श्री नामदेव छीपा समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 कल
21-12-2024 WhatsApp


कोटा(राजस्थान)|अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा समिति (पंजीकृत) के तत्वाधान में श्री नामदेव छीपा समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 कल संत नामदेव आई टी आई भवन कोटा में आयोजित होगा। माननीय श्री ओम कृष्ण जी बिरला,अध्यक्ष लोकसभा समारोह के मुख्य अतिथि,अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीराम जी सोपरा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा समिति(पंजीकृत),विशिष्ठ अतिथि माननीय श्री संदीप जी शर्मा,विधायक कोटा दक्षिण, कोटा व जस्टिस श्री चन्द्रभूषण जी बारोलिया,लोकायुक्त हिमाचल प्रदेश होंगे।श्री नामदेव छीपा समाज के संगठन की सभी इकाइयों तहसील,जिला,प्रांत एवं राष्ट्र को एक कड़ी में जोडने एवं इनमें एकरूपता लाना,संगठन की रूपरेखा,कार्य प्रणाली,चुनाव प्रणाली हेतु विस्तृत चर्चा एवं सामाजिक परिवेश में एकरूपता लाने समाज को समृद्ध बनाने एवं संगठित करने और सामाजिक कुरीतियो पर अंकुश लगाने पर विस्तृत चर्चा करने हेतु राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है।


श्री नामदेव युवा जन कल्याण समिति शामली द्वारा भव्य शोभा यात्रा महोत्सव का आयोजन
20-12-2024 WhatsApp


शामली/उत्तरप्रदेश(नमन नामदेव)|श्री नामदेव युवा जन कल्याण समिति शामली,श्री नामदेव युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के 754 वाँ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्यशोभा यात्रा महोत्सव रविवार 22 दिसम्बर 2024 को धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की श्रृंखला में तिलक समारोह प्रातः 10.30 बजे,भोजन प्रसाद दोपहर 11.00 बजे,शोभायात्रा प्रारम्भ दोपहर 11.30 बजे,हरीनाम संकीर्तन सांय 6.00 बजे,भोजन प्रसाद रात्रि 9.00 बजे,महा आरती रात्रि 11.00 बजे होगी।


नामदेव छीपा समाज का राष्ट्रीय-प्रांतीय अधिवेशन का सफलतापूर्वक आयोजन
16-12-2024 WhatsApp


पुष्कर/अजमेर(राजकुमार राईवाल)|पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में नामदेव छीपा समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित समाज बंधुओं ने एकजुट होकर समाज व राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिलाई कला मंडल मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने की। इस मौके पर सरकार से छपाई सिलाई कला बोर्ड के गठन की मांग की गई।अधिवेशन में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राज्य आपदा एवं प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय कुमार रोहिल्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गोठरवाल ने सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया।अधिवेशन में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया।केंद्र व राज्य सरकार से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर छपाई-सिलाई कला बोर्ड का गठन करने के साथ छीपा समाज को राजनीति व सरकारी सेवाओं में उचित भागीदारी देने की मांग की।कार्यक्रम की अध्यक्षता सिलाई कला मंडल एमपी के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने की।अधिवेशन में विधायक रामस्वरूप लांबा,विनय कुमार नामा,रामस्वरूप खंडेलवाल,दुर्गालाल नामा,नीरज मोनू,गायत्री नामा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


राजस्थान का पंढ़रपुर,मारवाड़ के बारसा में विठ्ल विठ्ला हरि ओम विठ्ला की गूंज
15-12-2024 WhatsApp


पाली/राजस्थान(सुरेशचंद्र टेलर)।जिले के मारवाड जंक्शन तहसील के बारसा गांव में स्थित श्री जगमोहनजी मन्दिर पर मोक्षदा एकादशी व अखण्ड द्वादशी पर दो दिन विशेष कार्यक्रम सम्पन्न हुए।राजस्थान के पंढरपुर नाम से जाने वाले इस जगह पर चेन्नई,महाराष्ट्र,सूरत,गुजरात,बैग्लोर व राजस्थान के कई जिलो से धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा भामाशाहो के विशेष सहयोग से भगवान की सेवा में चढावा व बोलियो से प्रभु तेरा तुझको अर्पण की भावना से दिलखोल कर ठाकुरजी की सेवा में आर्थिक सहयोग अर्पण किया।शोभायात्रा में श्रद्धालु विठ्ल विठ्ला हरि ओम विठ्ला के नाम से पूरे गांव को गुंजायमान कर दिया तथा श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर धिरकने लगे तथा श्री जगमोहनजी,श्री जय नामदेवजी के सम्बोधन से उच्चारण कर भक्त आत्म विभोर होकर प्रभु के जयकारे किए।कार्यक्रम के मुख्य भामाशाह गोपालकृष्ण नैनीवाल,जगदीश पाटनेचा मुख्य अतिथि केसाराम चौधरी विधायक खारची,पाली विधायक भीमराज भाटी,मोहनलाल छीपा पूर्व कुलपति म.दयानंद विश्वविधालय,अजमेर इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए सीताराम टांक,पूरण परमार,कृष्णगोपाल पाटनेचा,गिरधारी,सुरेश चन्द्र टेलर सत्यनारायण परिहार,सुरेन्द्र पाटनेचा,रमेश इत्यादि व श्री नामदेव जगमोहन मन्दिर सेवा संस्थान के समस्त सदस्यगण व नामदेव छीपा समाज के समस्त समाजबन्धु के सहयोग से सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।


संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की चरण पादुका की आष्टा में भव्य आगवानी
15-12-2024 WhatsApp


आष्टा/सीहोर(विजय पांडे)|सोमवार को आष्टा श्री नामदेव वैष्णव छीपा समाज श्री राम मंदिर मीरपुरा आष्टा में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की चरण पादुका की श्री नामदेव छीपा युवा परिषद मध्यप्रदेश द्वारा उन्हें भोजन प्रसादी ग्रहण करवाकर भव्य आगवानी कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।रथयात्रा समिति के मध्यप्रदेश राज्य समन्वयक श्री खेमराज जी नामा के मार्गदर्शन में श्री नामदेव छीपा युवा परिषद मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश जसवाड़िया(आष्टा),कार्यकारी अध्यक्ष नारायण उज्जैनिया(खातेगांव),वरिष्ठ उपाध्यक्ष भविष्य गोठानिया(आष्टा),प्रांतीय सचिव ओमप्रकाश पांडे(खातेगांव), प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजय पांडे (नेमावर)द्वारा आगंतुक रथ यात्रियों का नामदेव दुपट्टिका से आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया,सर्वप्रथम उपस्थित सामाजिक बंधुओ ने मंदिर परिसर में चरण पादुका की पूजा अर्चना की व संपूर्ण पंढरपुर महाराष्ट्र से पंजाब प्रांत की इस यात्रा में संत श्री नामदेव जी महाराज की प्रतिकृति को धारण किए रथ यात्री श्री जगन्नाथ जी पंवार पंढरपुर का शाल श्रीफल व साफा बांधकर आत्मीय अभिनंदन किया गया।भागवत धर्म प्रसारक मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत भीसे महाराष्ट्र,प्रदीप शिंदेकर(पुणे)ने यात्रा के उद्देश्य की महती जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विश्व संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज की जयंती के अवसर पर पंढरपुर से घुमान पंजाब तक सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की श्रृंखला में समाज में भाईचारा,समरसता और भक्ति भावना से रथ यात्रा का आयोजन विगत तीन वर्षों से सतत किया जा रहा है।इस अवसर पर आष्टा समाज के श्री जुगल बंदीबाल,ओमप्रकाश रायथलिया,सुरेश आसरमा,राजेंद्र जसवाडीया,मुकेश चित्तौड़ा,जितेंद्र गोठानिया,संदीप उजलपगा,कैलाशचंद्र उज्जैनिया खातेगांव,मोहन जांचपुरे,इंदौर,धर्मेंद्र बढ़ावा पूर्व पार्षद सोनकच्छ इत्यादिजनों ने भी संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की चरण पादुका का पूजन अर्चन कर शीश पर धारण किया।कार्यक्रम का संचालन श्री वैष्णव नामदेव छीपा समाज आष्टा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र गोठानिया व आभार प्रदर्शन नामदेव छीपा युवा परिषद मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मुकेश जसवाड़िया ने व्यक्त किया।


नामदेव छीपा समाज का राष्ट्रीय-प्रांतीय अधिवेशन कल
14-12-2024 WhatsApp


पुष्कर/अजमेर(हंसराज नामा)|राजस्थान प्रांतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति सांगानेर जयपुर राजस्थान द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष के नामदेव छीपा समाज का राष्ट्रीय-प्रांतीय अधिवेशन 2024 वैष्णव धर्मशाला,भटवाय गणेश जी के पास,बूढ़ा पुष्कर रोड,पुष्कर पर कल दिनांक 15 दिसम्बर 2024(रविवार) समयः प्रातः 11 बजे को होगा।समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान विनय कुमार रोहिल्ला,उपाध्यक्ष-राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (कैबिनेट मंत्री),समारोह की अध्यक्षता श्रीमान सुनील माहेश्वरी (पूर्व अध्यक्ष-राज्य सिलाई कला मंडल शासन भोपाल कैबिनेट मंत्री दर्जा) करेंगे।





नामदेव छीपा युवा संगठन द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
13-12-2024 WhatsApp


इंदौर(धर्मेंद्र उज्जैनिया)|समस्त नामदेव समाजबंधुओ के हितार्थ नामदेव छीपा युवा संगठन (परिषद) मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आनंदम नेत्रालय द्वारा उनके इन्दौर,‌देवास, उज्जैन,नागदा,खण्डवा,शाजापुर व आष्टा में केंद्र पर आंखों की निशुल्क जांच हेतु शीतकालीन शिविर आयोजित किया जा रहा है।इसी श्रृंखला में युवा संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी धर्मेंद्र जी उज्जैनिया ने अपने परिवार और आसपास के समाज बंधुओ को आनंदम नेत्रालय इंदौर में नि:शुल्क जांच का लाभ दिलाया। आनंदम नेत्रालय सेन्टर पर 15 दिसंबर तक समाज बंधुओ के लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित है।इस अवसर पर आनंद नेत्रालय द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक पौधे का गमला उपहार में दिया और सभी से वृक्षारोपण हेतु अनुरोध किया।


शोक संदेश
12-12-2024 WhatsApp


अत्यंत दु़ख के साथ सूचित करने में आता है कि स्वर्गीय श्री मिश्रीलाल जी के सुपुत्र,रमेश चंद,ओम प्रकाश के बड़े भाई साहब शांतिलाल नामदेव MPEB(दिगोदिया)के पूज्यनीय पिताजी गिरीश,राहुल,डॉ.अनिमेष,कुणाल,डॉ.आयुष,अमन के पूज्यनीय दादाजी देवनारायण,दयाशंकर उज्जैन,कैलाशनारायण,गोपाल ब्रग(नामदेव)इन्दौर के फुफाजी श्री नंदकिशोर जी दिगोदिया नामदेव वैष्णव छीपा समाज उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष का आकस्मिक निधन दिनांक 11 दिसंबर 2024 बुधवार को हो गया है।दिनांक 13 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे अस्थि संचय के लिए जाएंगे तथा उठावना शाम 5 बजे,निवास स्थानA-4/5 बसंत विहार हनुमान मंदिर के पीछे काला पत्थर उज्जैन पर रखा गया है।शोकाकुल समस्त नामदेव (दिगोदिया) परिवार मोबाइल नंबर 9826088041


संत नामदेव मंदिर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
12-12-2024 WhatsApp


कुरुक्षेत्र/हरियाणा(विनोद अग्रोहिया)|संत नामदेव मंदिर,कुरुक्षेत्र में रविवार को एक सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया,उपस्थित लोगों ने कई सुझाव दिए जैसे मंदिर में दो-तीन महीने में एक धार्मिक कार्यक्रम करवाया जाए,अपने समाज के युवा बच्चों को संत नामदेव मंदिर कुरुक्षेत्र के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए,सभी वार्षिक सदस्य कम से कम एक या दो सदस्य को वार्षिक सदस्य के रूप में शामिल करें,नामदेव समाज के सरकारी सेवाओं से रिटायर्ड लोगों को इस संस्था से जोड़ा जाए।आयोजित की गई बैठक में संत नामदेव मंदिर कुरुक्षेत्र के नए प्रधान का चुनाव करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने रामनाथ,लाडवा को सर्व समिति से प्रधान चुना गया जिनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए निर्धारित किया गया,राम कुमार सम्राट टेलर,लाडवा को वाइस चेयरमैन,ओमप्रकाश भागल को उप प्रधान,अजय कुमार को चीफ ऑडिटर,तरुण वर्मा को सहायक मैनेजर,कमलजीत को स्टोर इंचार्ज की जिम्मेदारी प्रदान की गई।इस बैठक में नवनिर्मित प्रधान रामनाथ जी ने उपस्थित समाज के लोगों का धन्यवाद किया और उनको आश्वासन दिया कि वह नामदेव समाज के लिए हर समय तैयार रहेंगे और इस समाज के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।उन्होंने नामदेव समाज के युवा लोगों को इस संस्था से जुड़ने का आह्वान किया और अपने समाज के साथ तन मन धन के साथ सेवा करने का सहयोग मांगा।इस बैठक में संस्था के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिसमें मुख्य सलाहकार मास्टर विमल जी संरक्षक बालकृष्ण महासचिव विनोद कुमार,कोषाध्यक्ष मोहित,उप प्रधान राधेश्याम,राजेंद्र खरींदवा,पूर्व प्रधान अशोक तोकी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।


जगमोहन का जगराता कल,भजन संध्या और शोभायात्रा का भव्य आयोजन
10-12-2024 WhatsApp


बारसा धाम/पाली(राजस्थान)|संत शिरोमणि श्री नामदेवजी महाराज उत्तर भारत की यात्रा के समय काशी से कोलायत बीकानेर होते हुए जब मारवाड़ क्षेत्र में पधारे थे तब खारची (वर्तमान मारवाड़ जंक्शन) के निकट गाँव-वारसा,जहाँ लगभग 2025 वर्ष पुराना कृष्ण मंदिर है,जिसे यहाँ के लोग जगमोहनजी का मंदिर कहते हैं,यहाँ काफी दिन रूके थे।ऐसा इस गाँव क्षेत्र के लोग पिछले 732 वर्षों से कहते आ रहे है। जहाँ प्रभू जगमोहनजी ने अपने परम भक्त संत नामदेवजी हेतु पूरे मंदिर को ही पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर घुमा दिया था व अपने परम भक्त को अपने समकक्ष बैठाया एवं पूजवाया, जो निरन्तर जारी है और रहेगा।भगवान श्री जगमोहनजी की मूर्ति की पुनः स्थापना 12 मई 2014 को की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में बुधवार को सायं 7 बजे से संतो और मुख्य अतिथियो का स्वागत,चढावा,बोलियों और भजन संध्या के भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। गुरुवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा।


