एवम् भजन संध्या का आयोजन छोटा बांगडदा रोड स्थित श्री विट्ठल नामदेव मन्दिर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम की श्रृंखला में 22 मार्च शनिवार को श्री नामदेव चालीसा,श्री सुंदरकांड पाठ सायं 6 बजे से,23 मार्च रविवार को प्रभु श्रृंगार दर्शन,भजन कीर्तन,महाआरती एवम् भोजन प्रसादी आदि दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।


ग्वालियर में नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर द्वारा रंगपंचमी महोत्सव को बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया
21-03-2025 WhatsApp


ग्वालियर/मध्यप्रदेश(पवन नामदेव)|दिनांक 19 मार्च 2025 दिन बुधवार को नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर चंबल संभाग द्वारा नामदेव समाज का होली मिलन समारोह एवं रंगपंचमी समारोह वर्ष-2025 रंगोंत्सव को बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम राधाकृष्ण नामदेव मंदिर पर भगवान श्री राधाकृष्ण एवं मंदिंर की सभी प्रतिमाओं पर एवं संत नामदेव के चित्र पर रगं गुलाल लगाकर प्रसादी भोग लगाया और पुष्पमाला अर्पित कर पूजा-अर्चना की।इस अवसर पर नामदेव समाज ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्र लक्ष्मन तलैया,ट्रांसपोर्ट नगर,बहोडापुर,पुरानी छावनी,लश्कर गोरखी नाका,गोल पहाडिया,बायपास,दीनदयाल नगर,पिंटोपार्क,गोले का मंदिर,किलागेट ग्वालियर, कालपी ब्रिज कालोनी, मुरार,कुम्हरपुरा ठाठीपुर आदि जगहों के अलावा बिल्हैटी,पटारा,बामोर,मुरैना, भिंड,मालनपुर,दतिया,झांसी,सहित अधिकांश समाजसेवियों एवं समितियों ने उपस्थिति दर्ज कराई एवं समाज की अनेकानेक महिलाओं ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया और एवं एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर उत्सव का आंनद लिया।इस अवसर पर आयोजन में विशेषकर समाजसेवियों ने बैठक ली और नवनिर्मित सामुदायिक भवन को तैयारियां को लेकर बाउंड्री एवं बाकी के निर्माण कार्य हेतू अनेक समाजसेवी ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया एवं निर्माण कार्य के लिये 2 लाख तक सहयोग राशि एवं निर्माण सामग्री को एकत्र कर सर्वसम्मति से स्वीकृत किया एवं कई समाज विकास कार्यों का उल्लेख कर समाज कि सर्वसम्मति से ग्वालियर के दिलीप सिंह नामदेव (पावई वाले)को नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया इस अवसर पर समाज के समस्त समाजसेवियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिलीप जी नामदेव को पुष्प माला पहनाकर सामुहिक रुप से शुभकामनाएं दी एवं रंग गुलाल उड़ाकर रंगोंत्सव कार्यक्रम कों ब्रज-धाम होली का माहौल बनाया।समाज कि महिला मंडल समाजसेवियों ने भी फाग गीतों से सजाकर आयोजन को रगंमय बनाया एवं रंग बरसाकर रंग उत्सव कि बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम समापन कर सभी उपस्थित समाजसेवियों ने सहभोज-कार्यक्रम में भोजन प्रसादी प्राप्त कर आंनद लिया।


केन्या देश में भी नामदेव समाज के श्री विकास नामदेव द्वारा मनाया गया होली पर्व
21-03-2025 WhatsApp


केन्या(आकाश वैद्य नामदेव)|केन्या में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ केन्या द्वारा होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस रंगारंग समारोह में लगभग 1200 लोगों ने भाग लिया।मिठाइयों और स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच रंगों की बौछार ने माहौल को अत्यंत उल्लासपूर्ण और आनंदमय बना दिया।गौरतलब है कि केन्या में मध्यप्रदेश के लगभग 200 निवासी बसे हुए हैं।भारतीय मूल के विकास नामदेव इस एसोसिएशन के सचिव हैं और साथ ही एक प्रतिष्ठित प्रिंटिंग कंपनी के निदेशक भी हैं।


इंदौर में नामदेव फैमिली द्वारा पारिवारिक होली उत्सव मनाया गया
20-03-2025 WhatsApp


इंदौर/मध्यप्रदेश(आकाश वैद्य नामदेव)|इंदौर में नामदेव फैमिली का पारिवारिक होली उत्सव,मिलन समारोह एवं दाल बाटी सहभोज का आयोजन सामाजिक पारिवारिक जनों के साथ फार्म हाउस पर रखा गया जिसमें परिवार भाव के साथ सभी ने होली उत्सव का आनंद लिया एवं सहभोज के साथ अद्भुत,अनुभूति का सुखद अहसास किया।इस अवसर पर नामदेव समाज इंदौर के आधार स्तंभ डॉ.श्री गजानन-श्रीमती वीणा नामदेव,श्री नरेंद्र लाट साब,श्री किशनलाल जी(अध्यक्ष),श्री राजेंद्र-श्रीमती सपना (हिंडोरिया),श्री अनिल जी नामदेव(गढाकोटा),श्री रविशंकर-श्रीमती संगीता जी,श्री धनराज जी-श्रीमती ममता,श्री सनी-श्रीमती रचना(IIT),श्री प्रकाश-श्रीमती पूजा,श्री कमलेश-श्रीमती अंजली,श्री अजय-श्रीमती पूजा,सभी परिवार सहित उपस्थित रहे।


श्रीमती आशा जी डिडवानिया जिला भीलवाड़ा महिला मुख्य संरक्षक मनोनित
20-03-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुशंसा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा,ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए,श्रीमती आशा डिडवानिया पत्नी श्री सुनील जी डिडवानिया निवासी भीलवाड़ा,को जिला भीलवाड़ा की महिला मुख्य संरक्षक मनोनित किया हैं।


नामदेव छीपा समाज के परिचय सम्मेलन एवं अमृत महोत्सव में मातृशक्ति की अहम् भागीदारी,महिलाओ को आमंत्रित
20-03-2025 WhatsApp


इंदौर(आशीष नामदेव)|नामदेव छीपा युवा संगठन(परिषद)मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को उज्जैन में आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज के प्रथम अमृत महोत्सव के आमंत्रण के लिए नामदेव छीपा युवा संगठन(परिषद)मध्यप्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी धर्मेंद्र जी उज्जैनिया ने इंदौर में महिलाओं को आमंत्रित किया।इस अवसर पर श्रीमती लीला ढवटिया,पंकज जी पीलिया,रंजना जी जाजपुरे,प्रियंका जी नामदेव,संध्या जी आर्य,भावना जी उज्जैनिया,बबीता जी नामदेव,रजनी जी अशर्मा,पिंकी जी तोनगरे,ज्योति जी ढवटिया,रेखा जी ब्रग,अदिति जी नामदेव,सुनीता जी जाजपुरे,किरण जी नामदेव‌ व अन्य महिलाओं से प्रदेश उपाध्यक्ष रानी जी उज्जैनिया से आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि अपने-अपने कुटुंब और रिश्तेदारों को आयोजन के बारे में बताएंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवक युवतियों को परिचय सम्मेलन उज्जैन में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगे।युवा संगठन(परिषद)के प्रदेश अध्यक्ष सचिन जी नामदेव ने धन्यवाद देते हुए फोन पर बताया कि 13 अप्रैल 2025 को उज्जैन में आयोजित होने वाले समाज के प्रथम अमृत महोत्सव और परिचय सम्मेलन में मातृशक्ति की विशेष भागीदारी है।आयोजन स्थल पर रखी गई बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों में भी इंदौर से प्रतिभावान बालक बालिकाओं को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें।कार्यक्रम अन्नपूर्णा पैलेस गढ़कालिका माता मंदिर के सामने उज्जैन पर होगा।


श्री नामदेव छीपा सेवा संस्थान का होली मिलन फागोत्सव कार्यक्रम संपन्न
19-03-2025 WhatsApp


बिजयनगर/ब्यावर/राजस्थान(दीपक नागर)|श्री नामदेव छीपा सेवा संस्थान के तत्वावधान में होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव का कार्यक्रम रविवार दिनांक 16 मार्च 2025 को आयोजित हुआ।कार्यक्रम की श्रृंखला में अल्पाहार,मंचाशीन सम्मानित सदस्यों का स्वागत,श्री नामदेव जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन,वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान,प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं पारितोषिक वितरण,वर्तमान कार्यकारिणी का प्रतिवेदन एवं सम्मान,संवैधानिक प्रणाली से नवीन कार्यकारिणी का गठन,नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण एवं स्वागत,पदाधिकारीयों द्वारा उद्बोधन,सामूहिक फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन,सामुहिक भोजन प्रसाद आदि का आयोजन हुआ।


संत नामदेव मंदिर इंदौर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ(सप्तम वर्ष) एवं फाग महोत्सव 12 मार्च को हुआ धूमधाम से संपन्न
18-03-2025 WhatsApp