संत नामदेव मंदिर कुरुक्षेत्र की ओर से स्वागत और सम्मानित किया गया
08-12-2024 WhatsApp


कुरुक्षेत्र/हरियाणा(विनोद अग्रोहिया)|संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति महाराष्ट्र पंढरपुर से पंजाब के घुमान से महाराष्ट्र जाने के लिए संत नामदेव जी की रथ यात्रा का स्वागत संत नामदेव मंदिर,कुरुक्षेत्र द्वार किया गया।इस शुभ अवसर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने संत नामदेव रथ व चरण पादुका के दर्शन किए और उस पर पुष्प चढ़ाकर उनकी आरती वंदना की गई और सुंदर भजन कीर्तन किया गया।इस अवसर पर संत नामदेव मंदिर,कुरुक्षेत्र की ओर से इस रथ यात्रा में शामिल सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।पंढरपुर से घुमान पंजाब तक रथ यात्रा में शामिल सभी लोगों का बलजीत खुरपा और सुरजीत खुरपा परिवार,बकाली,लाडवा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।इस कार्यक्रम में संत नामदेव मंदिर के अध्यक्ष पृथपाल,मुख्य सहलाकार मास्टर बिमल,मैनेजर अशोक,महासचिव विनोद कुमार नामदेव,सुलेख चंद,रामनाथ,महेंद्र तोकी,राधेश्याम,तरुण नामदेव,विजय नामदेव,राहुल नामदेव,आर्यन मिश्रा आदि शामिल हुए।


नामदेव शिंपी समाज का परिचय सम्मेलन कल
07-12-2024 WhatsApp


पेठ वडगांव/कोल्हापुर/महाराष्ट्र(शशिकांत पिसे)|श्री नामदेव दैव शिम्पी समाज,श्री नामदेव युवा मंच और नामदेव महिला मंडल पेठ वडगांव जिला कोल्हापुर के तत्वावधान में नामदेव समाज की सभी जातियों के लिए भव्य राज्य स्तरीय प्रत्यक्ष वर-वधु परिचय सम्मेलन 2024 रविवार 8 दिसंबर 2024 को समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इरा हॉल वडगांव-वाथर रोड पेठ वडगांव ता.हटकनंगले जिला कोल्हापुर पर आयोजित किया जा रहा है।


रूपनारायण छीपा फाउंडेशन जयपुर द्वारा एकाग्र पांडे इटारसी के अभिभावक हुए सम्मानित
06-12-2024 WhatsApp


इटारसी/इंदौर(आशीष नामदेव)।प्रतिभाओं के जीवन संवारने के लिए जितना योगदान एक शिक्षक और उनके अभिभावकों का होता है।उसी तरह उनके प्रोत्साहन के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मान और अभिनंदन भी जरूरी है। इसी श्रृंखला शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 10वीं/12वीं में 95% या 95% से अधिक अंक अर्जित करने वाले नामदेव छीपा समाज के विद्यार्थियों का रूपनारायण छीपा फाउंडेशन जयपुर द्वारा रजत पदक,प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मान समारोह सांगानेर जयपुर में सम्मानित किया गया था,जो विद्यार्थी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए,उनका सम्मान भी किया जा रहा है।इसी क्रम में कल इन्दौर में गणेश जी सनोचिया,धर्मेंद्र जी उज्जैनिया,आशीष जी नामदेव,हिमांशु जी व अन्य समाज बंधुओ की उपस्थिति में एकाग्र पांडे के पिताजी श्री महेंद्र जी पांडे इटारसी का स्वागतमाला व दुपट्टा पहनाकर,रूपनारायण छीपा फाउंडेशन जयपुर की ओर से रजत पदक,प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीप जी छीपा द्वारा उन्हें फोन पर बधाई भी प्रेषित की।भारतवर्ष से फाउंडेशन को प्राप्त प्रविष्टियों में मध्यप्रदेश के एकाग्र पांडे,इटारसी 10वीं में 97% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रहे।


जय श्री नामदेव
04-12-2024 WhatsApp


पुष्कर/राजस्थान|राजस्थान श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति(प्रांतीय महासभा) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मंहापचायत की अपार सफलता के बाद राष्ट्रीय छीपा समाज का महा अधिवेशन भगवान ब्रह्मा की नगरी एवं हिंदू धर्म की आस्था का पवित्र धाम पुष्कर में दिनांक 15 दिसंबर 2024 रविवार को आयोजित होने जा रहा है। बन्धुओं राष्ट्रीय महापंचायत में जो आपने स्नेह समय और सहयोग दिया वैसा ही इस राष्ट्रीय छीपा समाज के अधिवेशन में भी आपका सहयोग मिलेगा इसी आशा ओर विश्वास के साथ आप सभी को अवगत करवा रहा हूँ। राष्ट्रीय छीपा समाज अधिवेशन मे राष्ट्रीय श्री नामदेव छीपा समाज के सभी संगठन ईकाईयों ,तहसील,जिला,प्रांत को राष्ट्रीय स्तर पर जोडने उनमें एक रूपता लाने हेतु और आजकल परिवारों में वैवाहिक संबंध में काफी परेशानीयां आ रही है साथ ही हमारे समाज के निचले स्तर के बच्चो को उच्च शिक्षा किस प्रकार प्राप्त हो और हम समाज के इन बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा के माध्यम से समाज को उच्च स्तर पर किस प्रकार लेकर जाए इन्ही को मध्यनजर रखते हुए विस्तृत चर्चा हेतु राष्ट्रीय छीपा समाज का अधिवेशन होने जा रहा है। आदरणीय समाज बंधुओ श्री नामदेव छीपा समाज को सक्षम एवं समृद्धशाली बनाने एवं एक नई दिशा प्रदान करने के लिए आयोजित यह विराट अधिवेशन समाज के हितार्थ उन्नत विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस हेतु हमें नामदेव छीपा समाज की तहसील जिला और प्रांत की जो भी संस्थाएं हैं उनकी जानकारी संस्था का नाम संगठन के पदाधिकारी अध्यक्ष और महामंत्री के नाम और मोबाइल नंबर हमें निम्न मोबाइल नंबर पर देने की कृपा करें जिससे हम आपको अधिवेशन में आमंत्रित कर सके जिस तहसील या जिले में सामाजिक संस्था का गठन नहीं हुआ है या कार्यरत नही है यदि वहां कोई समाज का मंदिर है मंदिर समिति पंचायत के माध्यम से समाज आपस में जुड़ा हुआ है तो वह मंदिर समिति भी अपना नाम और पदाधिकारी के नाम और मोबाइल नंबर दे सकते हैं। समाज में एकरूपता एवं संगठित रखने हेतु यह प्रयास अति आवश्यक है, जिससे छीपा समाज राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत एवं संगठित हो सके एवं उनका लाभ समाज के नीचे स्तर तक ग्रामीण परिवेश में रह रहे उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके जिसके बारे में समाज से वह आज तक परिचित नहीं हो सका। बंधुओ अब समय आ चुका है मृत पड़ी हुई राष्ट्रीय संस्था की जगह एक नई संस्था के निर्माण का इस अधिवेशन के माध्यम से हम नामदेव छीपा समाज की एक नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करने जा रहे है। आपका ओर हमारा एक छोटा सा प्रयास छीपा समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशाल रूप दे सकता है।


अखिल भारतीय सन्त नामदेव महासभा द्वारा किया गया साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत
04-12-2024 WhatsApp


लुधियाना/पंजाब(दर्शन राणा)|संत नामदेव महाराजी के जयंती अवसर पर 12 नवंबर को पंढरपुर से घुमाण रथ और साइकिल यात्रा का अखिल भारतीय सन्त नामदेव महासभा द्वारा किया गया।अखिल भारतीय सन्त नामदेव महासभा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भागवत धर्म के प्रचारक संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की 754 वीं जयंती,संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज के 728 वें संजीवन समाधि दिवस और सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानकजी की 555 वीं प्रकाशपर्व के अवसर पर शांति,समता और बंधूता के संत विचारों का प्रचार और प्रसार के उद्देश्य से श्री क्षेत्र पंढरपुर(महाराष्ट्र) से श्री क्षेत्र घुमाण(पंजाब) तक लगभग 2,300 किलोमीटर की रथ और साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया,जो आज 3 दिसम्बर को लुधियाना पहुंची।अखिल भारतीय सन्त नामदेव महासभा द्वारा आज यात्रा का फूलों के साथ भव्य स्वागत किया गया।अखिल भारतीय सन्त नामदेव महासभा के संचालक दर्शन राणा नामदेव ने बताया कि इस यात्रा का प्रस्थान 12 नवंबर यानी कार्तिक शुद्ध एकादशी के अवसर पर हुआ।इस यात्रा में महाराष्ट्र और कर्नाटक के 100 साइकिल यात्री शामिल हुए है। संत ज्ञानेश्वर महाराज ने भागवत धर्म की नींव रखी और संत तुकाराम महाराज इस धर्म के शिखर पुरुष बने।संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज ने उत्तर भारत में भागवत धर्म का प्रचार-प्रसार किया और भागवत धर्म की ध्वजा फहरायी।उनके सात्विक विचारों का प्रभाव पंजाब के सिखों में कायम रहा।मुगल बादशाह फिरोजशा तुगलक ने श्री क्षेत्र घुमाण में संत नामदेव महाराज का भव्य दिव्य मंदिर बनवाया। भागवत धर्म प्रसारक मंडल,राज्य पालखी सोहला पत्रकार संघ,नामदेव समाजोन्नति परिषद और समस्त नामदेव शिम्पी समाज ने श्री विट्ठल की भक्ति और शांति,समता और बंधुता के संत विचारों का प्रसार करने के उद्देश्य से श्री क्षेत्र पंढरपुर से श्री क्षेत्र घुमाण तक एक भव्य रथ और साइकिल यात्रा का आयोजन किया।2022 से यह रथ और साइकिल यात्रा शुरू की गई है। संत नामदेव रथ एवं साइकिल यात्रा का यह तीसरा वर्ष है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के साइकिल चालकों ने इस यात्रा में सहभाग लिया है।भागवत धर्म प्रसारक मंडल,पालखी सोहला पत्रकार संघ,नामदेव समाजोन्नति परिषद,श्री नामदेव दरबार कमेटी(घुमाण)और देश भर के विभिन्न नामदेव शिम्पी समाज संगठन भी इस वर्ष विभिन्न राज्यों के भक्तों की मांगों और शांति के विचारों को बढ़ावा देने के लिए भाग ले रहे हैं।संत नामदेव महाराज की समानता एवं भाईचारा को लेकर यह यात्रा 12 नवंबर को श्रीक्षेत्र पंढरपुर से श्रीक्षेत्र घुमाण(पंजाब) के लिए प्रस्थान करेगी।इस यात्रा में लगभग 50 भजनी मंडल और 100 साइकिल चालकों ने भाग लिया है और यह यात्रा महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान,हरियाणा से होते हुए पंजाब राज्य में प्रवेश करेगी। यात्रा के भव्य स्वागत के लिए अखिल भारतीय सन्त नामदेव महासभा के सदस्य अजीत सिंह फुल्का,दर्शन राणा नामदेव,भूपिंदर सिंह,संजय नीरज समूह,सतीश भांगड़ी,शीश पाल फूल,सुशील धवन,अमन नीरज,विजय फूल व अन्य समूह मेम्बर उपस्थित रहे। उसके बाद यह रथ यात्रा पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश राज्यों से होकर महाराष्ट्र जायेगी।दिसंबर को श्रीक्षेत्र पंढरपुर पहुंचेंगे।


पंढरपुर से घुमाण तक रथ और साइकिल यात्रा का मध्यप्रदेश में 8,9 और 10 दिसंबर को स्वागत वंदन-अभिनंदन
02-12-2024 WhatsApp


मध्यप्रदेश(आशीष नामदेव)|8 दिसंबर को ग्वालियर,झांसी,ललितपुर,विदिशा,भोपाल(रात्रि विश्राम), 9दिसंबर को सीहोर,आष्टा,सोनकच्छ,देवास,इन्दौर(रात्रि विश्राम),10 दिसंबर को सनावद,ब्रह्मानपुर और इच्छापुर देश के 100 साइकिल यात्रियों की सहभागिता भागवत धर्म के प्रचारक संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की 754 वीं जयंती,संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज के 728 वें संजीवन समाधि दिवस और सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानकजी की 555 वीं प्रकाशपर्व के अवसर पर शांति,समता और बंधुता के संत विचारों का प्रचार और प्रसार के उद्देश्य से श्री क्षेत्र पंढरपुर(महाराष्ट्र) से श्री क्षेत्र घुमाण(पंजाब)तक लगभग 2,300 किलोमीटर की रथ और साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है।यात्रा का शुभारंभ 12 नवंबर,कार्तिक देवउठनी एकादशी के पावन पर्व किया गया।यात्रा में महाराष्ट्र और कर्नाटक के 100 साइकिल यात्री और 50 सदस्यी भजन मंडली शामिल है। भागवत धर्म प्रसारक मंडल,राज्य पालखी सोहला पत्रकार संघ,नामदेव समाजोन्नति परिषद,श्री नामदेव दरबार कमेटी (घुमाण)और देश भर के विभिन्न नामदेव शिम्पी/छीपा/नामदेव दर्जी/भावसार/मारवाड़ी/समस्त नामदेव समाज संगठन/समितियों और समाज बंधुओं के सहयोग व मार्गदर्शन से श्री क्षेत्र पंढरपुर से श्री क्षेत्र घुमाण तक भव्य रथ और साइकिल यात्रा का आयोजन 2022 से किया जा रहा है। यात्रा महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान,हरियाणा से होते हुए 4 दिसंबर को श्रीक्षेत्र घुमाण(पंजाब) पहुंचेंगी।संत नामदेव महाराज की रथ एवं साइकिल यात्रा का 2 दिसंबर को चंडीगढ़ राजभवन में पंजाब के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन स्वागत करेंगे।उनके द्वारा संत नामदेव जी की चरण पादुका की पूजा कर साइकिल यात्रियों को सम्मानित किया जाएगा।उसके बाद यह रथ यात्रा पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश में भक्ति भाव, समरसता और बंधुता की गंगा बहाते हुए 12 दिसंबर को श्री क्षेत्र पंढरपुर(महाराष्ट्र)पहुंचेंगी।