इंदौर(आकाश वैद्य नामदेव)|संत नामदेव मंदिर वर्षगांठ एवं फाग महोत्सव का आयोजन श्री नामदेव एकता विकास मंडल इंदौर द्वारा संत नामदेव मंदिर गांधी पैलेस पर आयोजित हुआ। जहां नामदेव समाज के सामाजिक स्नेहीजनों ने पारस्परिक स्नेह की अक्षय परंपरा को आत्मसात करते हुए हमारे विट्ठल भक्त संत नामदेव जी महाराज के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव एवं फाग उत्सव को आनंद के साथ मनाया और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम की पूर्व संध्या से कर्मठ साथियों ने मंदिर को विशेष रूप से सजाया एवं प्रातः काल प्रभु का स्नान अभिषेक,पूजन अर्चन एवं विशेष आरती की गई एवं भगवान का विशेष श्रृंगार साफे के साथ किया गया आरती पश्चात प्रभु को महाभोग प्रसादी अर्पित की गई। पूजन अर्चन के पश्चात मंचीय आयोजन में दीप प्रज्वलन के साथ हुई एवं मंदिर के पुजारी श्री रोहित जी शास्त्री,राजेश जी शास्त्री एवं लखन जी बाबा(नामदेव)का स्वागत सम्मान किया गया साथ फाग उत्सव राधा कृष्णा जी के स्वागत आगमन से प्रारंभ हुआ जिसमें नामदेव समाज की ज्योति नामदेव,पूजा नामदेव ने राधा कृष्ण के रूप को धारण किया,फूल एवं गुलाल के साथ फाग उत्सव,अतिथियों का मंच उद्बोधन संपन्न हुआ एवं फाग उत्सव के पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसाद गृहण किया।कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप भाजपा नगर उपाध्यक्ष श्री अशोक जी चौहान चांदु नेता,मंडल अध्यक्ष श्री सतीश जी बैरागी,वार्ड 01 पार्षद श्री महेश जी चौधरी,भूमिदाता श्री बद्री चौहान जी,श्री राजा जी ठाकुर(विशेष कृपा पात्र शिष्य दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा जी एवं सहयोगी कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी)मातृ शक्ति परिषद प्रांतीय अध्यक्षा डॉ. प्रियंका सोलंकी,मंत्री कीर्ति दीदी,महानगर मंत्री शुभम वर्मा जी, अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल से प्रेम जी पांचाल,जितेन जी बजरंगी संस्था छवि से श्री आशीष जी सोनी, सोनू जी जायसवाल उपस्थित रहे।नामदेव समाज से अतिथि स्वरूप श्री मुकेश सिंह जी नामदेव(आशीर्वाद ग्रुप एवं प्रदेश उपाध्यक्ष),श्री सुभाष जी वर्मा(जिला अध्यक्ष),श्री रमेश राठिया जी,श्री नामदेव छिपा राज. मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री सुशील भाटी जी,मनोज जी चौहान,सुनील जी नामदेव,समग्र नामदेव परिषद् के अध्यक्ष श्री त्रिलोक जी नाईवाल की गरिमामय उपस्थिति रही।सफल आयोजन एवं सभी सहयोगी जनों का अध्यक्ष श्री किशन लाल जी नामदेव ने आभार व्यक्त किया मंदिर समिति की ओर से श्री नरेंद्र लाट साहब द्वारा सभी को इस उत्सव की बधाई प्रेषित की गई साथ ही कोष प्रबंधन श्री बलराम जी द्वारा नियंत्रित किया गया।मंच संचालन इंजी.आकाश वैद्य नामदेव द्वारा किया गया।


नामदेव क्षत्रिय समाज का होली मिलन व रंग पंचमी महोत्सव बुधवार को
17-03-2025 WhatsApp


ग्वालियर/मध्यप्रदेश(पवन नामदेव)|हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के रंगबिरंगे पंचदिवसीय पर्व रंगपचंमी व होली मिलन समारोह महोत्सव 19 मार्च बुधवार को लश्कर स्थित राधाकृष्ण नामदेव मन्दिर पर नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर चंबल संभाग द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।


स्व.प्रभु दयाल नामदेव जी को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
17-03-2025 WhatsApp


ललितपुर(उत्तरप्रदेश)|अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के पिताजी स्व.प्रभु दयाल नामदेव जी को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और अन राय की होली पर टीका लगा कर शुभकामनाए दी।पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं समाजसेवी नामदेव समाज अध्यक्ष जिला अध्यक्ष नामदेव समाज के जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सहित सभी सम्मानित कांग्रेस जन समाज बंधु पत्रकार गण उपस्थित रहे।


अखिल भारतीय संत नामदेव क्षत्रिय एकसंघ ने मनाया महिला दिवस
16-03-2025 WhatsApp


शेगाँव/बुलढाणा/पुणे/महाराष्ट्र(खेमराज नामा)|महाराष्ट्र जागतिक महिला दिन के शुभ अवसर शिंपी समाज का(समस्त शिंपी समाज पोट जाती)अखिल भारतीय संत नामदेव क्षत्रिय एकसंघ द्वारा महाराष्ट्र राज्य महिला मंडल के नेतृत्व में पहली बार राज्यस्तरीय महिला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शेगांव में मनाया गया।यह कार्यक्रम अग्रसेन भवन में 9 मार्च,रविवार को संपन्न हुआ,जिसमें शिंपी समाज की विभिन्न उपजातियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया।इस आयोजन ने समाज की एकता और महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ,जिसे एकसंघ की महिला प्रदेश प्रमुख अध्यक्ष सौ.रेखाताई मुळतकर,संस्थापक अध्यक्ष श्री महेशजी ढवळे,सचिव श्री.रुपेशजी खांडके,संत नामदेव महाराज के १६ वंशज सौ.किशोरीताई नामदास,सौ अनुप्रिता ताई वाकरे,सौ अरुणाताई शोभणे श्री रविंद्रजी शोभणे,श्री.प्रमोदजी मुळतकर और श्री नानासाहेब पाथरकर के हाथों किया गया।इस अवसर पर संत गजानन महाराज और संत नामदेव महाराज की पूजा-अर्चना भी की गई।इस ऐतिहासिक आयोजन में अखिल भारतीय संत नामदेव क्षत्रिय एकसंघ के संस्थापक श्री महेशजी ढवळे,महिला व बाल कल्याण अधिकारी सौ.सारिकाताई मेतकर,शेगांव की सौ.अपर्णा संजय कुटे और सौ.सुषमा लक्ष्मण गोरले जैसी कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं।कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शिंपी समाज की विभिन्न उपजातियों को एक मंच पर लाकर समाज में एकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण महिला मंडल की अध्यक्ष सौ. रेखाताई मुळतकर ने दिया,जिसमें उन्होंने समाज के संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की सभी महिलाओं को एकजुट होकर संगठन की रीढ़ बनना चाहिए ताकि समाज को मजबूती मिले। संस्थापक अध्यक्ष श्री महेशजी ढवळे ने अपने संबोधन में इस आयोजन को समाज की एकजुटता का प्रतीक बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी एक उपजाति तक सीमित न रहते हुए,पूरे शिंपी समाज को एकजुट करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।इस आयोजन की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह थी कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही 40 महिलाओं को"माता गोणाई नारी सम्मान पुरस्कार"से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार उन महिलाओं को प्रदान किया गया,जिन्होंने सामाजिक,राजनीतिक,सांस्कृतिक,कला,खेल, चिकित्सा,शिक्षा,महिला मंडल,भजन मंडल,बचत गट(सेल्फ-हेल्प ग्रुप)जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संत नामदेव महाराज के 16वें वंशज आईसाहेब किशोरीताई नामदास ने इस पुरस्कार समारोह को समाज के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया और आयोजकों की सराहना की। आयोजन की सफलता और महिला मंडल की भूमिका कार्यक्रम के आयोजन में सौ.रेखाताई मुळतकर,डॉ.प्रज्ञाताई तल्हार,सौ.बबीता माळवदकर,सौ.संध्याताई बागुल और उनकी पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।डॉ.रवींद्र शोभणे और सौ.शोभणे ने महिला मंडल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज की महिलाओं को उनके प्रतिभा प्रदर्शन का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।कार्यक्रम के सफल संचालन में सौ.स्वप्नाताई धिरडे(अमरावती)और सौ.सरिता पवार ने सूत्रसंचालन किया।वहीं आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौ.रेखाताई मुळतकर के परिवार के सदस्यों,उनके पुत्र जतीन प्रमोद मुळतकर और कन्या नमिता नितीन पिहुलकर ने संभाली।सौ.दिपाली मुळतकर,सोनाली मुळतकर,सौ.सुविधा भक्त,सौ.अर्चना देवगिरकर,सौ.शालिनी जोध कार्यक्रम के लिये इनका भी सहयोग मिला।


श्रीमती ममता जी टांक जिला जयपुर की कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित
16-03-2025 WhatsApp


जयपुर(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर मैं दिव्या टांक महिला जिलाध्यक्ष जयपुर ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए,श्रीमती ममता जी टांक पत्नी श्री सुनील कुमार टांक(नथैया)निवासी जयपुर को जिला जयपुर की कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया है।जयपुर जिला अध्यक्ष के अनुपस्थित होने की स्थिति में श्रीमती ममता जी टांक नव कार्यकारी अध्यक्ष महिला जिला जयपुर,जयपुर जिले का समस्त कार्यभार संभालेंगी।


नामदेव समाज ने खेली फूलों की होली,,,,नामदेव समाज का होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न
15-03-2025 WhatsApp