श्री नामदेव धर्मशाला हिसार पर हुआ भव्य स्वागत
01-12-2024 WhatsApp


हिसार/हरियाणा(अभिषेक डिडवानिया)|पालखी सोहला पत्रकार संघ नामदेव समाजोन्नती परिषद् द्वारा आयोजित संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की 754 वीं जयंती के अवसर पर श्री क्षेत्र पंढरपुर(महाराष्ट्र) से श्री क्षेत्र घुमान (पंजाब) भव्य रथ और साइकिल यात्रा शांति,समता,बंधुता एवं भागवत धर्म के प्रचार के लिए हिसार पहुची। श्री नामदेव धर्मशाला,सिरसा रोड़,हिसार पर सभी का शुक्रवार को शाम सवा 6 बजे स्वागत किया गया।उसके बाद सवा 7 बजे महाआरती,सवा 8 बजे महा प्रसाद,उसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।


नामदेव समाज द्वारा साइकिल यात्रियो का स्वागत
30-11-2024 WhatsApp


पुष्कर/अजमेर(विनोद अग्रोहिया)|संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की शिक्षाओं,प्रेरणाओं का प्रचार करने हेतु पंढरपुर से घुमान साइकिल यात्रियों के जत्थे का स्वागत तीर्थराज पुष्कर में मारवाड़ी टांक छीपा दर्जी समाज व छीपा समाज की संस्थाओं द्वारा किया गया।सर्वप्रथम छीपा समाज की कार्यकारिणी द्वारा श्री नामदेव विट्ठल भगवान मंदिर(गुरुद्वारा) के पास में अखिल भारतीय छीपा महासभा के अध्यक्ष श्री राम जी सोपरा के निर्देशन में शानदार स्वागत हुआ जिसमें नामदेव समाज के सभी घटकों को शामिल किया गया,तत्पश्चात नामदेव जी के चरण की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई तथा मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए मारवाड़ी टांक छीपा दर्जी समाज के श्री नामदेव विट्ठल भगवान मंदिर (वाराह घाट) पहुंचने पर मंदिर के ट्रस्टियों तथा अध्यक्ष श्री सुरेश जी बाटू के सानिध्य में आगंतुकों का अभिनंदन किया गया।पंढरपुर से पधारे समस्त यात्रियों श्री राम जी सोपरा,जयपुर (अध्यक्ष- अखिल भारतीय छीपा महासभा),राधेश्याम जी धनोपिया अध्यक्ष भीलवाड़ा छीपा समाज)एवं अन्य गणमान्य सज्जनों,मातृशक्ति का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति के अंतर्गत पुष्कर मंदिर के ट्रस्टी जो कि जोधपुर,कुचेरा,डेगाना,मेड़ता,किशनगढ़,विजयनगर,गुलाबपुरा,आनंदपुर कालू,पीसांगन,जयपुर,नसीराबाद,ब्यावर,गोविंदगढ़,अजमेर आदि स्थानों से पधारे 29 से अधिक ट्रस्टियों एवं श्री नामदेव नवयुवक मंडल पुष्कर तथा व्यवस्थापन समिति के सदस्यगण और अनेक समाज बंधुओ की सहभागिता रही।समस्त आगंतुकों सज्जनों लगभग 300 के भोजन प्रसाद की व्यवस्था करने हेतु सुरेश जी बाटू को धन्यवाद दिया गया।आवास व्यवस्था श्री नामदेव धर्मशाला पुष्कर (वाराह घाट के पास) में की गई तथा नामदेव जी के पूजनीय चरण चिन्हों को रात्री विश्राम श्री नामदेव विट्ठल भगवान मंदिर में दिया गया।आज प्रात: चाय अल्पाहार पश्चात जत्थे को परबतसर हेतु सम्मानजनक विदाई दी गई।इस समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा तथा निर्देशन सहयोग स्थानीय नगर परिषद के पार्षद छीपा समाज के श्री कैलाशजी श्रेष्ठि तथा ट्रस्ट में संरक्षक श्री नवरतनमल जी तोलंबिया मेड़ता सिटी का रहा। ऐसे अलौकिक सुन्दर समारोह में उपस्थित सज्जनों ने स्वयंम को सौभाग्यशाली मानते हुए आयोजको का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।धर्मशाला में आवास व भोजन निर्माण की देर रात्रि तक देखरेख श्री तिलोकचंदजी नेरिया,गणेश जी डीडवानिया के नेतृत्व में नवयुवकों द्वारा व्यवस्थित की गई।


नामदेव छीपा युवा संगठन के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
30-11-2024 WhatsApp


इंदौर(आशीष नामदेव)|समस्त नामदेव समाजबंधुओ के हितार्थ नामदेव छीपा युवा संगठन (परिषद) मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आनंदम नेत्रालय द्वारा उनके इन्दौर,‌देवास, उज्जैन,नागदा,खण्डवा, शाजापुर व आष्टा में केंद्र पर आंखों की निशुल्क जांच हेतु दिनांक 01 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक समय: सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक (रविवार अवकाश)आनंदम नेत्रालय सेन्टर पर शीतकालीन शिविर आयोजित किया जा रहा है। कृपया निर्धारित समय पर पधार कर नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का लाभ उठाएं।


संत शिरोमणि नामदेव महाराज चरण पादुका रथ और साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत
29-11-2024 WhatsApp


पाली/राजस्थान(विनोद अग्रोहिया)|तखतगढ़ नगरी में पंढरपुर-घुमान संत शिरोमणि नामदेव महाराज चरण पादुका रथ ओर साइकिल यात्रा आगमन पर अति भव्य सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,इस कार्यक्रम का सफल परिणाम देख कर समाज के समस्त परगनो के समाज समाज बंधु तथा संस्थाए वाह वाही कर रही है। पंढरपुर-घुमान संत शिरोमणि नामदेव चरण पादुका रथ यात्रा ओर साइकिल यात्रा तखतगड आगमन पर यह कार्यक्रम समाज के आजतक के सफ़लतम कार्यक्रमो की श्रेणी में याद किया जाएगा।श्री नामदेव युवा परिषद पाली जिले के महामंत्री श्री रमेश जी परिहार,युवा प्रकोष्ठ के सदस्य श्री राजेन्द्र जी परिहार ओर इस आयोजन में सहयोग करने वाले समस्त समाज के भामाशाह बंधुओ का सफल आयोजन में योगदान रहा।


नईवाल दिल्ली में सम्मानित
28-11-2024 WhatsApp


दिल्ली|महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कार्मिक श्री सत्यनारायण नईवाल को सामाजिक कार्यों में योगदान हेतु भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त निदेशक श्री आलोक मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


नामदेव समाज विकास संगठन मध्यप्रदेश के प्रांतीय युवाध्यक्ष पद पर दशरथ जी नामदेव नियुक्त
27-11-2024 WhatsApp


विदिशा/मध्यप्रदेश|नामदेव समाज विकास संगठन मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामेश्वरजी नामदेव व प्रांतीय महामंत्री श्री प्रकाशजी नामदेव और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ इंदौर में समिति के सदस्यों के साथ हुए विचार विमर्श में सभी की आम सहमति से भाई दशरथ जी नामदेव को गंजबासौदा को नामदेव समाज विकास संगठन मध्य प्रदेश का प्रांतीय युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस शुभ अवसर पर उपस्थित भाई श्री विवेक जी नामदेव भोपाल,श्री राम भरोसे जी नामदेव भोपाल,श्री संजय जी नामदेव भोपाल,श्री संतोष जी नामदेव और साथी मित्र मंडल भोपाल,श्री अरुण जी नामदेव भोपाल और गंजबासोदा से आदरणीय मास्टर साहब श्री राम सेवक जी,श्री जितेंद्र जी नामदेव मास्टर साहब,श्री राम बाबूजी नामदेव,श्री ओमप्रकाश जी,श्री नरेंद्र जी नामदेव,श्री कमलेश नामदेव गंजबासौदा। विदिशा से श्री महेंद्र सिंरभैया जी,श्री सत्येंद्र मित्रा जी,इंदौर से श्री मास्टर नरेंद्र जी लाड साहब,श्री नंदकिशोर नामदेव,श्री आकाश जी वैद्य,श्रीमती ज्योति नामदेव और अन्य उपस्थित समाज बंधुओ ने हार्दिक बधाई दी।


नामदेव छिम्पा समाज ने धर्मशाला का तबादला भूखण्ड देने पर विधायक गणेशराज बंसल एवं सभापति सुमित रिणवां का आभार व्यक्त किया
27-11-2024 WhatsApp


हनुमानगढ़/राजस्थान(मुकेश छिम्पा)।हनुमानगढ़ की सभी 36 कोमों के विधायक गणेशराज बंसल एवं सभापति सुमित रिणवां द्वारा दिनांक 13 नवंबर 2024 को नगरपरिषद हनुमानगढ़ की साधारण बैठक की कार्य सूची में क्रम संख्या 13 पर शामिल ऐजेण्डा में संत शिरोमणि नामदेव धर्मशाला को तबादला में भूखण्ड देने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से ध्वनि मत द्वारा पारित करवाने पर आज समस्त नामदेव छिम्पा दर्जी समाज की तरफ से संत नामदेव छिम्पा समाज समिति, हनुमानगढ़ द्वारा उनको राजस्थानी साफा व फुल मालाऐं पहना कर उनका बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। समिति द्वारा इस अवसर पर संत शिरोमणि नामदेव धर्मशाला को तबादला भूखण्ड बाबत हार्दिक आभार अंकित किया हुआ स्मृति चिन्ह भी समिति अध्यक्ष राजेश कुमार कोकचा के नेतृत्व में समस्त नामदेव छिम्पा दर्जी समाज द्वारा भेंट किया गया। इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष मुकेश मुक्की पूर्व पार्षद,पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा जीतू पूर्व पार्षद,पूर्व अध्यक्ष हनुमान रतन,पूर्व सचिव विजय मोक्षी,प्रचार मंत्री हरिराम भाटी, विधि सलाहकार एडवोकेट नरेंद्र वर्मा,विधि सलाहकार एडवोकेट दलीप रोहिल्ला,संरक्षक कांशीराम खती,परविन्द्र सिंह पूर्वा,रतन बुला,चेतन बुला, राजपाल झांकल,दलीप खती, श्यामलाल भाटी,बालचंद रतन, राधेश्याम कश्यप,सुनील छिम्पा, हंसराज मोयल,ओमप्रकाश टोहानियां,टीनू छिम्पा आदि समस्त नामदेव छिम्पा समाज बंधु उपस्थित थे।


संत शिरोमणि श्री नामदेव जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं कथा कल
24-11-2024 WhatsApp


हिसार/हरियाणा(विनोद अग्रोहिया)|संत शिरोमणि श्री नामदेव सेवा समिति गांव सदलपुर,बड़ी ढाणी छिम्पावाली,भोडिया रोड,तहसील मंडी आदमपुर,हिसार के तत्वावधान में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं कथा श्री अमरावती नंदन उपमन्यू शास्त्री(राजस्थान वाले) के मुखरबिंद से कथा का आयोजन कल किया जा रहा है। कार्यक्रम की श्रृंखला में मांगलिक कार्यक्रम 25 नवंबर 2024 (सोमवार)कलश यात्रा सुबह 9बजे,कथा प्रारंभ सुबह 11:00 बजे,28 नवंबर 2024(वीरवार)प्रतिमा नगर परिक्रमा सायं 04:00 बजे,29 नवंबर 2024 (शुक्रवार)मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहुति हवन प्रातः 08:20 बजे,भंडारा प्रातः 10:15 बजे होगा।


संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न
23-11-2024 WhatsApp


गुना/म.प्र.(हेमंत नामदेव)|संत शिरोमणि नामदेव क्षत्रिय समाज सेवा समिति द्वारा श्री संत नामदेव जन्मोत्सव बूढ़े बालाजी सत्संग भवन में मनाया गया।इसमें नामदेव समाज द्वारा संत नामदेव जी की महाआरती एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक इंजीनियर प्रकाश नामदेव,जगदीशजी नामदेव,विजयजी नामदेव एवं नामदेव समाज जिला अध्यक्ष हेमंत नामदेव,उपाध्यक्ष संतोष नामदेव,उपाध्यक्ष दीपक नामदेव,कोषाध्यक्ष ऋषि नामदेव,सचिव विमल नामदेव एवं मनोज नामदेव सहसचिव धर्मेंद्र नामदेव संगठन मंत्री पवन नामदेव,गोपाल नामदेव,भानु नामदेव,राजकुमार नामदेव समिति के सभी सदस्य गण एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।संत नामदेव जी के मार्ग पर चलने का संकल्प किया और मानव जाति को धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया।


संत श्री नामदेव जी के जन्मोत्सव पर हुए अनेक कार्यक्रम
21-11-2024 WhatsApp


ननौता/सहारनपुर/उत्तरप्रदेश(आशुतोष गौत्रे)|संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री नामदेव समिति एवं समस्त टांक क्षत्रिय समाज ननौता द्वारा श्री नामदेव धर्मशाला में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके मुख्य यजमान श्री सौरभ नामदेव एवं श्रीमति शक्ति नामदेव रहे एवं समस्त समाज ने यज्ञ में आहुति दी,तत्पश्चात अथिति सत्कार कार्यक्रम,विचार गोष्ठी,पुरस्कार वितरण एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री विनोद नामदेव जी(सहारनपुर)एवं श्री विनय नामदेव जी(देवबंद) रहे। कार्यक्रम का समापन श्री आदेश नामदेव जी के धन्यवाद प्रमोदन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री गौरव नामदेव जी एवं श्री आशुतोष गौत्रे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्व श्री नामदेव जी अतरसिंह,राजेंद्र गौत्रे,मुकेश कुमार,विवेक कुमार,दीपक कुमार,संजीव कुमार,संदीप कुमार,प्रदीप कुमार,कृष्णा,अर्जुन,तनिष्क,डुग्गू,अंकित कुमार,रमेशचंद,आदेश,नरेश,रजत कुमार इत्यादि एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।


समाज के अभिषेक पँवार की अज़रबैजान के उप विदेश मंत्री से मुलाकात
21-11-2024 WhatsApp


बाकू अज़रबैजान|इंदौर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता और SDGs व जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सक्रिय कार्यरत अभिषेक पँवार ने बाकू में आयोजित 19वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन युवा सम्मेलन(COY19) के दौरान अज़रबैजान के उप विदेश मंत्री और COP29 के प्रमुख वार्ताकार श्री याल्चिन राफियेव से एक अनौपचारिक मुलाकात की।इस अनौपचारिक मुलाकात में अभिषेक पँवार ने जलवायु परिवर्तन,जलवायु संकट से निपटने के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी,नवाचार पर बात की। यह बेहद गर्व की बात है कि इंदौर के अभिषेक पँवार जैसे युवा वैश्विक नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उनकी यह उपस्थिति न केवल इंदौर बल्कि पूरे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है,जो दिखाता है कि हमारे देश के युवा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और समाधान प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं। अभिषेक पँवार से यह संदेश मिलता है कि युवा ही जलवायु संकट के समाधान में सबसे बड़ी शक्ति बन सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से स्थायी बदलाव ला सकते हैं।