मुजफ्फरनगर/उत्तरप्रदेश(अजय नामदेव)| दिनांक 12.03.2025 को नामदेव समाज ने फूलों की होली खेलकर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजन हुआ।श्री नामदेव जनसेवा मंच के बैनर तले बड़े भव्य रूप,उमंगों के साथ दर्पण बैंकेट हाॅल,लक्ष्मण विहार में मनाया गया।कार्यक्रम संचालन योगेश वर्मा,श्वेता नामदेव द्वारा किया गया। शुभारंभ श्वेता,गुनगुन,कोमल द्वारा गणेश वंदना गायन के साथ किया गया।होली मिलन में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही।महिलाओं एवं बच्चों ने सुन्दर गायन,नृत्य आदि की प्रस्तुति दी।इसका आनंद सभी पुरुष एवं महिलाओं ने उठाया। छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।होली पर्व हिन्दूओं का विशेष महत्वपूर्ण पर्व है।इस पर सभी आपसी भेदभाव मिटाकर आपस में अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हैं एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं।नामदेव समाज के कार्यक्रम में भक्तिमय गीतों के माध्यम से राधा-कृष्ण के मधुर भजनों पर सभी ने नृत्य एवं फूलों की होली का सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।हास्य खेलों का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम उपरांत स्वादिष्ट चाट एवं भोजन का आनंद लिया।होली मिलन में मन्नूलाल नामदेव, अजय कुमार,मनोज वर्मा,संजय कुमार बिट्टू,गोपाल सिंहवाल,प्रदीप कुमार,प्रमोद चाट वाले,महेन्द्र कुमार,विजेन्द्र कुमार,देवव्रत नामा,संदीप नामदेव,विजय कुमार टोनी,दीपक कुमार बाॅबी,दिनेश चरथावल,सुशील कुमार अंश,संदीप गिरधरवाल,श्यामलाल गिरधरवाल,घनश्याम बेदी,डॉ सुरेन्द्र,सुखबीर सिंह,रक्षित नामदेव,सुरेन्द्र नामा,राकेश कुमार,देवेन्द्र कुमार,विनय कुमार,अभिषेक,सुधीर,सुभाषचंद्र,अमित गोयल,अजय अग्रवाल,अन्जू नामदेव,वर्षा,दीपाली,सीमा,मन्जू नामदेव, डौली,माहीं,संगीता,पवित्रा देवी,लक्सर से डॉ राजेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार आदि सम्मिलित रहे।


होली विशेष
14-03-2025 WhatsApp



















































माया देवी गोठवाल जिला महिला संगठन मंत्री मनोनित
11-03-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा,ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए,श्रीमती माया देवी गोठवाल पत्नी श्री सतनारायण जी गोठवाल निवासी भीलवाड़ा,को जिला भीलवाड़ा की महिला संगठन मंत्री मनोनित किया हैं।


जिला संरक्षक पद पर मनोनीत
11-03-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए श्रीमती सीता देवी पत्नी श्री सत्यप्रकाश जी सर्वा और श्रीमती कांता देवी सर्वा पत्नी स्वर्गीय श्री रामदयाल जी सर्वा निवासी भीलवाड़ा,को जिला भीलवाड़ा की महिला संरक्षक मनोनित किया हैं।


श्री नामदेव जन सेवा समिति मुजफ्फरनगर का फाल्गुन उत्सव कल
10-03-2025 WhatsApp


मुजफ्फरनगर/उत्तरप्रदेश(अजय नामदेव)|श्री नामदेव जन सेवा समिति मुजफ्फरनगर का फाल्गुन उत्सव दिनांक 11.03.2025,सायं 06:00 बजे दर्पण बैंकेट हाॅल,लक्ष्मण विहार,जानसठ रोड़,मुजफ्फरनगर पर मनाया जायेगा।श्री नामदेव जन सेवा समिति,मुजफ्फरनगर द्वारा गत वर्षों की भांति फाल्गुन उत्सव मनाया जा रहा है।जिसमें सभी बच्चों/युवाओं ओर अन्यों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन,नृत्य आदि कला का प्रदर्शन किया जाएगा।इस रंगारंग कार्यक्रम में हास्य खेल भी होंगे और चंदन टीके के साथ फूलों की होली भी खेलीं जाएंगी।सेल्फी प्वाइंट के साथ रासलीला विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी।


श्री नामदेव युवा समिति शामली का फागुन उत्सव कल
09-03-2025 WhatsApp


शामली/उत्तरप्रदेश(कैलाशचंद गोत्रा)|श्री नामदेव युवा समिति शामली के तत्वावधान में फागुन महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री नामदेव मन्दिर प्रांगण में श्री हरीनाम संकीर्तन का आयोजन कल 10 मार्च सोमवार को 7 बजे किया जा रहा है। कार्यक्रम का आकर्षण मनमोहक झाकिया रहेगी।


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
09-03-2025 WhatsApp


ललितपुर(उत्तरप्रदेश)|पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व सांसद श्री बृजलाल खबरी का ललितपुर दौरा हुआ और प्रेम भैया नामदेव पत्रकार व प्रदेश महासचिव कांग्रेस एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा के विगत दोनों पिताजी का स्वर्गवास हो गया था उनके निवास गोविंद नगर पहुंचे और स्वर्गीय श्री प्रभु दयाल नामदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील जैन खजुरिया के यहां पर पत्रकारों ने प्रेस वार्ता की उपस्थित प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग कुलदीप यादव वर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश रजक,प्रदेश सचिव बलवंत राजपूत,बहादुर सिंह अहिरवार पीएससी एडवोकेट पूर्व प्रदेश सचिव ओवेश खान,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोंटी शुक्ला,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकित यादव,जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामभरोंसे कुशवाहा,रामवतार राजपूत सत्येंद्र नामदेव,महेंद्र पनारी संदीप धौलपुरिया,कमल नामदेव,नरेंद्र नामदेव,नामदेव चंदे नामदेव और समाज के लोग व पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


महिला दिवस विशेष,,,,,, नारी के रूप
08-03-2025 WhatsApp






महिला दिवस विशेष,,सुप्रिया छीपा,,शख्शियत समाज की
07-03-2025 WhatsApp


जय श्री विट्ठल जय श्री नामदेव। श्रीमती सुप्रिया जी छीपा पत्नी श्री रत्न सिंह काकरवाल (सहायक प्रबंधक विक्रय एडविन बायोटेक)निवासी जयपुर पुत्री स्वर्गीय श्री स्व.कैलाश चंद दोसाया(भीलवाड़ा) एवं श्रीमती नीरू बाला (सरावगी अजमेर) जो कि वर्तमान में सहायक टेलीफोन मॉनिटर के रूप में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जिला जयपुर में कार्यरत है तथा वर्ष 2014 में जो भारतीय स्काउट गाइड में राज्यपाल अवार्ड से व राजस्थान रोडवेज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला कलेक्टर व प्रबंधक निदेशक द्वारा सम्मानित हैं तथा हॉकी में जिनकी टीम राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता व रजत पदक प्राप्तकर्ता रही हैं एवं जो भारतीय मजदूर संघ में सक्रिय हैं।श्री नामदेव क्षत्रिय समाज सीकर व श्री नामदेव राजसेवक समूह NSG द्वारा दिनांक 25.12.24 बुधवार को श्री खाटूश्याम जी मे आयोजित श्री नामदेव राजसेवक सम्मान समारोह की साक्षात् शक्ति स्वरूपा देवी रही हैं।इन्होंने कार्यक्रम के सूत्रपात व संयोजन के साथ ही कार्यक्रम का आलेख रच मंच संचालन भी किया है।कार्यक्रम के सम्पूर्ण आयोजन में इनकी रीढ़ स्तंभ की भूमिका रही हैं।इन्होंने अपनी बहिन श्रीमती भानुप्रिया को भी समाज सेवा हेतु प्रेरित किया जिसका परिणाम यह रहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान इनकी बहिन श्रीमती भानुप्रिया ने सह मंच संचालिका के रूप मे कार्य कर कर्णप्रिय श्लोक व कविताएँ निरंतर प्रस्तुत की।इनके बिना कार्यक्रम असंभव था।श्रीमती सुप्रिया जी श्री नामदेव राजसेवक समूह NSG के महासचिव भी हैं।


श्रीमती कल्पना टेलर जिला महासचिव मनोनीत
06-03-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए,श्रीमती कल्पना टेलर पत्नी श्री सुनील कुमार टेलर निवासी भीलवाड़ा को जिला भीलवाड़ा की महिला सचिव मनोनित किया हैं।


श्रीमति कौशल्या भाटिया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत
05-03-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए श्रीमती कौशल्या भाटिया(सेवानिवृत व्याख्याता)पत्नी श्री गोविंद कुमार भाटिया निवासी भीलवाड़ा को जिला भीलवाड़ा की महिला उपाध्यक्ष मनोनित किया हैं।


श्री नामदेव छीपा समाज का महिला अधिवेशन शनिवार को
04-03-2025 WhatsApp


बारा/राजस्थान(धर्मेंद्र नामा)|राजस्थान प्रांतीय श्री नामदेव छीपा समाज महिला महासभा समिति सांगानेर जयपुर के तत्वावधान में महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिवेशन 8 मार्च 2025 शनिवार को प्रातः 11:00 बजे शुभम गार्डन झालावाड़ रोड बारां राजस्थान पर आयोजित किया जा रहा है। श्री नामदेव समाज की सभी प्रबुद्ध एवं चिंतनशील महिला माता बहनों को श्री नामदेव महिला समाज उत्थान के लिए और महिला सशक्तिकरण,सुदृढ़ीकरण एवं आर्थिक सबलीकरण समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अपने विचार व्यक्त करने का समय आ गया है जिससे नारी उत्थान में समाज को एक दिशा मिले।


नामदेव छीपा समाज की गौरव नीमच की निवासी दिव्यानी गंगवाल का भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन
01-03-2025 WhatsApp


नीमच/मध्यप्रदेश(अविनाश जाजपुरा)|नामदेव छीपा समाज की गौरव नीमच की निवासी दिव्यानी पिता सुरेश जी गंगवाल का भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन हुआ।अब वह देश का प्रतिनिधित्व करेगी।आपको बता दे की दिव्यानी की बड़ी बहन आँचल गंगवाल नेवी फोर्स में पायलट है।दिव्यानी को 23 से 26 फरवरी 2025 के लिए तीसरे दक्षिण एशियाई बास्केट बॉल एसोशिएशन महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर खेलने के लिए नई दिल्ली में चुना गया।घरेलू टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लिए खेल चुकी हैं।


नामदेव समाज के आर्यन परमार ने दो सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया
27-02-2025 WhatsApp


नई दिल्ली/अहमदाबाद(दिनेश परमार)|नामदेव समाज के आर्यन परमार ने देहली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में सायन्स के दो सेमेस्टर का रिज़ल्ट में प्रथम स्थान पर रहा है।आर्यन को भारत सरकार के शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट मिला है।आर्यन को IIM से मेनेजमेंट में पोस्ट ग्रैजुएशन और (UPSC ) IAS करने की ख्वाहिश है।आर्यन नें CBSC से SSC में 99.5 % और HSC(12) सायन्स में 97 % प्राप्त किया था।


नामदेव समाज के REET परीक्षार्थियों के लिए सुविधा
26-02-2025 WhatsApp


सीकर/राजस्थान(मनोहर टेलर)|आगामी 27 व 28 फरवरी 2025 को होने वाली REET परीक्षा में दूरदराज से आने वाले समाज के परीक्षार्थियों के लिए रहने व सेंटर तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शन की व्यवस्था सन्त श्री नामदेव भवन,महामंदिर रोड,सीकर में की जा रही है।श्री नामदेव क्षत्रिय सभा सीकर के अध्यक्ष सुरेश लुहारिया ने सभी समाज के परिक्षार्थियो से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का निवेदन किया है।


महाशिवरात्रि विशेष
26-02-2025 WhatsApp



यश अबेकस के शिक्षक राजस्थान(कोटा) में शिक्षा महर्षि,शिक्षा ऋषि पुरस्कार से सम्मानित
25-02-2025 WhatsApp


कोटा/कोल्हापुर|राजस्थान कोटा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगी अबेकस के 16 विद्यार्थियों की सफलता में मार्गदर्शन करने वाले सर जो पिछले पन्द्रह वर्षों से शिक्षा सेवा में कार्यरत यश अबेकस के शिक्षक को राजस्थान (कोटा) में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।श्रीमती दीपाली सुनील बोंगले मैडम को(शिक्षा महर्षि),शोभा वसंत बोंगले मैडम को(शिक्षा ऋषि),श्री सुनील वसंत बोंगले सर को(शिक्षा ऋषि),यश सुनील बोंगले सर को(शिक्षा ऋषि),वल्लभ प्रकाश बोंगले सर को (शिक्षा ऋषि) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


उठावना संदेश
24-02-2025 WhatsApp


इंदौर(संजय बिलोरिया)|स्व.सिंघाराम जी नामदेव की धर्मपत्नी एवं बाबूलालजी,स्व.लक्ष्मीनारायणजी,स्व.नंदकिशोर जी की भाभी एवं स्व.राजेंद्रजी भाई कमल नामदेव की पूज्य माताजी व चंदन,राहुल,चेतन,विपुल की दादीजी लक्ष्मीबाई नामदेव(सोनकच्छ वाले)का स्वर्गवास दिनांक 23-02-2025 रविवार को हो गया है,जिनका उठावना दिनांक 25 फरवरी 2025 मंगलवार को शाम 5:00 बजे निज निवास श्री निकेतन रिंगनोदिया चौराहा उज्जैन रोड,इंदौर पर रखा गया है।शोकाकुल कमल किशोर नामदेव एवं जेठानिया परिवार,इंदौर


खंडहर की आत्मा
23-02-2025 WhatsApp



शोक संदेश
21-02-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(शिव प्रकाश छीपा)|अत्यंत दुख के साथ सुचित करना पड़ रहा हैं कि किशन जी मिलकरा की पुत्र वधु,नंदकिशोर जी,महेंद्र जी के छोटे भाई की पत्नी,शिवाय की माताश्री तथा विष्णु प्रकाश जी की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहा मिलकरा का आकस्मिक निधन दिनांक 21/2/2025 को शाम 5 बजे हो गया हैं।उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 22/2/2025 को प्रातः 9 बजे निवास स्थान सरदार नगर से मोक्ष धाम तक रवाना होगी। शोकाकुल समस्त मिलकरा परिवार सरदार नगर तहसील बनेडा जिला भीलवाड़ा|


निज भाषा हिंदी
21-02-2025 WhatsApp



शोक संदेश
21-02-2025 WhatsApp


इंदौर(संजय बिलोरिया)|अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है स्व.श्री विट्ठलदास जी बघेरवाल के सुपुत्र मुकेश,नरेश,स्व. श्री संतोष के बड़े भाई एवं (मनोहर बंदीवाल,विजय बंदीवाल,सुन्दर बंदीवाल के जीजाजी)हर्ष के पूज्य पिताजी श्री महेश जी बघेरवाल का स्वर्गवास आज दिनांक 21-02-2025 को हो गया है।जिनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे निज निवास- 381-A पंचवटी कालोनी,देवास नाका से सयाजी मुक्तिधाम जावेगी।





शोक समाचार
20-02-2025 WhatsApp


इंदौर(संजय बिलोरिया)|दुःख के साथ सुचित किया जाता है स्व.श्री गणेशलाल जी बड़ोदिया इनके सुपुत्र एवं राम जी व श्याम जी के पूज्य पिताजी,रक्षित,सागर,दर्शन,समर्थ के दादाजी श्री माणिकलाल जी बड़ोदिया का दिनांक 19/ 02/2025 बुधवार को स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20/02/2025 गुरूवार दोपहर 2 बजे निज निवास नंदबाग कॉलोनी सेक्टर–D 17No.गली रणजीत धाम के सामने से कुम्हार खाड़ी मुक्तिधाम जाएगी।


श्री नामदेव युवा संगठन पुणे के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी महोत्सव
19-02-2025 WhatsApp


पुणे/महाराष्ट्र(अशोक परमार)|श्री नामदेव युवा संगठन पुणे के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी महोत्सव कार्यक्रम पुणे श्री दसा श्रीमाली धर्मशाला गुरुवार पेठ फूलवाला चौक में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री गणेश,मां सरस्वती,विट्ठल भगवान एवं संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान के पुष्प हार महा आरती बाल भोग प्रसाद एवं हल्दी कुमकुम तस्वीर स्थापना के चढ़ावे की बोली के लाभ लेने वाले भाग्यशालियों द्वारा लिया गया।नामदेव युवा संगठन पुणे के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पुणे समाज द्वारा संत नामदेव जी की प्रतिमा रथ में विराजित विठल,विठल, विठला,... के उद्घोष द्वारा वरघोड़ा निकाला गया जिसमें पुणे एवं पुणे के बाहर के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी समाज बंधुओ के लिए संगठन द्वारा महाप्रसादी की व्यवस्था की गई जिसमें सभी समाज बंधुओ ने शांतिपूर्ण भोजन ग्रहण किया एवं भोजन झूठा ना छोड़ने का संदेश भी दिया।बसंत पंचमी कार्यक्रम के आयोजन में महाप्रसादी के लाभार्थी,हॉल का चढ़ावा एवं रथ,भजन संध्या,हार फूल,महाआरती,पारितोषिक वितरण,डेकोरेशन,सम्मान सत्कार,फोटोग्राफी,हल्दी कुमकुम,जाजम ढालने,गुलाल, पालकी में चाय नाश्ता,बैंड ढोल की व्यवस्था,बाल भोग,तस्वीर स्थापना,चाय नाश्ता,जल पानी, समर ढोलने,साफा,फ्लेक्स बोर्ड, तिलक के लाभार्थी,सोमेरा, व्यवस्था के लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों भामाशाहों का फूल माला एवं साफा पहना के सम्मान किया गया।संगठन द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और इन सम्मान को पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर दिखी खुशी की झलक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों का सम्मान सत्कार किया गया।बसंत पंचमी महोत्सव में बाहर से आए मेहमानों का हार फूल पहनकर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया एवं संगठन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि में पुणे कस्बा पेट के बीजेपी से आमदार हेमंत भाऊ रासने भी बसंत पंचमी महोत्सव में उपस्थित रहे।जिन्होंने समाज बंधुओ को संबोधित किया एवं सभी समाज बंधुओ का उनके जितने पर आभार जताया एवं हमेशा नामदेव छीपा समाज बंधुओ साथ देने का वादा भी किया।बसंत पंचमी महोत्सव में आए सभी बच्चों को संगठन द्वारा गिफ्ट वितरण किए गए एवं भक्ति भाव से विट्ठल नामदेव जी के जयकारे के साथ महाआरती की गई जिसमें सभी समाज बंधुओ ने लाभ लिया।महोत्सव में आए सभी समाज बंधुओ द्वारा आम सभा की गई जिसमें समाज का हिसाब किताब रखा गया एवं समाज के खुद की जगह के बारे में वार्तालाप हुई जिसे जल्द ही लेने की सभी समाज बंधुओ ने इच्छा जताई।महिला मंडल द्वारा गरबा रास रखा गया जिसमें सभी महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।बसंत पंचमी कार्यक्रम में संत नामदेव जी विट्ठल भक्तों एवं नामदेव छीपा समाज के काफी संख्या में माता बहनों भाइयों एवं बच्चों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने सहयोग किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों पदाधिकारी एवं भामाशाहओ का श्री नामदेव युवा संगठन द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।इसके साथ ही नामदेव युवा संगठन पुणे के अध्यक्ष गोपाल परमार,उपाध्यक्ष जयंतीलाल चौहान,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गहलोत,सहकोषाध्यक्ष रुपाराम राठौर,सचिव अशोक कुमार परमार,सहसचिव महेंद्र कुमार परमार,प्रचार मंत्री राजेंद्र कुमार परमार,संगठन मंत्री हजारीमल राठौड़,व्यवस्था प्रमुख प्रवीण कुमार परारिया,प्रचार मंत्री रमेश कुमार परमार,प्रचार मंत्री नारायणलाल गहलोत,संरक्षक इंद्रमल चौहान,नारायण लाल परारिया,रमेश कुमार चौहान सभी कार्यकारिणी सदस्य महोत्सव में उपस्थित रहे।