संत नामदेव जयंती पर आरती और भजन कीर्तन का आयोजन
20-11-2024 WhatsApp


इंदौर(राधिका नामदेव)|रविवार को सर्व दर्जी नामदेव महिला मंडल इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित भारत माता मंदिर बापट चौराहा पर नामदेव जंयति महोत्सव पर हमारे इष्ट देव संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754 वीं जंयति पर भजन कीर्तन एवं आरती की गई।जिसमें समाज की अधिकतम उपस्थिति रही। बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई।जिसमे समाज के कार्यो को गति देने पर चर्चा भी हुई पार्षद राजू भदोरिया जी की पत्नी श्रीमती रेखा भदोरिया जी मुख्य अतिथि ओर प्रोफेसर श्री आकोते जी,डॉ.गजानंदजी उनकी पत्नी एवं वरिष्ठजनों का स्वागत सम्मान भी किया गया। यह आयोजन के अध्यक्ष श्रीमति राधा नामदेव ने बताया कि एलिन सर ने संस्था के लिए मीटिंग करने के लिए हाल देने की घोषणा की। भोजन की भी व्यवस्था सर कर दिया करेंगे और विदिशा से सत्येंद्र मित्रा जी ने भी समाज को हर रूप में मदद करने की बात कही। समाज बंधुओ ने भी हर तरह से मदद करने की बात रखी।


संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754वीं जयंती धूमधाम से मनी
19-11-2024 WhatsApp


रायपुर/छत्तीसगढ़|संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की 754वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को रायपुर के महामाया मंदिर पुरानी बस्ती के मंगल भवन मे राजधानी रायपुर में समाज के युवा-युवति प्रकोष्ठ जिला शाखा रायपुर(श्री नामदेव समाज विकास परिषद शाखा,रायपुर)के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में RSS के सह प्रांतीय प्रचारक नारायण नामदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चैतन्य युवा और चैतन्य युवा महिलाओं के द्वारा जो यह आयोजन किया गया।इसकी जिला बॉडी के अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव ने प्रशंसा की और उन्होंने नई युवा और नई युवा महिलाओं को हृदय से धन्यवाद दिया। उनके कार्यों से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं और आप लोगों इसी तरह के और भी कार्यक्रम अच्छे करते रहे,आप लोग इसी तरह नामदेव समाज से जुड़े रहे और इस तरह के कार्यक्रम करते उन्होंने आपकी कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।उन्होंने प्रत्येक युवा एवं युवती के व्यक्तिगत समर्पण और सेवा भाव से कार्यक्रम के लिए प्रस्तुत नव शाखा की प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया।


श्री नामदेव समाज सभा ने किया नगर कीर्तन का स्वागत
19-11-2024 WhatsApp


रादौर/यमुनानगर/हरियाणा(राजेश नामदेव)|संत शिरोमणि श्री‌ नामदेव समाज सभा रादौर द्वारा गुरु पर्व के अवसर पर नगर‌ कीर्तन का स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश नामदेव दिलीप नामदेव,जयप्रकाश,रिंकू सुनार,संदीप सैनी,लवलि नामदेव बंटी नामदेव सभी मौजूद थे।


संत नामदेव जी के नाम से तिराहा चिंहित करने के लिए ज्ञापन सौंपा
18-11-2024 WhatsApp


ललितपुर/उत्तरप्रदेश(प्रेम नामदेव)|अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा ने जिलाधिकारी की अनुपस्थित में एडीएम को ज्ञापन दिया।तुवन मंदिर मार्ग से सावरकर चौक तक रोड का कोई नाम नहीं है।इस बीच दो तिराहे हैं,उनमें से एक तिराहा चिन्हित करके संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के नाम से बनाया जाए और तुवन मंदिर से सावरकर चौक तक संत शिरोमणि नामदेव मार्ग का नामकरण किया जाए।संत नामदेव जी महाराज ने अपना पूरा जीवन धर्म पर चलना सिखाया है सर्व समाज के मार्ग दर्शक व गुरु रहे संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज का जीवन समाज कल्याण में समर्पित रहा है।युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव दर्जी पत्रकार,युवा जिलाध्यक्ष विनोद नामदेव,वरिष्ठ समाज सेवी अजय तोमर एड,प्रमोद नामदेव,कुलदीप पाठक एड,वरिष्ठ समाजसेवी बासुदेव पटवा पटवा महासभा जिलाध्यक्ष,सतेंद्र नामदेव प्रदेश उपाध्यक्ष,राकेश नामदेव शिक्षक,मनोज नामदेव सिरसौद, रामकुमार नामदेव तालाबपुरा,भगत रायकवार,राकेश नामदेव रोड़ा,हरीबाबू शर्मा अध्यक्ष नागरिक विकाश मोर्चा,अरविंद्र सेन,पंकज पत्रकार,श्री राम नामदेव आदि उपस्थित रहे।


नामदेव छीपा समाज द्वारा जन्मोत्सव व तुलसी विवाह का सफल आयोजन
18-11-2024 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(सत्यनारायण छीपा)।नामदेव छीपा समाज आसींद के श्री राधा कृष्ण मंदिर से संत शिरोमणि से नामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर ठाकुर जी तुलसी विवाह हेतु सत्यनारायण कैलाश चंद्र जड़िया नेगडिया वालों के निवास ललित कुंज भीम रोड पर प्रातः 8:00 बजे घोड़े,गाजे- बाजे,ढोल नगाड़े के साथ बेवाण में विराज कर पधारे,ठाकुर जी एवं सभी पुजारी एवं गणमान्य व्यक्तियों को साफा बंधाकर आयोजनकर्ता ने स्वागत किया। इस अवसर पर नामदेव छीपा, दर्जी समाज बंधु माताएं,बहने आसींद नगर के सभी मंदिरों के पुजारी,हिंदू धर्म के सभी समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति ठाकुर जी की बारात में नाचते गाते भजन बोलते संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज एवं भगवान विट्ठल की जय जयकार करते हुए शामिल हुए।नगर में जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए तथा सभी समाज एवं स्वयंसेवी संस्थाएं ठाकुर जी एव ऐतिहासिक,शोभायात्रा में पधारे बारातियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।तोरण रस्म के बाद ठाकुर जी ने तुलसी संग सात फेरे लिए तत्पश्चात ठाकुर जी को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। पधारे हुए सभी गणमान्य नागरिक एवं समाज जनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।


नामदेव समाज द्वारा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी का स्वागत
17-11-2024 WhatsApp


पुष्कर/अजमेर(हंसराज लोदा)|कार्तिक पूर्णिमा के शुभअवसर पर पुष्कर मेले की महाआरती के अवसर पर बतोर विशिष्ट अतिथि के राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारीजी व जल संसाधन मंत्री श्रीमान सुरेश सिंह जी रावत व पुष्कर नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमान कमलजी पाठक का पुष्कर नगर संगठन के अध्यक्ष श्रीमान हंसराजजी लोदा के नेतृत्व में पुष्कर समाज बंधुओ द्वारा दिया कुमारी जी को शांल,विठ्ठल नामदेवजी का दुपट्टा व श्री विट्ठल नामदेव पुष्कर मंदिर का छायाचित्र भेटकर स्वागत किया।इस उपलक्ष में श्रीमती दिया कुमारी ने नामदेव समाज का आभार प्रकट किया। इस तरह कार्तिक पूर्णिमा पर पुष्कर मे सभी समाजो के मंदिरों एवं ट्रस्टों की आम सभा संपन्न हुई और एक तरफ अपने समाज के मंदिर मे ट्रस्ट की सदियों पुरानी कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाली मीटिंग को भीड का हवाला देकर पूर्णाहुति संस्कार कर दिया गया।


मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम,वेशभूषा में सोनम द्वितीय, रंगोली में अंतरा नामदेव तृतीय रहे
17-11-2024 WhatsApp


भारतीय श्री संत शिरोमणि नामदेव संस्था सोशल मीडिया नेटवर्क टीम संपूर्ण भारत रजि.की ओर से नामदेव जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का द्वितीय वर्ष आयोजन किया गया।इस दौरान संत नामदेव जी महाराज की थीम रखी गई जिसमें पूरे भारत से अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने क्षेत्र में स्थान प्राप्त किया।इस कड़ी में साक्षी ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान सोनम और तृतीय स्थान अंतरा नामदेव ने प्राप्त किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता शरद नामदेव और प्रशांत नामदेव ने अपने विचार व्यक्त किये संस्थापक राघवेंद्र नामदेव (रघु भैया)ने बताया कि सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और प्रथम तीन विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।इस दौरान समाज की एकजुटता पर विचार व्यक्त संदीप छीपा ने किये इन्होंने कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए इससे सामाजिक समरसत्ता की भावना विकसित होती है।पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी राज्यों से प्रतिभागियों के नाम इच्छा नामदेव,विभा नामदेव, ऊषा नामदेव,निखिल नामदेव,अंशु वर्मा,नेहा नामदेव,पीयूष नामदेव,सिमरन नामदेव,मुरारी छीपा,गोपाल टेलर,पूजा टेलर, कमलेश कुमार नामदेव,चेतना नामदेव,अवनी नामदेव,अंशिका नामदेव,वेद श्री,सलोनी नामदेव,अनुकूल नामदेव,संजय नामदेव,रागिनी नामदेव,सचिन नामदेव,राघवेंद्र नामदेव-टीम संस्थापक व संरक्षक खेमराज नामा -संस्था प्रमुख मोहित नामदेव - जांचकर्ता व नियुक्तिकर्ता पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र वर्मा - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत नामदेव - राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनोद नामदेव,मोहित नामदेव,पुनीत नामदेव,हरिओम नामदेव, चंचल नामदेव,रश्मि नामदेव,ज्योति नामदेव की उपस्थिति रही।


इंदौर महिला महासभा द्वारा आयोजित नामदेव जयंती महोत्सव 2024 कल
16-11-2024 WhatsApp


इंदौर(राधिका नामदेव)।संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754 वीं जयंती पर भजन कीर्तन एवं आरती का आयोजन कल रविवार को भारत माता मंदिर बापट चौराहा पर किया जा रहा है।कार्यक्रम सुबह 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा।महिला महासभा की पदाधिकारियों ने सभी से निवेदन है कि कार्यक्रम पर पधार कर इस अवसर की शोभा बढ़ाएं।


संत नामदेव जन्मोत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम कल
16-11-2024 WhatsApp


राजगढ़/म.प्र.(गोपाल नामदेव)|नामदेव क्षत्रिय दर्जी समाज जिला-राजगढ़(ब्यावरा) के तत्वावधान में जिला स्तरीय संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज के 754 वें जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 17 नवम्बर 2024 को रविवार स्वल्पाहार सुबह 09 बजे,भव्य चल समारोह सुबह 10 बजे अग्रवाल धर्मशाला से श्री अंजनीलाल मंदिर धाम ब्यावरा तक रखा गया है। संत नामदेव जन्मोत्सव एवं सांस्कृतिक आयोजन स्नेहभोज दोपहर 2.00 बजे होगा। पूरे आयोजन का कार्यक्रम स्थल श्री अंजनीलाल मंदिर धाम, ब्यावरा रहेगा।


नामदेव छीपा समाज का चिंतन शिविर संपन्न
15-11-2024 WhatsApp


जयपुर(दिलीप छीपा)|नामदेव छीपा समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा एवं उनके निराकरण के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया। शिविर में सामाजिक समरसता,संस्थानों में आपसी सामंजस्य, महिला सशक्तिकरण व उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के संयोजक कालू लाल जड़िया ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज में एकीकरण एवं सुदृढ़ संगठन स्थापित करना, समाज हित में कार्य करने वाले नौजवान तैयार करना,समाज के हित में देशभर में कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने इत्यादि बिंदुओं को लेकर शिविर में चर्चा हुई।इसके लिए पूर्व कुलपति डॉ मोहनलाल छीपा,पूर्व कुलपति डॉ बालूराम छीपा,प्रमुख उद्योगपति जगदीश तोनगरिया,संयोजक कालूलाल जड़िया(चित्तौडगढ़),मंच संचालक प्रकाशचंद्र छीपा (उदयपुर),रामस्वरूप अजमेरा (कोटा),पूर्व पार्षद व समाजसेवी रामपाल दुनीवाल,पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका आशा नामा, आशीष नामदेव(इंदौर),मदनलाल तोनगरिया,महावीर नामा,चेतेश्वर कुमार,बाबूलाल तोनगरिया,सत्यनारायण नईवाल,सहित अन्य अनेक सदस्यों ने अपने-2 विचार व्यक्त किए।सभी सदस्यों ने समाज को राजनीतिक रूप से,सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने पर जोर दिया एवं समाज के लिए त्याग और समर्पण की भावना विकसित करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.मोहनलाल छीपा ने की।रूपनारायण छीपा फाउंडेशन,जयपुर की ओर से सभी आगंतुक प्रबुद्धजनों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत नामदेव महाराज के चित्र पर माल्यार्पण के बाद नामदेव स्तुति कर की गई।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


संत श्री नामदेवजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मना
14-11-2024 WhatsApp