श्रीमती छगनी देवी छीपा का निधन
18-02-2025 WhatsApp


जालौर/राजस्थान(किशोर कुमार)।अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे माताजी श्रीमती छगनी देवी पति स्व.रुपाजी छीपा का स्वर्गवास दिनांक 18/02/2025 मंगलवार को हुआ है तथा अंतिम संस्कार 19/02/2025 को बुधवार सुबह 11 बजे रखा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार समस्त परिहारिया परिवार -:निवास:- सुरेश कुमार s/o रुपाजी किशोर कुमार परिहारिया गाव हरजी तहसील आहोर जिला (जालोर)


मुकेश कविवर केशव सुरेश रुनवाल, जोधपुर(राज.) की कलम से
18-02-2025 WhatsApp






शोक संदेश
17-02-2025 WhatsApp

इंदौर(संजय बिलोरिया)|स्व.श्री हीरालाल जी के सुपुत्र एवं स्व श्री शिवनारायण जी एवं स्व श्री प्रेमनारायण जी के छोटे भाई,श्री राजेंद्र के बड़े भाई,सुरेश विनोद प्रवीण के बड़े पापा एवं दीपक के पूज्य पिताजी श्री कैलाश जी जनवसिया का दिनांक 17/02/2025 देवलोकगमन हो गया है|जिनका उठावना दिनांक 18/02/2025 मंगलवार को शाम 5:00 बजे निज निवास 19 मॉडर्न सिटी(एयरपोर्ट के सामने)इंदौर पर रखा गया है।








कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से मुलाकात कर समाज की समस्याओं से करवाया अवगत
16-02-2025 WhatsApp


टोंक(निरंजन टेलर/मोहित टेलर)|अखिल भारतीय दर्जी महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर ने माननीय कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात कर समाज की निम्न समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया एवं मांग की जिसमे बताया गया कि राजस्थान में नामदेव सिलाई कला बोर्ड बनवाया जाए;हर जिला मुख्यालय पे समाज के छात्रावास के लिए भूमि आवंटित की जावे जिससे समाज के बच्चे निशुल्क रह सके;समाज की गरीब परिवारों को बीपीएल में जोड़ा जाए;समाज के गरीब परिवारों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए उक्त बिंदुओं पर मंत्री जी से चर्चा की एवं मंत्री महोदय ने समाज की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।





स्व.श्री प्रभु दयाल नामदेव जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
15-02-2025 WhatsApp


ललितपुर(उत्तरप्रदेश)|अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव के पूज्यनीय पापा जी स्व.श्री प्रभु दयाल नामदेव जी का 02/02/2025 को भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।दिनांक 13/02/2025 को अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा के युवा जिला अध्यक्ष श्री विनोद नामदेव जिला उपाध्यक्ष विनोद नामदेव जी,प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र नामदेव जी,संजीव नामदेव रेलवे,रज्जन नामदेव जी,प्रमोद नामदेव और अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा के सभी पदाधिकारियों ने स्व.श्री प्रभु दयाल नामदेव जी को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ओर सभी ने श्रमदान कर मंदिर पर साफ सफाई की।


पुलवामा शहादत दिवस विशेष
14-02-2025 WhatsApp



16वीं राष्ट्रीय मानसिक गणित प्रतियोगिता(राजस्थान कोटा)में सफलता,यश अबेकस पट्टन कोडोली के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
13-02-2025 WhatsApp


कोटा/कोल्हापुर|विगत पन्द्रह वर्षों से शिक्षा सेवा में अध्यक्ष श्री वसंत राऊ बोंगले का यश अबेकस शिक्षण संस्थान बहुमूल्य कार्य कर रहा है।हर साल कई छात्र संख्या में आ रहे हैं।इसी तरह राजस्थान कोटा में हुई प्रतियोगिता में 12 मिनट में 1100 गणित के प्रश्न थे। जिन विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।प्रीति अविनाश सेबल चैंपियन, शिवम अविनाश सेबल चैंपियन,क्लाइंबर अरविंद कोरवी चैंपियन,गार्गी प्रशांत चव्हाण चैंपियन, क्लाइंबर सुरेश मैगडूम चैंपियन,निरवी विवेक घाट गोल्ड, सियान सलीम मुजावर गोल्ड,तन्वी योगेश काजवे गोल्ड, प्रनील स्वप्निल कोलेकर गोल्ड,आशीष उत्तम माली गोल्ड,वैष्णवी सतीश मगदूम सिल्वर,वेदांतराज दीपक पाटिल सिल्वर,आरोही स्वप्निल तेली ब्रांझ इन सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और नंबर हासिल किये।इसके साथ ही उनका चयन मलेशिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है।यश अबेकस के मेधावी और सफल छात्रों को श्रीमती दीपाली सुनील बोंगले मैडम और सुनील वसंत बोंगले सर का बहुमूल्य मार्गदर्शन मिला और यश सुनील बोंगले सर,शोभा वसंत बोंगले मैडम,वल्लभ प्रकाश बोंगले सर का भी बहुमूल्य सहयोग मिला।


नामदेव समाज के गर्वित पीला को मोमेंटो देकर के सम्मानित किया
12-02-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(मनीष पोखरा)|सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 जो की सुखाड़िया स्टेडियम,भीलवाड़ा में आयोजित हुई,उसमें नामदेव समाज के नन्हे उभरते सितारे शाहपुरा निवासी स्वर्गीय परमेश्वर जी पीला के सुपौत्र एवं श्री राजकुमार जी पीला एवं नीलम जी पीला के सुपुत्र गर्वित पीला को उसके लंबे रन अप के साथ तेज गेंदबाजी के लिए तथा रणजी प्लेयर कुमार मंगलम के सामने साहसिक गेंदबाजी के लिए एवं दो ओवर में मात्र 14 रन देने पर दोनों अंपायर ने मोमेंटो देकर के सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संपूर्ण नामदेव समाज को गर्वित पीला पर गर्व है। वह अपने इसी हौसलों से अपनी भविष्य की तकदीर लिखेंगे।


संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा हुईं
12-02-2025 WhatsApp


मुज्जफरनगर/उत्तरप्रदेश(अजय नामदेव)|श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला,शुक्रताल पर दिनांक 10.02.2025 को श्री नामदेव मन्दिर,शुकतीर्थ में श्री राधा कृष्ण,मां दुर्गा,शिव-परिवार एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। सोमवार,10 फरवरी 2025 को समस्त तत्गुर परिवार एवं श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति शुक्रताल के संयुक्त तत्वावधान में शुकतीर्थ में नामदेव धर्मशाला व मन्दिर के जीर्णोद्धार के पश्चात मन्दिर में राधा कृष्ण,मां दुर्गा,शिव-परिवार एवं नामदेव जी की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।जिसमें श्रीमती एवं श्री प्रमोद कुमार(चाट वाले)मुख्य यजमान रहे।कार्यक्रम में प्रातः हवन कुंड में समस्त श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तत्पश्चात श्री मन्नूलाल नामदेव अध्यक्ष,श्री कृष्ण कुमार गांधी,श्री जय प्रकाश सिंहवाल,श्री कृष्ण कुमार वर्मा,श्री राजेन्द्र भगत जी,श्री विजय कुमार टोनी,श्री राकेश कुमार आदि के नेतृत्व में विग्रह स्थापना हेतु बैंड़ बाजे,हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।नगर परिक्रमा के पश्चात विग्रह स्थापना की गई,जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।हरिद्वार से कृष्ण कुमार गांधी,नरेश कुमार देहरादून से राकेश कुमार आर्य,मेरठ से अनिल कुमार जनरेटर वाले, बालेश चन्द्र ढ़लाई वाले मवाना से विनय कुमार,दया प्रकाश सरधना से राजेन्द्र कुमार पहलवान,कुरूक्षेत्र से बलजीत सिंह खुरपा,गाजियाबाद से अरविन्द कुमार,लक्सर से डॉ राजेन्द्र,मुजफ्फरनगर से प्रमोद कुमार टांक,राकेश कुमार, सुखबीर सिंह,विजेन्द्र कुमार,महेन्द्र कुमार,सुभाषचंद्र,देवेन्द्र, सुरेन्द्र,संजीव,द्रोण,मांगेराम,नितिन,सुनील,नरेन्द्र,सुन्दर लाल आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में दिल्ली,हरियाणा,पश्चिमी उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड के सेंकड़ों श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ उठाया।


मुकेश कविराज केशव सुरेश रुनवाल जोधपुर (राज.) की कलम से
11-02-2025 WhatsApp



श्री नामदेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्यक्रम कल
09-02-2025 WhatsApp


मुजफ्फरनर/उत्तर प्रदेश(अजय नामदेव)|श्री नामदेव जी महाराज की असीम अनुकम्पा से भागवत कथा स्थली शुकतीर्थ,मुजफ्फरनगर में श्री नामदेव धर्मशाला के जीर्णोद्धार के पश्चात धर्मशाला में स्थित श्री नामदेव मन्दिर का भी जीर्णोद्धार कराया गया है।श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला,शुक्रताल,मुजफ्फरनर(उत्तर प्रदेश)में श्री नामदेव मन्दिर में आयोजित किए जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में 03 फरवरी से पूजन कार्य प्रारंभ हो चुका है।कार्यक्रम के अन्तिम दिन सोमवार 10 फरवरी 2025 (माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी) को प्रातः हवन के पश्चात विग्रहों की नगर परिक्रमा होगी तत्पश्चात विग्रह स्थापना व भोग प्रसाद होगा।


नामदेव भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई
08-02-2025 WhatsApp


सांभर लेक/जयपुर(गजानंद नामदेव)|जुगल किशोर जी,महेंद्र जी बुला पुत्र श्री रामकिशन जी बुला सांभर लेक के द्वारा नामदेव टांक क्षत्रिय समाज मंदिर में नामदेव भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। 6/2/25 को रात्रि हवन के साथ 7/2/25 को मंदिर में हवन कुंड की आहुतियों के साथ भगवान नामदेव जी की मूर्ति विराजमान की गई।समस्त समाजगण अध्यक्ष कन्हैया छीपा,सेकेट्री अजय पूर्वा,कोषाध्यक्ष मुकेश गोठवाल,भंडारी गजानंद टेलर,चेतन,सोहनलाल जी,केदार जी,संतोष जी,जितेंद्र ऊंटवाल,सुनील,ओम जी मुरारी जी समस्त सदस्य मौजूद रहे।


समस्त नामदेव छीपा समाज का रक्तदान एवम चिकित्सा शिविर कल
08-02-2025 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(श्रेष्टिराज चाचेदिया)|श्री हरी विट्ठल नामदेव समाज समिति जिला भीलवाड़ा के तत्वधान में बसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन रविवार प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक आज़ाद नगर स्थित नामदेव भवन पर रखा गया है।


श्री सत्यनारायण भगवान और भक्त नामदेव जी महाराज और हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से संपन्न
07-02-2025 WhatsApp


मोडका निम्बाहेड़ा/आसीन्द/भीलवाड़ा(गोपाल बाटू)|नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज द्वारा पुनर्निर्मित नामदेव समाज मंदिर में श्री सत्यनारायण भगवान,संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज,हनुमान जी महाराज और गणेश जी महाराज की मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा भव्य समारोह के साथ संपन्न हुई।यह आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चला,जिसमें श्रद्धालुओं और समाजबंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।आयोजन की शुरुआत 27 जनवरी को गणपति स्थापना और कलश यात्रा से हुई।30 जनवरी को मूर्ति पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया।31 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:31 बजे वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ,जिसका नेतृत्व आचार्य श्री शंकरलाल जी तिवारी एवं विद्वान पंडितों ने किया।इस अवसर पर मंदिर के ध्वज दंड एवं शिखर कलश भी विधिपूर्वक चढ़ाए गए। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भामाशाहों एवं विशेष अतिथियों का सम्मान समारोह अथितियों के द्वारा नामदेव जी की छवि के सम्मुख धूप दीप प्रज्ज्वलन करफूलमाला चढ़कर प्रारंभ किया गया,जिसमें अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा के कोषाध्यक्ष श्री शिव प्रसाद बूलिया द्वारा समाज के सक्रिय युवाओं और समाजबंधुओं,हेमराज जी छापरवाल,रमाकांत जी,लालचंद जी,सत्यनारायण जी छापरवाल,सुनील जी छापरवाल,संजय जी छापरवाल,सत्यनारायण जी छापरवाल,रतनलाल जी सर्वा,सुनील जी सर्वा,छीतर जी छापरवाल,प्रदीप जी छापरवाल को उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया।मंचासीन अतिथियों ने श्री विट्ठल भगवान एवं संत नामदेव जी की छवि सहित आरती वाले 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया।इस अवसर पर समाज की नवयुवतियों एवं बालिकाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं,जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।महासभा द्वारा आगामी 6 अप्रैल 2025 को जोधपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की जानकारी दी गई और पंपलेट वितरित किए गए।समारोह में विशेष अतिथियों में श्री ओम प्रकाश जी बूलिया(मेवाड़ महासभा),श्री विवेक जी नामदेव(भोपाल,मध्यप्रदेश–ट्री मैन),श्री राघवेंद्र जी नामदेव(मुरैना),श्री सत्यनारायण जी थूथगर,श्री रमेश जी थूथगर(आसीन्द),श्री सत्यनारायण जी छापरवाल(आगूचा),श्री श्यामलाल जी पोखरा (भीलवाड़ा),किशनगोपाल जी छापरवाल,श्री गोविंद जी तोलम्बिया(भीलवाड़ा),श्री गोपाल जी बूला,रामस्वरूप जी सुरसुरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इन सभी अतिथियों का तिलक,मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश जी बूलिया ने अपने संबोधन में कहा कि मंदिरों का हमारे समाज में आध्यात्मिक महत्व है और युवाओं को इनसे जुड़कर अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को सहेजना चाहिए।इस आयोजन में सूरत,अहमदाबाद,भीलवाडा,चितौड़गढ़, अजमेर,आसीन्द,राजसमन्द, मांडलगढ़ एवम आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में समाजबन्धुओ बड़े उत्साह से भाग लिया।ठाकुरजी के नयनाभिराम दर्शन कर सभी आनंदित हुए।कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का आयोजन हुआ,जिसमें सभी समाजबंधुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।मंच संचालन श्री हेमराज जी एवं श्री सुनील जी सर्वा ने किया। अंत में आयोजन समिति एवं कार्यकर्ताओं ने सभी आगंतुकों समाजबन्धु श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।यह भव्य आयोजन समाज की एकता एवं धार्मिक आस्था का प्रतीक बना और सभी श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय स्मृति छोड़ गया।


सर्व दर्जी नामदेव महिला मंडल इंदौर की मीटिंग आयोजित
06-02-2025 WhatsApp


इंदौर(राधिका नामदेव/प्रिया जिनोरिया)|4 फरवरी को संस्था आफिस में मीटिंग रखी गई जिसमें संत नामदेव जी सरस्वती जी की पूजा,अर्चना की गई,जिसमें सदस्यों की सहमति लिखित में दी गई अध्यक्ष जी को,सभी सहयोग करेंगे।सदस्य अभियान भी चालू किया गया फॉर्म दिए गए मेंबर्स को सदस्य बनाने के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाए ओर संस्था को मजबूत करे।निस्वार्थ भाव से जो सेवा देना चाहते हैं।उनका संस्था में स्वागत वंदन हैं। संस्था केवल सामाजिक हित मानव सेवा कार्य करेगी।संस्था मेंबरों की सहमति प्राप्त हुई है।विशेष विषय रखे गए।समाज में सेवा भाव वाली को जोड़ रहे हैं।जो निस्वार्थ सेवा देश 6 वर्षों से अकेले गिनी चुनी बहने सारे खर्च उठा कर संस्था तक पहुंचने का सफर तय किया है।सर्व दर्जी नामदेव महिला मंडल इंदौर आप सभी से अपील करती हैं।


स्व.श्री प्रभु दयाल नामदेव जी की अस्थियाँ विसर्जन के लिए प्रयागराज परिवारजन रवाना
06-02-2025 WhatsApp


ललितपुर(उत्तरप्रदेश)|अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव पत्रकार के पूजनीय पिता जी समाज सेवी स्व.श्री प्रभु दयाल नामदेव जी की अस्थियाँ विसर्जन के लिए प्रयागराज को निकले।नामदेव धर्मपुरिया बनानी परिवार ललितपुर और समस्त परिवार जन एवं रिश्तेदार सहित उपस्थित होकर स्टेशन पर विदाई की।


राजस्थानी समाज सेवा संस्था नाशिक द्वारा बसंत महोत्सव मनाया गया
06-02-2025 WhatsApp


नाशिक/महाराष्ट्र(डा.अरविंद डिडवानीया)|राजस्थानी समाज सेवा संस्था नाशिक द्वारा बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस दिन महाआरती,पूजा अर्चना जैसे अनेक कार्यक्रम हुए।कार्यक्रम में पुरुषों,महिलाओ,बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