शाहपुर/मुज्जफरनगर/उत्तरप्रदेश(प्रशांत नामदेव)|श्री नामदेव जी का 754 वा जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्राचीन शिवालय श्री नामदेव मंदिर पर किया गया।मंदिर की सजावट व तोरण आकर्षण का केंद्र रहे । सुधांशु नामदेव व डिम्पल नामदेव एवं समस्त महिलाओं ने सभी भगवानों का श्रृंगार किया । कार्य का शुभारंभ श्री महावीर प्रसाद जी,श्री रामपाल भगत जी,श्री राधेश्याम प्रधान जी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। माला अर्पण से मनोज अरोड़ा एवं ओमप्रकाश नामदेव जी एवं अध्यक्ष श्री हिमांशु नामदेव जी ने किया दीप प्रज्वलित श्री वरिष्ठ पत्रकार से अनुज अग्रवाल जी द्वारा किया गया।सभी भक्तों ने बारी बारी से प्रभु चरणों में पुष्प अर्पण कर साथ ही अपनी मनोकामनाएं मांगी।आरती का शुभारंभ श्री राकेश गोत्रा जी ने किया।इसमें सभी भक्तों ने संत नामदेव चालीसा एवं राधा रानी के आरती के साथ प्रभु के चरित्र का गुणगान किया।भोग की स्तुति के बाद सभी भक्तों ने भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें नामदेव समाज अन्य समाज के सभी भक्तों ने पूर्ण सहयोग व श्रद्धा प्रकट की। राधेश्याम प्रधान जी ने बताया कि नामदेव जी ऐसे भक्त और हैं संत जिन्हें भगवान श्री कृष्ण ने साक्षात दर्शन दिए।इनकी इसी भक्ति का प्रताप है कि संतों में नामदेव जी को अलग श्रेणी में संत शिरोमणि कहा जाना लगा था। जयपाल नामदेवजी,महावीर नामदेवजी,रामपाल नामदेवजी मामचंद नामदेवजी,मनोज सैनीजी(सभासद)मनोज अरोरा(सभासद),रेणु कुमार(सभासद)राकेश सैनिया,राकेश गोत्राजी,अनुज अग्रवाल जी,जयपाल नामदेव,ओमप्रकाश नामदेव जी,अरविंद नामदेव जी,महेश नामदेव जी,रोहित नामदेव जी,सुधीर नामदेवजी,सुरेश नामदेव जी,महिपाल सैनी जी(गगन स्वीट),सुंदर सैनी जी,दीपक नामदेव जी,संजू नामदेव जी,बिट्टू नामदेवजी,विक्की नामदेव जी,बाबूराम नामदेव जी,नंदकिशोर नामदेव,जय भगवाननामदेव जी,ललित नामदेव जी,दिव्यांश वाल्मीकि जी,मनोज नामदेव जी,प्रवीण नामदेव जी,संजीव सैनी जी,अरविंद नामदेव जी,राजेश सिंगलजी(पत्रकार),नवदीप मित्तल जी,विनोद कश्यप जी,विकास कश्यप जी,जयपाल कश्यप जी,प्रमोद कश्यपजी,अशोक सैनी जी,दीपक सैनीजी,आदेश कुमार जी,जॉनी कुमारजी एवं समस्त महिला पुरुष उपस्थित रहे।


संत नामदेव जयंती धूमधाम से मनाई गई
14-11-2024 WhatsApp


राजगढ़/मध्यप्रदेश(कैलाश नामदेव)|नामदेव दर्जी समाज छापीहेड़ा के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज की जयंती का पर्व मनाया गया।जिसमे सभी समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


संत नामदेव की जन्म जयंती पर नगर में निकाला चल समारोह
12-11-2024 WhatsApp


भीकनगाव/खरगोन/मध्यप्रदेश(अंकित मालीवाल)|संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754वीं जयंती मंगलवार को सर्व नामदेव समाज भीकनगाव ने नगर में भव्य चल समारोह का आयोजन किया।चल समारोह में नामदेव समाज की महिलाये, बच्चे युवा सहित सेकड़ो नागरिक मौजूद रहें।संत नामदेव जी का चल समारोह स्थानीय गायत्री मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बड़ा चोहराया गाँधी चौक,शंकर मंदिर,जैन मंदिर झिरनिया रोड होते हुए दर्जी मोहल्ला से विठ्ठल मंदिर पर समापन हुआ।चल समारोह के स्वागत के लिये नगर ने विभिन्न स्टाल लगा कर स्वागत किया जिसमें बस स्टेण्ड पर सलूजा परिवार,सर्व ब्राह्मण समाज,वैश्य समाज,बालाजी मेडिकल,सनोचीया परिवार, टटवाड़े परिवार,स्वामी विवेकानंद ग्रुप सहित आदि लोग ने चल समारोह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।चल समारोह समाप्ति पश्चात नामदेव जी की पूजा पाठ और भव्य आरती एवं नामदेव समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।इस दौरान शंकर मेडतवाल,लीलाधर नामदेव, कैलाश नामदेव,महेश वर्मा,पियूष वर्मा,अंकित मालीवाल,आयुष छिपा,हरीश छिपा,पवन पंडला,दीपक जांचपुरे,गंगाधर नामदेव,नटवर नामदेव,रामेश्वर नामदेव,ईश्वर तोनगरे और सर्व नामदेव समाज के लोग उपस्तिथि रहे।


संत नामदेव जयंती पर अभंग कीर्तन व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
12-11-2024 WhatsApp


उज्जैन/मध्यप्रदेश(अनिलभाटी)|श्रीसिक्ख समाज उज्जैन(म.प्र.)द्वारा प्रकाश पर्व श्री गुरुनानक जयंती के अवसर पर निकलने वाली दैनिक प्रभातफेरी में,देवउठनी ग्यारस(भक्त नामदेव जयंती) के अवसर पर दिनांक 12 नवंबर 2024 को नामदेव वंशी मारवाड़ी छीपा समाज के बेगमपूरा उज्जैन स्थित मंदिर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब में वर्णित 12 रागों में 61 अभंग का कीर्तन एवं अरदास प्रातः 5.30 बजे सिक्ख समाज के सभी श्रद्धालु ने भक्त श्री नामदेव जी के समक्ष किया।संत श्री हम सभी के आराध्य है नामदेव छीपा मारवाड़ी समाज उज्जैन अध्यक्ष योगेश टेलर द्वारा सभी अतिथि का स्वागत किया गया।इस अवसर पर मंदिर परिसर में सिक्ख समाज द्वारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया।


संत नामदेव जन्मोत्सव समारोह 2024 कल
10-11-2024 WhatsApp


शाहपुर/मुजफ्फरनगर/उत्तरप्रदेश(प्रशांत नामदेव)|श्री नामदेव उत्थान समिति शाहपुर के तत्वावधान में नामदेव समाज के आराध्य संत नामदेव जी महाराज का 754 वा जन्मदिन व 13 वा एकादशी पूजन का आयोजन 12 नवम्बर मंगलवार को श्री प्राचीन शिवालय नामदेव मन्दिर पर किया जाएगा।


नामदेव छीपा समाज महिला मंडल का गठन
10-11-2024 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(सत्यनारायण छीपा)|नामदेव छीपा समाज आसींद के राधा कृष्ण मंदिर पर समाज की महिलाओं द्वारा श्री नामदेव छीपा समाज महिला मंडल का गठन किया गया सर्व सहमति से श्रीमती मधुदेवी सरावगी अध्यक्ष,अरुणा देवी जड़िया महामंत्री,मंजूदेवी खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा 12 नवंबर 2024 देवउठनी ग्यारस को नामदेव समाज के मंदिर से(भगवान) ठाकुर जी की बारात आसींद नगर में ही सत्यनारायण,कैलाशचंद्र जडिया नेगडिया वालों के यहां ललित कुंज भीम रोड प्रातः 8 बजे गाजे बाजे के साथ तुलसी विवाह हेतु प्रस्थान करेगी।इस निमित सभी नामदेव समाज के युवा बंधुओ एवं महिलाओं को कार्य की जिम्मेदारी दी गई तथा सभी समाज बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठान 12 नवंबर 2024 को बंद रखकर समस्त नामदेव समाज के बंधु शामिल होंगे।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।


संत नामदेव जन्मोत्सव समारोह 2024
09-11-2024 WhatsApp


पाली/राजस्थान(जेठमलपरिहार/सोहननामदेव)|श्री चारभुजा मन्दिर नामदेव छीपा समाज संस्थान संसोडी जिला पाली के तत्वाधान छीपा समाज के आराध्य संत श्री नामदेवजी का 754 वां जन्मदिन एवं 41 वां जयंती समारोह दिनांक 11 व 12 नवम्बर मिति कार्तिक शुक्ल 10/11 को मनाया जा रहा है।


नामदेव जी की जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक सम्पन्न
09-11-2024 WhatsApp


खरगोन/म.प्र.(आशीष नामदेव)।संत श्री नामदेव जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में श्री वैष्णव नामदेव छिपा समाज भीकनगांव,टेमला द्वारा आयोजित चल समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक रखी गई।जिसे नामदेव छिपा युवा संगठन जिला संयोजक आयुष जी छिपा,नगर अध्यक्ष हरीश छिपा व युवा कार्यकर्ता साथियों द्वारा वरिष्ठजनों का स्वागत कर,बैठक को सम्पन्न किया गया।


संत शिरोमणि नामदेव छिम्बा समाज सभा का 30वाँ वार्षिक महोत्सव कल
09-11-2024 WhatsApp


कुरुक्षेत्र/हरियाणा|सन्त शिरोमणि नामदेव छिम्बा समाज सभा धर्मनगरी-कुरुक्षेत्र के द्वारा भक्ति-लहर के बिठ्ठल भक्त सन्त शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित सन्त नामदेव मन्दिर कुरुक्षेत्र का 30वाँ वार्षिक महोत्सव रविवार,10 नवम्बर 2024 को बड़ी खुशी के साथ नामदेव भवन,पार्वती विहार नजदीक(कार्यालय नगरपालिका) कुरुक्षेत्र में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व यात्रियो के ठहरने के लिए मन्दिर में पूर्ण व्यवस्था है। कार्यक्रम की श्रंखला मे रविवार,10 नवम्बर 2024 हवन 8 बजे प्रातः,जलपान साढे 9 बजे प्रातः,ध्वजारोहण 10 बजे प्रातः,दीप प्रज्वलन साढे 10 बजे प्रातः,भजन कीर्तन नामदेव जी का सुशील एण्ड पार्टी मुलाना द्वारा 10.35 बजे प्रातः,प्रवचन 11 बजे प्रातः,सम्मान अतिथिगण 12 बजे दोपहर, भण्डारा दोपहर 2 बजे रखा गया है।


नामदेव समाज के अभिषेक पंवार करेंगे जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व
08-11-2024 WhatsApp


इंदौर|युवा सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पँवार जो पिछले 10 वर्षों से सतत् विकास लक्ष्यों,युवा समुदाय विकास और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं एवं अनेक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अभिषेक का चयन अज़रबैजान के बाकू में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र के 19वें जलवायु परिवर्तन युवा सम्मेलन(COY19) में भारत के युवा प्रतिनिधि(Youth Delegate) के रूप में किया गया है।यह सम्मेलन 7 से 9 नवंबर तक ADA यूनिवर्सिटी और मैरियट एब्शेरॉन होटल में आयोजित होगा,जिसमें YOUNGO (यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज का आधिकारिक युवा निर्वाचन क्षेत्र)युवाओं को जलवायु संकट से निपटने और ठोस समाधान खोजने के लिए एक मंच प्रदान करता है। अभिषेक ने जलवायु जागरूकता और सतत् विकास के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है,जिसमें उन्होंने गैर-सरकारी संगठनों, सामाजिक शिक्षण संस्थानों और सरकारी निकायों के साथ साझेदारी में जलवायु शिक्षा,जन जागरूकता,प्रशिक्षण और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के कई महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।COY19 में उनकी उपस्थिति उनके कार्यों की अंतरराष्ट्रीय पहचान है और भारत के युवा वर्ग के लिए एक गर्व का क्षण भी है,जिसमें वे वैश्विक मंच पर जलवायु परिवर्तन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करेंगे।COY19 का एक प्रमुख उद्देश्य ग्लोबल यूथ स्टेटमेंट का निर्माण है,जो युवाओं के दृष्टिकोण से जलवायु संकट और इसके समाधानों पर आधारित नीति-निर्देशों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करेगा।अभिषेक का लक्ष्य है कि सम्मेलन से लौटने के बाद वे भारत में एक राष्ट्रीय युवा जलवायु कार्रवाई गठबंधन स्थापित करें,जो देशभर के युवा अधिवक्ताओं को जोड़कर,संसाधन साझा करने और सफलता की कहानियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक सशक्त मंच तैयार करेगा। यह कदम न केवल भारतीय युवाओं की जलवायु विषयक समझ और सक्रियता को मजबूत करता है बल्कि वैश्विक मंच पर भारत के योगदान का भी प्रतिनिधित्व करता है।अभिषेक का मानना है कि COY19 से प्राप्त ज्ञान और अनुभव उन्हें अपने समुदाय में जलवायु संकट के समाधान हेतु अधिक प्रभावी कार्य करने में मदद करेंगे।उनके पास कार्यशालाओं,सेमिनारों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जलवायु शिक्षा को समाज में गहराई से स्थापित करने का एक मजबूत दृष्टिकोण है।


श्री विट्ठल नामदेव मन्दिर पर भजन,अन्नकूट,सम्मान समारोह का आयोजन
07-11-2024 WhatsApp


इंदौर(संजय बिरोलिया/पंकज पीलिया)|छोटा बांगडदा स्थित श्री विट्ठल नामदेव मन्दिर पर दीपावली मिलन समारोह व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 9 नवम्बर शनिवार को रात्रि 7 बजे श्री नामदेव चालीसा, सुंदरकांड का पाठ व 10 नवम्बर रविवार को संध्या 5 बजे से भजन,अन्नकूट,सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।


नामदेव छीपा समाज मन्दिर पर मना अन्नकूट महोत्सव
06-11-2024 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(सत्यनारायण छीपा)|आसींद नामदेव छीपा समाज के राधा कृष्ण मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समाज के सभी माताए,बहने एवं युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भगवान को भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया।नगर के सैकड़ो व्यक्तियों ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया।


आकोला की दाबु प्रिंट का लाइव डेमो राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में
05-11-2024 WhatsApp


चित्तौड़गढ़/राजस्थान(सोनू नामदेव)।आपणो अग्रणी राजस्थान चित्तौड़गढ़ के केसर बाघ में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेट समिट 2024 में चित्तौड़गढ़ सासंद आदरणीय श्री सीपी जोशी जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर साहब जिला उद्योग केंद्र (DIC) के राहुल सर उपस्थित विभिन्न क्षेत्र के उद्यमियों एवं अधिकारियों से संवाद कर राजस्थान सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन,उद्योग विकास,रोजगार सृजन एवं आर्थिक समृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें आकोला की मशहूर दाबू ब्लॉक प्रिंट (श्री श्याम हैंड ब्लॉक प्रिंट) का लाइव डेमो स्टाल रहा।


नामदेव छिपा समाज मन्दिर में अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़े श्रद्धालु
04-11-2024 WhatsApp


दौसा/राजस्थान(संदीप छिपा)।गोवर्धन पूजा के अवसर पर श्री सीताराम जी और संत श्री नामदेव जी महाराज की आकर्षक झांकी सजाकर प्रसादी का वितरण के साथ पंगत प्रसादी कराई गई और दीपावली पर्व पर मंदिर में विशेष भव्य रोशनी की गई प्रतिवर्ष की भाती ही इस वर्ष भी श्री नामदेव छीपा समाज महोत्सव का कार्यक्रम महाप्रसाद के साथ संपन्न हुआ।संदीप छीपा ने बताया कि इस मौके पर कैलाश,जयराम,पुरुषोत्तम, जगदीश,महेश,सत्यनारायण,कुंज बिहारी आदि मौजूद रहे।


शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी का वार्षिक प्रकाश पर्व
01-11-2024 WhatsApp


अबोहर/फाजिल्का/पंजाब(गुरदीप सिंह)।टांक क्षत्रिय सभा (रजि.)अबोहर शिरोमणि भगत बाबा नामदेव प्रबंधक समिति एवं बाबा नामदेव योग समिति अबोहर के तत्वधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी का वार्षिक प्रकाश पर्व नामदेव भवन (धर्मशाला) गली नं. 5,ओल्ड सन सिटी,अबोहर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री अखंड पाठ साहिब शुक्रवार,8 नवंबर 2024 सुबह 10.30 बजे भोग श्री अखंड पाठ साहिब रविवार,दिनांक 10 नवंबर 2024 सुबह 10.00 बजे रखा गया है। समापन के बाद गुरु का लंगर सदैव चलता रहेगा।


श्री नामदेव युवा जन कल्याण समिति द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप का आयोजन
29-10-2024 WhatsApp


शामली/उत्तरप्रदेश(नमन नामदेव)।दिनांक 26 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को शामली के टंकी रोड पर स्थित शिव शक्ति वाटिका(मयूर हॉल) में स्वर्गीय श्री राजकुमार नामदेव जी की पुण्य तिथि पर श्री नामदेव युवा जन कल्याण समिति एवं जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया,कैम्प में 345 मरीजों की नि:शुल्क जॉच की गई।कैम्प में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों द्वारा मरीजों की आंखों की जॉच की गई जिनमे से 32 व्यतियो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनका ऑपरेशन संस्था द्वारा नि:शुल्क कराया जाएगा। हॉस्पिटल से(सामान्य रोग विशेषज्ञ ),(स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ),(नाक,कान गला रोग विशेषज्ञ),(हड्डी रोग विशेषज्ञ), (बाल रोग विशेषज्ञ)आदि सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे, चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को सभी प्रकार का परामर्श दिया गया। कैम्प में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व ईसीजी की जांच भी नि:शुल्क की गई तथा सभी प्रकार के रोगों की दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। कैम्प में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह जी का विशेष सहयोग रहा। शिविर का शुभारंभ सदर विधायक श्री प्रसन्न चौधरी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तेजेन्द्र निर्वाल जी एवं शामली नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद संगल जी व ए डी एम शामली एसडीम शामली श्री हामिद हुसैन जी श्री परमानंद झा जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित कर किया। कैम्प आयोजक व श्री नामदेव युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक रजनीश नामदेव जी के द्वारा बताया गया कि अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का उन्हें याद करने का ये एक उपाय उन्होंने सोचा है,इस प्रकार से जब हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति की उसके इलाज में सहायता करते हैं तो मन को असीम सुख की अनुभूति होती है। कैम्प में उपस्थित रहे अमन नामदेव,प्रशांत शर्मा,संदीप नामदेव,डॉक्टर पवन नामदेव,रवि नामदेव,मुकेश नामदेव, नकली राम,सचिन जैन भगत जी,रवि कश्यप जी,नितिन गोयल जी,नीरज गौतम जी, गौरव विश्वकर्मा जी,सनी नामदेव जी,नरेश नामदेव जी,उत्तम नामदेव जी,शिवचरणजी आदि उपस्थित रहे।


जय श्री नामदेव
26-10-2024 WhatsApp


भारतीय श्री संत शिरोमणि नामदेव संस्था सोशल मीडिया नेटवर्क टीम संपूर्ण भारत रजि. द्वारा नामदेव जयंती के पावन पर्व पर वार्षिक विभिन्न प्रतियोगिताओं का नि:शुल्क द्वितीय आयोजन 1.दीप सजाओ, रंगोली बनाओ ऑनलाइन प्रतियोगिता- इसमें आप सभी को एक थाली में 11 दीपक जलाकर उसके साथ सबसे पहले आपके घर के सभी सदस्यों द्वारा नामदेव जी की पूजा अर्चना कर तत्पश्चात रंगोली के साथ एक फोटो भेजना अनिवार्य है। 2.संस्कृति परिधान ड्रेस प्रतियोगिता - इसमें आप सभी को घर के सभी सदस्यों को पुरुषों को पीला कुर्ता सफेद पजामा वह महिलाओं को एक जैसी साड़ियां एवं बालक बालिकाओं को पूजा अर्चना करती हुई एक फोटो भेजना अनिवार्य है । 3.मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता - इसमें आप सभी को संत श्री नामदेव जी व श्री हरि विट्ठल जी की कलात्मक चित्र अपने हाथ बनाते हुए एक फोटो भेजना अनिवार्य है। नोट -1.इसमें आपको नि:शुल्क टोकन लेना अनिवार्य है। 2.टोकन चालू दिनांक 26 अक्टूबर 2024 से 1 नवंबर 2024 तक चलेंगे। 3.प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टोकन लेना अनिवार्य होगा। 4.संस्था द्वारा प्रतियोगिता नि:शुल्क रखी गई है आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। 5.प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय,तृतीय विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा बाकी सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 6.सभी विजेताओं के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र पोस्ट ऑफिस के द्वारा सभी के घर तक भेजा जाएगा। 7.सभी प्रतिभागी एक बात का ध्यान रखें जो भी फोटो भेजना है फोटो के अंदर फोटो खींचने का समय एवं दिनांक फोटो में होना अनिवार्य होगा इस प्रतिभागियों को ही विजेता घोषित किया जाएगा। 8.टोकन के लिए यह नंबर है 7440653751 टोकन कटवाने का समय सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कॉल लगाकर अपना टोकन प्राप्त करें। 9.मेहंदी प्रतियोगिता केवल महिलाओं के लिए रखी गई है। 10.सभी प्रकार प्रतिभागियों को फोटो भेजने की अंतिम तिथि दिनांक 13 नवंबर 2024 तक भेजना अनिवार्य होगा। 11.प्रतियोगिता दिनांक 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज जन्मोत्सव पर रखा गया है। 12.सभी प्रतिभागियों को निम्नलिखित नंबर 7440653751 फोटो भेजना है आयोजक- सोशल मीडिया नेटवर्क टीम संपूर्ण भारत परिवार आप सभी का हार्दिक स्वागत बंधन अभिनंदन करता है


सम्राट महाराजा रणवीर सिंह जी का जन्मदिवस धूमधाम से मना
25-10-2024 WhatsApp


कैथल/हरियाणा(नवदीप रोहिल्ला)।आज गांव बीर बांगड़ा (कैथल) हरियाणा में समस्त रोहिल्ला परिवार की तरफ से क्षत्रिय सम्राट महाराजा रणबीर सिंह जी का 821 वा जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें समस्त रोहिल्ला परिवार शामिल रहा जिसमें श्री इंद्र सिंह रोहिल्ला,श्री ईश्वर रोहिल्ला,श्री राजपाल रोहिल्ला,श्री कृष्ण रोहिल्ला,श्री करमबीर रोहिल्ला,श्री बलबीर रोहिल्ला,श्री जिले सिंह,श्री कपूर सिंह रोहिल्ला,श्री जश्बीर रोहिल्ला वे अन्य समस्त रोहिल्ला परिवार ने मिलकर दीप प्रचलित किया व सभी ने मिलकर इस कार्य को सफल बनाया व अपने रोहिल्ला परिवार की एकता को बढ़ाने का संदेश दिया।





संत श्री नामदेव महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम शनिवार को
23-10-2024 WhatsApp


बस्सी पठानां/फतेहगढ़ साहिब(पंजाब)|संत श्री नामदेव मन्दिर सभा बस्सी पठानां के तत्ववाधान में संत श्री नामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव 26 अक्तूबर शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 24 अक्तूबर गुरुवार को प्रातः 10 बजे श्री रामायण जी का पाठ शुरू होगा। साथ ही 26 अक्तूबर प्रातः 11 बजे संकीर्तन व 12 बजे भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा।


संत शिरोमणि संत नामदेवजी का जन्मोत्सव 17 नवम्बर को
21-10-2024 WhatsApp


राजगढ़/म.प्र.(कैलाश नामदेव)।नामदेव क्षत्रिय दर्जी समाज जिला राजगढ़ के तत्वावधान में संत नामदेव जी के 754 वे जन्मोत्सव का आयोजन 17 नवम्बर रविवार को किया जा रहा है।कार्यक्रम की श्रंखला में सुबह 10 बजे वैष्णो देवी मन्दिर से श्री अंजनीलाल मन्दिर तक चल समारोह के आयोजन बाद जन्मोत्सव व स्नेह भोज का आयोजन श्री अंजनीलाल मन्दिर ब्यावरा जिला राजगढ़ पर होगा। समाज के पदाधिकारियों ने सभी समाज बंधुओ से कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया है।


नामदेव छीपा समाज द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन
18-10-2024 WhatsApp


भीलवाड़ा/राजस्थान(सत्यनारायण छीपा)।गुरुवार को आसींद स्थित नामदेव छीपा समाज के राधा कृष्ण मंदिर पर शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया।रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री राधा कृष्ण को 51 किलो खीर का भोग लगाकर महाआरती करके प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नामदेव छीपा समाज के सभी बंधु महिला एवं नगर के प्रबुद्धजनों ने महाआरती करके खीर का प्रसाद ग्रहण किया।








नामदेव छीपा युवा परिषद मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष बने खातेगांव के नारायण उज्जैनिया
06-10-2024 WhatsApp


खातेगांव/देवास(म.प्र.)।नामदेव छीपा महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जेपी धनोपिया(भोपाल)ने नामदेव छीपा युवा परिषद के निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष दीपक उज्जैनिया(इटारसी) के स्थान पर खातेगांव के वरिष्ठ पत्रकार नारायण उज्जैनिया को प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया,श्री उज्जैनिया अभी तक परिषद में प्रांतीय महासचिव के पद पर कार्यरत थे,उक्त मनोनयन पर उन्हे क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी,प्रेस क्लब पदाधिकारियों सहित क्षैत्र के अनेक गणमान्यजनों व समाजजनो ने उन्हें बधाई प्रेषित की। परिषद के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्री उज्जैनिया ने बताया कि समाज हित व समग्र समाजोंत्थान की दिशा में महासभा मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री धनोपिया जी द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी का निर्वहन समाज के सभी वरिष्ठों के शुभ आशीर्वाद व कुशल मार्गदर्शन में निष्ठापूर्वक करने का हरसंभव प्रयत्न करने की कोशिश करूंगा,युवा परिषद के हमारे निवृत्तमान अध्यक्ष श्री दीपक जी उज्जैनिया(इटारसी)के निर्देशन में चली आ रही समाज की बेहतरी एवं सशक्तता के लिए हम सब मिलकर सामूहिक प्रयास का बीड़ा सतत जारी रखेंगे।छीपा समाज कुरीतियों व छोटे बड़े की धारणा को दूर कर सामाजिक समभाव से तेजी से आगे बढ़े,इस ओर प्रयास हम सब मिलकर सतत जारी रख समाज को ऊर्जावान बनाएं रखेंगे।


नामदेव समाज द्वारा पितृ पक्ष में पितृ यज्ञ का आयोजन
03-10-2024 WhatsApp


इंदौर(संजय बिलौरिया)।संत श्री नामदेवजी के आशीर्वाद से द्वितीय वर्ष सर्वपितृ तर्पण महायज्ञ का अनुष्ठान समाज बंधुओं के द्वारा श्रद्धापूर्वक विद्वान ब्राह्मणों के मार्गदर्शन में वेदोक्त पद्धति से करवाया गया।अनुष्ठान में सर्वपितृ एवम् हमारे समाज में आज दिनांक तक रिकार्ड अनुसार देहांत हुए सभी पितृगणो का तर्पण कर पितृ यज्ञ किया जाकर द्रव्य की आहूति प्रदान की गई।भागवत भूषण पंडित श्री शिवेन्द्र शास्त्रीजी के द्वारा श्रीमुख से सर्वपितृ मुक्ति-शांति निमित्त श्रीमद्भागवत गीता का पाठ किया गया। समाज बंधुओं ने श्रद्धा के साथ श्रवण किया तत्पश्चात महाआरती सम्पन्न हुई।फिर ब्राह्मण देवता का पूजन कर दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया व अल्पाहार कर सभी के द्वारा कर्णावत भोजनालय में भोजन प्रसादी की जाकर पितृ पर्वत पर सर्वपितृ स्मृति में बड़-पिपल-नीम का त्रिवेणी लगाई जाकर अर्जुन, आम के पौधे भी समाज बंधुओं के द्वारा लगाए जाकर श्री वैष्णव नामदेव छीपा समाज इन्दौर की नेम प्लेट भी लगाई गई।


नामदेव जयंती के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया
29-09-2024 WhatsApp


राजगढ़/मध्यप्रदेश(कैलाश नामदेव)।आगामी 17 नवंबर को ब्यावरा शहर में नामदेव समाज द्वारा जिला स्तर पर संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की जयंती मनाई जाने हेतु शनिवार को लटेरी नगर में पदस्थ समाज के गौरव सिविल जज श्री कुलदीप जी नामदेव एवम उनके पापा जी श्री डा जेपी नामदेव जी निवासी नोटा यूपी से कार्यक्रम में पधारने हेतु स्वीकृति लेने समाज के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल जी नामदेव,जिला उपाध्यक्ष कामेश नामदेव,जिला महामंत्री मुकेश नामदेव मधुसुदनगढ़ से समाजसेवी शिक्षक कृष्ण मुरारी नामदेव लटेरी से पटवारी सुनील नामदेव आदि उनके निवास पर लटेरी पहुंचे।जहा उनका पुष्पहार से स्वागत किया एवम् सहज भाव के साथ आमंत्रण को स्वीकार किया साथ ही आत्मीय अगवानी कर नामदेव समाज के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।


श्री नामदेव समाज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
26-09-2024 WhatsApp