संत नामदेव महा आरती अभियान संघ द्वारा बसंत महोत्सव का आयोजन
05-02-2025 WhatsApp


शिवपुरी/मध्यप्रदेश(रविंद्र नामदेव)|संत नामदेव महा आरती अभियान संघ द्वारा दोपहर 1 बजे से बसंत पंचमी पर बहुत ही रोचक बैठक का आयोजन किया।जिसमे सभी समाज है बंधुओ के सामने नामदेव जयंती समारोह के दौरान किया गया दान की राशि ओर उस पर किया गया खर्च का लेखा जोखा सबके सामने रखा गया।जिससे सभी लोग संतुष्ट हुए और सभी समाज बंधुओ ने जयंती समारोह की सराहना भी की ओर नामदेव समाज भाई बंधुओ को इस तरह के कार्यक्रम करते रहने चाहिए। जिससे सभी नामदेव भाइयों को प्रेरणा मिल सके।शहर में नामदेव समाज एक अलग स्थान बना सके।नामदेव समाज एक मिशाल पेश कर सकती हैं।जिसमें शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग जुड़ चुके हैं जो सामाजिक संगठन शक्ति को बढ़ाने में मदद करती हैं।बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम में श्री धन्नालाल जी नामदेव,श्री सुरेश नामदेव जी,श्री कल्याण नामदेव जी,श्री साधुराम नामदेव जी,श्री दीनदयाल नामदेव जी,श्री महेंद्र वर्मा जी,श्री विजय नामदेव जी,श्री रविन्द्र नामदेव जी,श्री दिनेश वर्मा जी,श्री विष्णु नामदेव जी श्री बाबूलाल जी,श्री मोहित नामदेव,सोनू नामदेव,रोहित नामदेव,आकाश नामदेव,अंकुश नामदेव सभी समाज भाई बंधुओ ने उपस्थित थे।


नामदेव सेवा समिति नीमकाथाना द्वारा मनाया गया बसंत महोत्सव एवं प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह
05-02-2025 WhatsApp


नीमकाथाना/सीकर/राजस्थान(सुरेशचंद लखमरा)|नीमकाथाना जिला सीकर में बसंत पंचमी दिनांक 2 फरवरी 2025 को श्री नामदेव सेवा समिति नीमकाथाना के तत्वाधान में श्री राधा-कृष्ण विट्ठल नामदेव मंदिर मे श्री साँवरमल जी कटोड़ा की अध्यक्षता एवं श्री सुरेश कुमार जी बाटू(उद्योगपति,अध्यक्ष,श्री विट्ठल फाउंडेशन ट्रस्ट एवं पुष्कर नामदेव ट्रस्ट)के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह,बसंतोत्सव एवं संत श्री नामदेव जी महाराज के ज्ञानोदय उत्सव को समारोह पूर्वक मनाया गया।संत श्री की पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा शहर के प्रमुख मागों से होते हुए श्री राधा-कृष्ण विठ्ठल मंदिर पहुँची जहाँ सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।मंगल कलश समाज की मातृशक्ति ने शोभा बढ़ाई वहीं आमजन ने मार्ग में पुष्पवर्षा से भावभीना स्वागत किया।भक्तों के भक्तिमय नृत्य ने यात्रा का गौरव बढ़ाया।समारोह में बतौर विशिष्ट अथिति श्री बद्रीप्रसाद जी कींजड़ा(पूर्व जयपुर महासभा सदस्य),श्री रमाकांत जी वर्मा ग़दैया,खेतड़ी(वक्ता,शिक्षाविद एवं महासचिव VNS एवं NPM ग्रुप),श्री विश्वनाथ जी कींजड़ा(पूर्व उपाध्यक्ष,जयपुर महासभा एवं निदेशक नूतन पब्लिक स्कूल शाहपुरा),श्री श्यामलाल जी थेपड़ा नीमकाथाना(संरक्षक एवं सह संगठन मंत्री जयपुर महासभा),श्री मदनलाल जी कश्यप(संरक्षक,त्रिवेणी संभाग),श्री विजयकुमार जी वर्मा बिडसर,सादुलपुर(शिक्षाविद एवं प्रवक्ता VNS ग्रुप),श्री सुरेश कुमार जी लखमरा साईंवाड़(अध्यक्ष त्रिवेणी संभाग),श्री कन्हैयालाल जी पांडला थोई(संरक्षक VNS ग्रुप),श्री कमलकांत जी वेदी,सुजानगढ़(ADO एवं कोषाध्यक्ष VNS ग्रुप)श्री दुर्गाप्रसाद जी गोठवाल अजीतगढ़(महामंत्री,त्रिवेणी संभाग)श्री कैलाशचन्द जी ऊंटवाल हनुतिया(ऑडिटर त्रिवेणी संभाग),श्री अशोक कुमार जी रामरेखा जयपुर(संपादक विट्ठल संसार पत्रिका),श्री नेतराम जी फरेरा पपुरना,श्री केशव जी रोहिला नारनौल(संयुक्त मंत्री जयपुर महासभा),श्री अशोक कुमार जी कश्यप पचेरी(प्रिंसिपल)श्रीमती ममता वर्मा सादुलपुर(प्रिंसिपल),डॉ राजकुमार जी ऊंटवाल जयपुर(कोषाध्यक्ष विट्ठल संसार एवं सह कोषाध्यक्ष VNS ग्रुप),श्री सुभाष जी कश्यप(कोषाध्यक्ष त्रिवेणी संभाग),श्री राजेन्द्र प्रसाद जी नथैया:जयपुर(संगठन मंत्री),श्री गजानंद जी लखमरा साईं वाड़,श्री सीताराम जी गोठवाल अजीतगढ़(उपाध्यक्ष त्रिवेणी संभाग)इंजी.श्री मोहित जी टेलर फागी,श्री विनोद जी थेपड़ा रहे।आगन्तुक अथितियो का साफा,माला,दुपट्टा,मोमेंटो व मंदिर की प्रतिमा फोटो भेंट करके समाज बंधुओं द्वारा सम्मान किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में मातृशाक्ति भी उपस्थित रही।प्रबुद्ध सम्बोधन में वक्ताओ नें समाज के आर्थिक,शैक्षिक उत्थान तथा आपसी सामंजस्य व तालमेल बनाने पर बल दिया।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेशकुमार जी वर्मा कटोड़ा नीमकाथाना(प्रिंसिपल,प्रवक्ता VNS ग्रुप)एवं श्री सुरेश चन्द जी लखमरा कोटड़ा,नीमकाथाना(संपादक-बसंत,ऑडिटर त्रिवेणी संभाग एवं ग्रुप नियंत्रक VNS एवं NPM ग्रुप)ने संयुक्त रूप से किया।समाज के प्रतिभाओं मे दसवीं बोर्ड में प्रथम स्थान पर रहने एवं 98% अंक लाने के लिए देवांश कश्यप पुत्र श्री अरुण कुमार टेलर नीमकाथाना(थोई वाले),द्वितीय स्थान पर दसवीं बोर्ड मे 96.83% के साथ,पियूष कश्यप पुत्र श्री लक्ष्मीकांत कश्यप सिरोही तथा तृतीय स्थान पर 12 वी बोर्ड परीक्षा में 95.80% अंको के साथ कनिष्का कश्यप पुत्री श्री अरुण कुमार टेलर नीमकाथाना(थोई वाले) के साथ 35 अन्य प्रतिभाओ को भी सम्मानित किया गया।समारोह मे भोजन प्रसादी की व्यवस्था श्री अशोक कुमार जी वेदी छावनी सौजन्य से आयोजित हुई।मुख्य अतिथि श्री सुरेश जी बाटू जयपुर द्वारा एक लाख पच्चीस हजार रूपये(1,25000 रूपये)नामदेव भवन नीमकाथाना की तीसरी मंजिल पर हॉल के एक ब्लॉक के निर्माण कार्य के लिए,श्रीमती लाजवन्ति देवी पत्नी स्व.श्री मुकेश कटोड़ा निवासी अजीतगढ़ के लड़के की Neet कोचिंग का एक साल का खर्चा तथा लड़की की ट्रेनिंग फीस वहन की घोषणा की गईं।श्री विश्वनाथ जी कींजड़ा शाहपुरा द्वारा इक्यावन हजार रूपये,(51000रूपये),Voice Of Namdev Samaj(VNS,NPM ग्रुप)द्वारा ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये (11,111रूपये)का सहयोग दिया गया।सीनियर सिटीजन के रूप में श्री मामराज जी कटोड़ा कांवट एवं श्री श्यामलाल जी थेपड़ा नीमकाथाना,श्री सीताराम जी पांडला पुत्र स्व.श्री मूलचन्द जी(कोटड़ा वाले)को सम्मानित किया गया।नव नियुक्त राजकीय कार्मिक के रूप में श्री अंकित टेलर पुत्र श्री कजोड़मल जी पांडला नीमकाथाना(हाल निवास जयपुर)को IES बनने पर,श्री अशोक कुमार टेलर पुत्र श्री महावीर जी धिंधवाल सुरपुरा वाले,श्री अमन टेलर पुत्र श्री अनिल जी ग़दैया सिरोही,श्री मोहित टेलर पुत्र श्री सुभाष चन्द जी पांडला नीमकाथाना,श्री कुणाल पुत्र श्री कन्हैयालाल जी पांडला थोई वायु सेना में चयन होने पर,श्रीमती मोनिका पत्नी स्व.श्री नितेश जी गादा सेफरागुवार,श्री प्रतीक टेलर पुत्र श्री श्रवण जी गोठवाल जयपुर, श्री यशस्वी रोहिला पुत्र श्री विमल कुमार कुमार मोक्षीवाल गोरधनपुरा को सम्मानित किया गया।श्री केशव जी रोहिला द्वारा सुनीता देवी पत्नी स्व.श्री भोपाल सिंह पानीसप को जयपुर महासभा द्वारा सिलाई मशीन दिलवाने की घोषणा की गईं। मातृशक्ति के लिए लक्की ड्रा कूपन के तहत तीन मुख्य पुरस्कार के साथ पांच सांत्वना पुरस्कार रखे गये।समाज के विभिन्न क्षेत्रो से सम्मानित श्री पंकज कुमार कश्यप नीमकाथाना(उत्कृष्ट BLO कार्य),श्री सचिन करोटवान छावनी(उत्कृष्ट पुलिस सेवा कार्य),यामिनी करोटवान(व.अ.)छावनी(विद्यालय मे माँ सरस्वती मंदिर निर्माण कार्य)को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समिति के वर्तमान पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्यों सहित आसपास के सभी क्षेत्रों के समाज बंधु उपस्थित रहे।समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार जी कछोट एवं सचिव श्री मक्खनलाल जी पांडला ने कार्यक्रम मे पधारे सभी बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।


श्री नामदेव सेवा समिति द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
05-02-2025 WhatsApp


चुरू/राजस्थान(रमेश मोयल)|गत दिनों श्री नामदेव सेवा समिति रतनगढ़ जिला चुरू द्वारा एक प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें नामदेव जी महाराज पर एक श्रेष्ठ निबन्ध लिखना था।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी समाज बंधुओं ने बड़ा ही सुंदर सन्देश हमारे आराध्य सन्त श्री नामदेव जी महाराज के बारे में लिखा था।अतः समाज द्वारा कमेटी में निर्धारित समाज बंधुओं द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार से है.1.श्री विद्याधर जी खती 2.श्री डॉ पंकज जी नामदेव 3.श्री रोहित जी मोयल। श्री ललित जी मोयल,श्री भंवरलाल जी तोलम्बिया,श्री अरविंद जी गाधा,श्री सोनू (मनोज)जी कोकचा,श्री पवन जी गोठवाल,श्री नवीन जी किंजड़ा श्री रामोतार जी कायथ,श्री मोतीलाल जी बाटू श्रीमति बबिता किशोर नथइया सभी की सहभागिता रही।सभी प्रतिभागियों को श्री नामदेव सेवा समिति रतनगढ़ की ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी गई।


स्व.श्री प्रभुदयाल जी नामदेव के निधन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संवेदना व्यक्त की
04-02-2025 WhatsApp


ललितपुर(उत्तरप्रदेश)|सत्यनारायण नामदेव समाज मंदिर तालाब पुरा ललितपुर पर शोक सभा हुई।सभी समाज बंधुओ ने स्व.श्री प्रभु दयाल नामदेव समाजसेवी को सभी समाज बंधुओ ने और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने संवेदना व्यक्त की।


नामदेव सेवा समिति द्वारा बसंत पंचमी का आयोजन
04-02-2025 WhatsApp


सीकर/राजस्थान(मोहित टेलर)|बसंत पंचमी के पावन पर्व पर नीम का थाना की पावन धरा पर नामदेव सेवा समिति नीम का थाना द्वारा श्री राधा कृष्ण विठ्ठल नामदेव मंदिर नीम का थाना में प्रतिभा सम्मान समारोह का एक बहुत ही शानदार सफल आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से सैकड़ों की संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश जी बाटू(अध्यक्ष विट्ठल फाउंडेशन एवं नामदेव मंदिर ट्रस्ट पुष्कर)विशिष्ट अतिथि,श्री बद्री प्रसाद जी की(कुशल वक्ता),श्री रमाकांत जी वर्मा,श्री विश्वनाथ जी किंजडा(कुशल वक्ता),श्री श्याम लाल जी थेपड़ा,श्री मदन लाल जी कश्यप,श्री विजय कुमार वर्मा,श्री सुरेश कुमार लखमरा(अध्यक्ष त्रिवेणी संभाग),श्री कन्हैया लाल जी,श्री कमलकांत वेदी,श्री दुर्गा प्रसाद जी गोठवाल महामंत्री(त्रिवेणी संभाग),श्री दुर्गा प्रसाद गोठवाल(ऑडिटर त्रिवेणी संभाग),श्री अशोक कुमार रामरेखा जयपुर(संपादक विट्ठल संसार पत्रिका)श्री नेतराम जी फरेरा,श्री केशव जी,श्री अशोक कुमार जी कश्यप(कोषाध्यक्ष त्रिवेणी संभाग),श्रीमती ममता वर्मा(प्रिंसिपल),डॉ राजकुमार जी ऊंटवाल,श्री सुभाष जी कश्यप,श्री राजेंद्र प्रसाद जी नथैया,श्री गजानंद जी लखमरा,श्री सीताराम जी गोठवाल,अखिल भारतीय दर्जी महासभा की तरफ से मोहित टेलर प्रदेश कोषाध्यक्ष,श्री विनोद जी थेपड़ा प्रदेश प्रवक्ता मंच पर विराजित थे एवं श्री राजेंद्र टेलर जिला सचिव का स्वागत किया गया।


मुकेश कविराज केशव सुरेश रुनवाल जोधपुर (राज.)
04-02-2025 WhatsApp



राजेश वर्मा की कलम से
04-02-2025 WhatsApp

लगन तुमसे लगा बैठे,जो होगा देखा जायेगा -2 तुम्हे अपना बना बैठे,जो होगा देखा जायेगा -2 कभी दुनिया से डरते थे के छूप छूप सिला करते थे अब हम मशीन ले बैठे, जो होगा देखा जायेगा -2 लगन तुमसे.......... कभी ये ख्याल था कि सिलाई हमें बर्बाद कर देगी दुकान हम खोल बैठे,जो होगा देखा जायेगा -2 भक्त हम बन गए तेरे,तेरी पूजा से क्या डरना जय विट्ठल जय नामदेव हम गा बैठे जो होगा देखा जायेगा लगन तुमसे लगा बैठे,जो होगा देखा जायेगा -2 राजेश वर्मा Rohilla Finance Service & Insurance Branch Manager Andromeda Sales & Distribution Behror


नामदेव दर्जी समाज ने मनाया बसंत पंचमी महोत्सव
03-02-2025 WhatsApp


बिजौलिया/भीलवाडा/राजस्थान(अभिषेक सर्वा)|संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के ज्ञानोदय दिवस (बसंत पंचमी) का पावन महोत्सव मनाया।अ.भा.ना.टा.क्ष.महासभा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अभिषेक सर्वा ने बताया की बिजोलिया नामदेव दर्जी समाज ने स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया।जिसमें संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की पूजा अर्चना कर महिलाओं ने नामदेव जी के कीर्तन किये।प्रभाकर जी टेलर ने नामदेव भजनों का गायन किया गया।युवा साथियों द्वारा अपने विचार रखे गए।वरिष्ठ जनो ने संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के जीवन चरित्र प्रति प्रकाश डाला।सर्वा ने बताया की बसंत पंचमी के पावन दिवस पर सिद्ध संत श्री नामदेव जी महाराज को अपने गुरु बिसोवा खेचर जी से ज्ञान प्राप्त हुआ।अत: हम नामदेव पंथी बसंत पंचमी के पावन दिवस को संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के ज्ञानोदय दिवस नामदेव जयंती के रूप में मनाते हैं।कार्यक्रम में ओमप्रकाश जी टेलर,प्रेम जी,नन्दलाल जी,बाबूलाल जी, घनश्यामजी,प्रकाशजी,श्यामजी,अनिल जी,मुकेश जी,दिनेश जी, प्रहलाद जी,दीपक जी,जय नारायणजी,ब्रजमोहन जी,राजेंद्र जी,दीनदयाल जी,प्रहलाद जी,निरंजन टेलर के साथ समाज की सभी महिलाएं और युवा साथियो बालिकाओ ने भाग लिया।


नामदेव समाज ने ज्ञानोदय दिवस मनाया
03-02-2025 WhatsApp


बीकानेर/राजस्थान(मनोज छींपा)|गंगा शहर,चोपड़ा बाड़ी में शिक्षा विद हनुमान छींपा ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का ज्ञानोत्सव मनाया।संत नामदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।कन्हैयालाल छींपा एवं मनोज छींपा ने नामदेव जी के प्रेरक प्रसंग सुना कर बच्चों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में अच्छे अंक प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नितेश छींपा,देव छींपा,आशीष छींपा,रिमझिम छींपा,मानवी छींपा,शालू छींपा,नंद किशोर छींपा,यशराज छींपा आदि ने अपने-अपने विचार रखें,भूपेश छींपा ने कार्यक्रम का संचालन किया।


शोक संदेश
03-02-2025 WhatsApp


ललितपुर/उत्तरप्रदेश। सूचना, रश्म उठावनी,खारी,एवं प्रभु दर्शन सम्माननीय बंधु जन,नरेंद्र नामदेव,प्रेम भैया नामदेव पत्रकार,श्री राम नामदेव,हरि शंकर नामदेव,गोलू बानोनी वाले के पूज्य पिताजी श्री प्रभु दयाल नामदेव जी का आकस्मिक निधन दिनांक 02 फरवरी 2025 को हो गया था।उनकी खारी शुद्धता कल दिनांक 04फरवरी को प्रातः 8बजे सुरई घाट मुक्तिधाम पर संपन्न होगी एवं मंदिर प्रभु दर्शन सांय 4.30 बजे का समय तय किया गया है।आप सभी आदरणीय समाज बंधु सादर सूचित हों, ॐ शांति शांति


कॉपी राईट - 2025


NAMDEV NEWS MAGAZINE - 9589484490