मुज़फ्फरनगर(उत्तरप्रदेश)।श्री नामदेव समाज का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति(रजि)शुक्रताल मुजफ्फरनगर द्वारा मनाया गया।समारोह में विभिन्न शहरों से अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।अध्यक्षता श्री बालेश चन्द्रजी,फाउन्ड्री वाले मेरठ द्वारा एवं संचालन उत्तम नामदेव व अनिल नामदेव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीप्रवेश कुमार नगली वाले, पिलखुवा,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बालेशचन्द्र आयरन फाउन्ड्री, मेरठ,मंचासीन अतिथि श्रीमती रक्षा नामदेव अध्यक्ष जिला महिला मोर्चा,सहारनपुर,श्री सुन्दरपाल टांक,सेवानिवृत्त एक्स ई एन गाजियाबाद,श्री जनार्दन स्वरूप चैयरमेन नामदेव पब्लिक स्कूल गंगोह,श्री अरविन्द कुमार,उद्योगपति नानौता,श्री पूरनसिंह अध्यक्ष नामदेव ट्रस्ट हरिद्वार,श्री राकेश कुमार,व्यवसायी मेरठ,श्री राजेन्द्र कुमार नामदेव ट्रस्ट हरिद्वार,श्री सुभाष वर्मा एमडी सिपरा इन्टरप्राइजेज,श्रीहर्ष नामदेव इस्पात व्यवसायी मेरठ,श्री अभिषेक पेट्रोल पंप वाले,श्री विनोद अध्यक्ष नामदेव समाज सहारनपुर,श्री चन्द्र पाल,अध्यक्ष भगवानपुर समाज,श्री मदनलाल अध्यक्ष बिजनौर समाज आदि मंचासीन अतिथि रहे। कार्यालय में पधारे श्री सुन्दरपाल टांक गाजियाबाद ने बताया कि सजातीय बंधुओ को संगठित होना चाहिए व समाज की सहायता में आगे आना चाहिए। रक्षा नामदेव,नानौता ने बताया कि महिलाओं को गृहकार्य के साथ सामाजिक,राजनैतिक कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए। श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति शुक्रताल के अध्यक्ष श्री मन्नूलाल ने बताया कि इस स्थल का नाम महर्षि वेदव्यास जी के सुपुत्र शुकदेव के नाम पर पड़ा।आज़ से 5000 वर्ष पूर्व शुक्रताल में वटवृक्ष के नीचे राजा परीक्षित को श्री शुकदेव जी ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया था। यह वटवृक्ष आज़ भी यहां स्थित है। श्रीसुखबीर सिंह जी ने बताया कि नामदेव समाज की विशाल धर्मशाला गंगा तट के समीप स्थित है।इसमें 14 कमरे,बड़ा रसोई घर,एक विशाल सत्संग भवन आवश्यक सुविधाओं सहित उपलब्ध है।जिसमें सौन्दर्यकरण का कार्य किया जा रहा है,सहयोग अपेक्षित है। मुजफ्फरनगर में समाज के वरिष्ठ नागरिक श्री हरिचरण, रोडवेज वालों का कार्यक्रम में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सुखबीरसिंह,अजयकुमार नामदेव,महेन्द्रकुमार,प्रमोद टांक,रवि कुमार कांधला,सुशील अंश,चन्द्रलेखा,प्रमोद चाटवाले, रजनीश शामली,डा राजेन्द्र कुमार लक्सर,अरविन्द कुमार सहारनपुर,पूर्ण सिंह ज्वालापुर,राकेश कुमार मेरठ,सुभाष वर्मा, हर्ष नामदेव,अभिषेक कुमार,घनश्याम बेदी,संदीप नामदेव, सुभाषचन्द्र,देवेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र नामा,मनोज कुमार,प्रभात सिंहवाल,योगेश कुमार,विजेन्द्र कुमार,राकेश कुमार,अनिल जनरेटर वाले,अमित कुमार,दिनेश कुमार चरथावल,जयपाल वर्मा,आदि की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।


शोक संदेश
24-09-2024 WhatsApp



महामहिम राज्यपाल का नामदेव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने किया स्वागत
24-09-2024 WhatsApp


अजमेर(त्रिलोक नामदेव)।महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यालय में पधारे महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे का नामदेव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उपरना पहनाकर भगवान नामदेव का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति प्रो बी.आर.छीपा,सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रमेश जी धनोपिया,विट्ठल नामदेव छीपा समाज,अजमेर के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण नईवाल,पूर्व पार्षद संजीव नागर सहित अन्य उपस्थित रहे।


नामदेव जयंती को लेकर जिला पदाधिकारी की बैठक हुई संपन्न
21-09-2024 WhatsApp


राजगढ़(गोपाल नामदेव)।खिलचीपुर में T N जीनियस पब्लिक स्कूल में नामदेव समाज जिला राजगढ़ के पदाधिकारी के द्वारा संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की जयंती मनाने के विषय में अनेक मुद्दों पर चर्चा की। वित्त समिति मे जिले की सभी तहसीलों से एक-एक व्यक्ति को लेकर समिति के सदस्य बनाए गए। आज की मीटिंग जिला अध्यक्ष एवं जिला संयोजक के द्वारा प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा कर अगली कार्यवाही के लिए जिला सचिव किशोर जानोरिया जी को मंच संचालन के लिए आमंत्रित किया कई बिंदुओं पर समाज के पदाधिकारी के समक्ष चर्चाएं हुई। (ब्यावरा)नगर में संत शिरोमणि नामदेव जयंती मनाने हेतु दिनांक 17 नवंबर दिन रविवार को प्रात10:00 बजे बस स्टैंड वैष्णो देवी मंदिर से जुलूस प्रारंभ होगा। नामदेव जयंती मनाने के लिए जिला तहसील पंचायत गांव में सूचना दी जाए कि ब्यावरा नगर में संत शिरोमणि नामदेव जयंती भव्य रूप में मनाई जा रही है।


डॉक्टर शांतिलाल छापरवाल हुए हिन्दी दिवस पर सम्मानित
17-09-2024 WhatsApp


भीलवाड़ा(प्रकाशनामदेव)।जिला यूनेस्को संगठन भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय हिंदी सौरभ सम्मान कार्यक्रम में डॉ.शांतिलाल छापरवाल(नामदेव)भीलवाड़ा को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान श्री छापरवाल भीलवाड़ा द्वारा मातृभाषा हिंदी पर किए गए विशिष्ट कार्यों के आधार पर दिया गया।


संत नामदेव जयंती व सिलाई कला प्रकोष्ठ के लिए ज्ञापन दिया
16-09-2024 WhatsApp


ललितपुर/उत्तरप्रदेश(प्रेम नामदेव)।अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश रजक को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मुख्य मांग ये थी कि संत नामदेव जी की जयंती को कांग्रेस के हर कार्यालय पर मनाई जाए और मध्यप्रदेश की तरह ही सिलाई कला प्रकोष्ठ की स्थापना की जाए।


मेरा प्यारा गोपाला ई स्मारिका का विमोचन
16-09-2024 WhatsApp


नामदेव छीपा युवा संगठन मध्यप्रदेश के तत्वाधान में श्री राधा अष्टमी के पावन शुभ अवसर पर आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम,विश्व संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज के 17 वंशज श्री निवुर्त्ति नामदास जी महाराज पंढरपुर(महाराष्ट्र) के मंगल सानिध्य एवं मुख्य अतिथि सुश्री आदरणीय रेखा जी वर्मा(पूर्व महापौर-देवास) व समाजबंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सचिनजी रायथलिया-उज्जैन की अध्यक्षता संपन्न हुआ। घर-घर में राधा-कृष्ण का मनमोहक रूप लेने वाली बाल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु समाज की इस अनुकरणीय पहल में इन्दौर,उज्जैन,देवास,कोटा, अशोकनगर,सिवनी,गुना,नरसिंहगढ,विदिशा,खण्डवा,मंदसौर, ग्वालियर,भोपाल,जावद,बुरहानपुर,खातेगांव,सुठालिया,इटारसी, बेडिया,बैवाड,आष्टा,बूंदी,जबलपुर व अन्य शहरों से समाजबंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदया की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष सचिन जी द्वारा उनके निवास पर राधा-कृष्ण और संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित कर नामदेव जी महाराज के जयकारा से हुआ। तत्पश्चात् युवा संगठन के प्रदेश महासचिव सुशील जी नामदेव गुना ने उपस्थित समाजजनों का स्वागत वंदन कर कार्यक्रम व संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष सचिन जी द्वारा हमारी मार्गदर्शक एवं मुख्य अतिथि महोदया रेखा जी वर्मा एवं प.पू.निवुर्त्ति नामदास जी महाराज का शाब्दिक स्वागत-वंदन किया। मुख्य अतिथि महोदया के परिचय देते हुवे युवा संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी धर्मेन्द्र जी उज्जैनिया ने बताया कि आदरणीय रेखा दीदी केवल छीपा समाज में नही अपितु भारतवर्ष में नामदेव समाज के अन्य घटकों में भी अग्रणी रहकर समाज की समितियों व युवाओं का पथप्रदर्शित कर रही है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले राधा-कृष्ण बने बच्चों सेे उनके अभिभावकों ने परिचय भी कराकर अतिथि महोदया एवं महाराज जी का आशीर्वचन प्राप्त किया।सुचिता जीनामदेव साधना जी मालीवाल,शिवांगी जी नामदेव,श्रीमती नुपुर जी पंवार,प्रमिला जी नामदेव,पूजाजी मालीवाल,दीपिका जी व अन्य बहनों ने अपने बेटे/बेटियों से भी परिचय कराकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। नामदेव छीपा समाज देवास के सचिव सतीश जी नामदेव द्वारा सभी बच्चों को बधाईयां देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प.पू. श्री निवुर्त्ति नामदास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में समाज बंधुओ की उन्नति, प्रगति एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रभु श्री हरि विट्ठल से मंगलकामना की एवं श्री नामदेव जी के समाधि स्थल पंढरपुर दर्शन लाभ लेनें एवं म.प्र. में नामदेव जी महाराज की कथा आयोजित करने का आग्रह भी किया। मुख्य अतिथि रेखा दीदी द्वारा अपने उद्बोधन में राधा अष्टमी पर आयोजित "मेरा प्यारा गोपाला ई स्मारिका’कार्यक्रम के लिए युवा संगठन के सभी सदस्यों को बधाई दी एवं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग ले रही बहनों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं युवाओं को समाज की एकता व एकसूत्रता हेतु प्रयासरत् रहने का संदेश दिया। आदरणीय दीदी ने अपने मोबाईल पर ई-स्मारिका का विमोचन कर अलग-अलग वेश-भूषा में राध-कृष्ण बनें प्रतिभावान बच्चों की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी-संचालनकर्ता आशीष जी नामदेव-इन्दौर एवं मनोज जी नामदेव-भोपाल द्वारा नामदेव छीपा युवा संगठन मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी को आश्वत किया कि समाज उत्थान के लिये पहले आप आगे बढ़े,आपके साथ पूर्व पदाधिकारी सहयोग के लिये हमेशा तत्पर रहेगें। आशीष जी नामदेव ने अपने दोनों सचिवीय कार्यकाल के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि समाज के एकीकरण में बाल प्रतिभाओं की अहम् भूमिका रहती है।छीपा समाज में पहली बार प्रदेश स्तरीय ई-स्मारिका का प्रकाशन हुआ है जिसमें नन्हें-मुन्हीं प्रतिभाओं के राधा-कृष्ण की मनमोहक छबि वाले उनके चित्र और उनका परिचय दिया गया है।पूर्व संगठन मंत्री संगीता रंजन जी पंवार और सनातन धर्म प्रचार प्रकोष्ठ के संयोजक सोनू जी नामदेव ने ऐसे धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में बच्चों और बहनों से भाग लेने का आग्रह किया। युवा संगठन की प्रदेश सचिव कु.साक्षी जी नागर-जावद और प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीषा भरत जी बघेरवाल-मंदसौर ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए उनका अभिनंदन किया। नामदेव छीपा युवा संगठन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सचिन जी रायथलिया द्वारा पुनः सभी का धन्यवाद करते हुवे‘‘मेरा प्यारा गोपाला ई स्मारिका’’में भाग लेने वाले समस्त 45 बच्चों को आगामी फिजिकली कार्यक्रम में पुरस्कृत करने का निर्णय लिया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व संगठनमंत्री ललित जी कुंजीवाल,संगठन महामंत्री अजय जी नामदेव व अन्य पदाधिकारियों व समाजबंधुओं में नितेश जी ठाकुर,मनीष जी वर्मा,ओमप्रकाश जी पाण्डे,गणेश जी रायथलिया,दीपेश जी नामदेव,मनीष जी नामदेव,गोविंद जी नामदेव राजेश जी भावसार, रमेश जी नामदेव,आकाश जी नामदेव,दीपांश जी नामदेव,कमलेश जी आशर्मा उपस्थित हुवे।आभार नामदेव छीपा युवा संगठन मध्यप्रदेश के सहकोषाध्यक्ष भरत जी ठाकुर-विदिशा ने माना।


डॉ.प्रियल नामदेव की हुई खिलचीपुर में पोस्टिंग
14-09-2024 WhatsApp


राजगढ़/मध्यप्रदेश(कैलाश नामदेव)।नामदेव समाज की बिटिया डॉक्टर प्रियल नामदेव ने अपने गृह जिला राजगढ़ खिलचीपुर में स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देने के लिए डॉक्टर प्रियल जॉइनिंग की।एमबीबीएस डिग्री करने के पश्चात खिलचीपुर में अपनी सेवाएं देना प्रारंभ किया है। समाज बंधुओ,परिवारजनों व ईष्टमित्रों ने डॉक्टर प्रियल नामदेव को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


नामदेव समाज नगर संगठन ने किया सम्मान
13-09-2024 WhatsApp


पुष्कर/अजमेर(हंसराज लोदा)।दिनांक 12/9/24 गुरुवार को पुष्कर मन्दिर में भीलवाड़ा निवासी श्री मान चिरंजीव जी, श्रीमान दिपक जी,मेवाड़ महासभा महिला प्रकोष्ठ श्रीमति राजकुमारी जी बडीवाल, सपरिवार पधारने पर पुष्कर नगर संगठन अध्यक्ष श्री हंसराज लोदा द्वारा नामदेवजी का अर्पणा दुपट्टा पहना कर नामदेव जी का छाया चित्र देकर सम्मान किया। हंसराज जी लोदा नगर संगठन को धन्यवाद दिया और पुष्कर मंदिर में 2100 रुपये श्रीमति राजकुमारी जी ने 1100 रुपये श्री मान चिरंजीव जी ने सहयोग राशि भेट की सम्मान में पुष्कर मंदिर मेनेजर ओमप्रकाश जी रूणवाल पुष्कर मंदिर व्यवस्था समिति के कोषाध्यक्ष किशोर जी रुणवाल उपस्थित थे।


नामदेव मंदिर पर एकादशी महोत्सव कल
13-09-2024 WhatsApp


शाहपुर/मुज़फ्फरनगर/उत्तरप्रदेश(प्रशांत नामदेव)। हर महीने की तरह इस बार भी प्राचीन सिद्धपीठ शिव मंदिर शाहपुर पर नामदेव समाज, नामदेव उत्थान समिति शाहपुर के तत्वावधान में एकादशी पूजन,श्रृंगार, महाआरती का आयोजन किया जा रहा हैं।


श्री नामदेव राधा कृष्ण मंदिर पर जलझूलनी एकादशी कल
13-09-2024 WhatsApp


उज्जैन(सुशील भाटी)।समस्त नामदेव छीपा मारवाड़ी समाजके तत्वाधान में बेगमपुरा उज्जैन स्थित श्री नामदेव राधा कृष्ण मंदिर पर 14 सितम्बर शनिवार को जलझूलनी एकादशी धूम धाम से मनाई जाएगी। डोल ग्यारस के पावन अवसर पर लड्डू गोपाल जी की फूल डोल चल यात्रा श्री नामदेव राधा कृष्ण मंदिर से शाम 4 बजे शुरू होगी जिसमें सभी भक्तों के द्वारा रथ खींचा जाएगा।


नामदेव समाज का डोल ग्यारस चल समारोह कल
13-09-2024 WhatsApp


इंदौर(संजय बिरोलिया)।श्री वैष्णव नामदेव छीपा समाज इंदौर का 12 वा डोल ग्यारस चल समारोह कल 14 सितंबर शनिवार शाम 4 बजे को छोटा बांगड़दा स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर पर रखा गया है। समाज अध्यक्ष संजय बिरोलिया ने समाज बंधुओ से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं व सभी समाज बंधु तन मन धन से सहयोग प्रदान करें।


जय श्री नामदेव। बायो डाटा भेजने के लिए इस नंबर पर 91098 36283 व्हाट्स एप कीजिए
11-09-2024 WhatsApp



सत्येंद्र मित्रा परिवार विदिशा द्वारा पूज्य पिताजी की 13 वी पुण्यतिथि में सक्रिय समाज बंधुओं का सम्मान समारोह संपन्न
11-09-2024 WhatsApp


विदिशा(मध्यप्रदेश)।विगत दिवस 08.09.2024 रविवार को सत्येंद्र मित्रा जी एवं परिवार के द्वारा पूज्य पिताजी स्व. श्री कालूराम जी मित्रा (नामदेव) की 13 वी पुण्यतिथि पर विभिन्न परमार्थ सेवा कार्य एवं नामदेव समाज के सक्रिय समाज बंधुओं का सम्मान समारोह विदिशा में आयोजित किया गया।पूज्य बाबूजी स्व. श्री कालूराम जी के आदर्शों एवं संस्कारों को आत्म सात करते हुए एक अनूठा पारमार्थिक समारोह सत्येंद्र मित्रा जी एवं परिवार के द्वारा किया गया साथ ही अपने पिताजी के विचारों आदर्शों एवं सेवा भावी दायित्वों को जीवंत रखने का सराहनीय उदाहरण प्रेषित किया गया साथ ही उन्हे सच्ची सात्विक श्रधांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम का आरंभ प्रातः काल 07 बजे गौ माता का पूजन कर गौ चारा दान किया गया, प्रातः काल 08 बजे वृद्धाश्रम में वृद्धों की सेवा कर भोजन प्रसादी वितरण की गई साथ ही स्प्रिंग फील्ड स्कूल में मातृ भूमि की सेवा हेतु पौधरोपण किया गया।आयोजन के दूसरे सत्र में प्रातः काल 11.30 बजे समाज जनो को समर्पित कार्यक्रम का आरंभ परंपरा अनुसार दीप प्राज्वालित कर स्व. कालूराम जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको श्रधांजलि प्रेषित की गई तत्पश्चत विभिन्न स्थानों से पधारे सामाजिक, राजनीतक, गणमान्यजन अतिथियों का साफा पहनाकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया एवं सामाजिक कार्यों का वर्णन किया गया उपस्थित अतिथियों ने सहभोज का आनंद लिया एवं भोजन पश्चात नामदेव समाज में सक्रिय रूप से सेवा कर रहे समाजसेवी जनो का विशेष सम्मान स्मृति भेंट चिन्ह प्रदान कर किया गया। आयोजन की समाप्ति के पूर्व सत्येंद्र मित्रा जी एवं परिवार द्वारा विदिशा मे नामदेव समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु 11000 रुपए की नगद राशि प्रदान करने का भी आश्वाशन दिया गया।विभिन्न क्षेत्रों से एवं विदिशा से पधारे अतिथियों ने भी सत्येंद्र मित्रा जी के इस परोपकारी सेवा भावी कार्यो की जमकर प्रसंशा की एवं विभिन्न बंधुओ द्वारा उनका भी स्वागत कर सम्मान किया गया।आयोजन एवं मंच का कुशल संचालन श्री महेंद्र नामदेव विदिशा एवं इंजी. आकाश वैद्य नामदेव इंदौर द्वारा किया गया।


पेंड्रा के अक्षय नामदेव को मिला एकलव्य सम्मान राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में
10-09-2024 WhatsApp


गौरेला पेंड्रा मरवाही/इटारसी(अखिलेश नामदेव)।गीतों के राजकुमार, साहित्यकार विपिन जोशी स्मारक समिति के40 वें राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में देश के अलग-अलग राज्यों से 40 शिक्षक सम्मानित हुए। मां नर्मदा के आंचल में स्थितन इटारसी मध्य प्रदेश में वर्ष 1985 से लगातार हो रहे राष्ट्रीय शिक्षक समारोह में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में व्याख्याता हिंदी के पद पर पदस्थ अक्षय नामदेव को एकलव्य सम्मान दिया गया।5 सितंबर शिक्षक दिवस पर विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह कई मायने में अद्भुत एवं अलौकिक कहा जा सकता है।दरअसल यहां पर आयोजित कार्यक्रम में मैंने इस राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के बाद आमंत्रित सभी शिक्षकों को मंच पर बैठाकर मंत्रोचार के साथ महा आरती की गई तथा समिति के पदाधिकारी एवं नागरिकों ने भावपूर्ण ढंग से सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों का पद प्रक्षालन एवं महा आरती की गई। सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों का शाल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह,ट्रॉफी प्रमाण पत्र इत्यादि देकर सम्मान प्रदान किया गया। राजनीतिक एवं प्रशासनिक दखलंदाजी से परे गरिमा एवं भावपूर्ण राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रमेश के.साहू एडव्हाकेट के नेतृत्व में शहर के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक इस समिति के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी हैं जिन्होंने आपसी समन्वय एवं विश्वास से इस कार्यक्रम का आयोजन लगातार 40 वर्ष से कर रहे हैं जो अपने आप में मिसाल है। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में जिन 40 शिक्षकों का इस समिति द्वारा सम्मान किया गया जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक शाला विद्यालय सकोला के हिंदी के व्याख्याता अक्षय नामदेव को एकलव्य सम्मान से सम्मानित किया गया।श्री नामदेव को यह सम्मान ईमानदारीपूर्वक शिक्षकीय सेवा,नदियों के संरक्षण के लिए काम करने के कारण दिया गया।अक्षय नामदेव प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याता शास.क. उ.मा.शाला सकोला पेण्ड्रा गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का विधवत सम्मान किया गया। विपिन जोशी स्मारक समिति के सचिव विनीत चौकसे ने बताया कि प्रमोद पगारे(पत्रकार)द्वारा 1985 में प्रारंभ किये गये सरस्वती सम्मान से लेकर अबतक देशभर के सैकेडों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किया जा चुका है जिसमें अनेकों राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित हुए है तथा यह राष्ट्रीय शिक्षक समारोह अपनी अलग पहचान बना चूका है।समिति के संस्थापक,संरक्षक प्रमोद पगारे,संतोष सरवरिया एवं सभी सदस्यों ने कठिन परिश्रम करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया।


शोक संदेश
08-09-2024 WhatsApp


हरसौरा/अलवर(राजस्थान)।अत्यंत दुख के साथ सूचित करते हैं कि हमारे आदरणीय श्री रोशन लाल गोठरवाल सुपुत्र स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी गोठरवाल,सेवानिवृत्त तहसीलदार हरसोरा(अलवर) का स्वर्गवास 8 सितंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे हो गया है । जिनका दाह संस्कार सायं 5 बजे स्थानीय शमशान स्थल हरसौरा में किया गया। शोकाकुल :- मोहनलाल गोठरवाल,अशोक गोठरवाल छीपा(प्रांतीय अध्यक्ष),विनोद कुमार गोठरवाल,मातादीन गोठरवाल,डॉ नरेश गोठरवाल व मनोज कुमार गोठरवाल (भ्राता),लोकेश कुमार गोठरवाल(पुत्र) विकास,संदीप व दक्ष(भतीजे)व समस्त गोठरवाल परिवार हरसौरा वाले।


अखिल भारतीय संत नामदेव महासभा द्वारा पहला महासमागम सफलतापूर्वक सम्पन्न
07-09-2024 WhatsApp


लुधियाना/पंजाब(दर्शन राणा)।लुधियाना के शिव पूरी मन्दिर टूटियां वाला मन्दिर धर्मशाला में 1सितम्बर रविवार कोअखिल भारतीय संत नामदेव महासभा द्वारा पहला महा समागम करवाया गया,जिसमे सुश्री गरिमा भारती जी द्वारा श्री सन्त नामदेव जी कथा और भजन का गुणगान किया गया।समागम आरम्भ होने से पहले श्री शिरोमणि भगत सन्त नामदेव जी की प्रीतिमा को ढोल बाजे सहित फूलो के बरसात करते हुए लाया गया। इस मौके अथिति के तौर पर आम आदमी पार्टी विधायक दलजीत सिंह भोला गरेवाल और श्री विजय दानव,कांग्रेस पार्टी पूर्व विधायक संजय तलवाड़,अकाली दल पूर्व विधायक सरदार रणजीत सिंह ढिल्लो सहित बहुत से गणमान्य लोग पहुंचे। इस मौके अखिल भारतीय संत नामदेव महासभा के प्रधान दर्शन राणा नामदेव ने बताया यह महासमागम लुधियाना में ही नहीं पंजाब में भी पहला विशाल महा समागम है, जहा हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। महासमागम के बाद लंगर का भी प्रबन्ध किया गया था।हजारों को संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया।इस मौके अखिल भारतीय संत नामदेव के प्रधान दर्शन राणा नामदेव,चेयरमैन रविन्द्र पुरवा,उप चेयर मैन रघुबीर सिंह,जनरल सक्कतर अजीत सिंह फूल,केशियर संजय नीरज,उप प्रधान भूपेंद्र खुर्पा,संगठन मंत्री सतीश कुमार बागड़ी, फाइनस स्कत्तर परवीन पुरवा,शीश पाल, सतपाल जी,हरीश कुमार,संजीव कुमार,नरेश कुमार,विजय कुमार ,अमन नीरज ,केशव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।


श्री नामदेव टांक दर्जी समाज नगर संगठन ने किया सम्मान
06-09-2024 WhatsApp


पुष्कर/अजमेर(हंसराज लोधा)।पुष्कर नगर पालिका का राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार नगर परिषद में परिवर्तन होने के उपलक्ष्य पर गुरुवार 5/9/24 को पुष्कर नगर के सभापति बन जाने की खुशी में पुष्कर नगर संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा पुष्कर नगर परिषद के सभापति श्रीमान कमल जी पाठक के कक्ष में जाकर माल्यार्पण एवं दुपट्टा पहना कर वह नामदेव जी का छाया चित्र देकर सम्मान किया जिसमें पुष्कर नगर संगठन के अध्यक्ष हंसराज जी लोदा,सचिव गोपाल कृष्ण जी तोलंबिया उपाध्यक्ष प्रकाश जी रुणवाल,जगदीश जी ढाढीया,धनश्याम जी ढाढीया,दिनेश कुमार जी तारवान,ओमप्रकाश जी रूणवाल,किशोर जी रुणवाल आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।


शिक्षक दिवस विशेष.…..नामदेव सर एक शिक्षक ऐसे भी
05-09-2024 WhatsApp


एक महान शिक्षक श्री रघुवीर प्रसाद नामदेव पिता स्व. श्री हीरालाल नामदेव ग्राम-बम्हौरी तहसील बकस्वाहा जिला-छतरपुर(म.प्र.) के रहने वाले है। इन्होने अपना पूरा समय अपने विद्यालय के बच्चों पर दिया और जहां भी रहे इनकी वहाँ अपनी एक अलग पहचान रही। कोई भी नशा उनके आस पास भी आ नहीं सका। सन् 1998 में शिक्षक बनने के बाद और 30 मई 2023 को रिटायर्ड हुए। सरल,सहज और साधारण सोच रखने वाले सदा दूसरों की भलाई चाहने वाले है।तीन लड़‌के है,बड़ा लड़‌का राजकुमार नामदेव (शिक्षक),मजला लड़का- कमलेश नामदेव(कंप्यूटर ऑपरेटर कोऑपरेटिव बैंक)। छोटा लड़का संजय नामदेव (सिविल इंजीनियर) ,ये उनके अच्छे कार्यो का उदाहरण है। इनका का पूरा परिवार बहुत बड़ा हैं,ज्यादातर लोग नौकरी में है।


शिक्षक दिवस पर पेंड्रा के अक्षय नामदेव को मिलेगा एकलव्य सम्मान
04-09-2024 WhatsApp


गौरेला पेंड्रा मरवाही/छत्तीसगढ़(अखिलेश नामदेव)।शिक्षक दिवस पर मध्य प्रदेश के इटारसी में विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा आयोजित 40 वें राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में पेंड्रा के साहित्यकार एवं व्याख्याता अक्षय नामदेव को एकलव्य सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान उन्हें उनकी ईमानदार शिक्षकीय सेवा के अलावा साहित्य सेवा एवं नदियों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रदान किया जा रहा है। अक्षय नामदेव वर्तमान में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में हिंदी के व्याख्याता के रूप में पदस्थ हैं। श्री नामदेव को यह एकलव्य सम्मान मध्य प्रदेश के इटारसी स्थित द पार्क क्लब एण्ड रिसोर्ट में सायं 5 बजे से 10 बजे के बीच 5 सितम्बर को आयोजित समारोह में दिया जा रहा है जिसमें देश भर के शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनमें अन्तिम रूप से चयनित 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मानित किया जायेगा । समारोह के संबंध में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रमेश के. साहू एडव्हाकेट ने सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकों की सूची जारी की जिसमें एकलव्य सम्मान के लिए अक्षय नामदेव पेंड्रा का भी नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में हिंदी के व्याख्याता के रूप में पदस्थ बीते 30 वर्षों से आदिवासी अंचल गौरेला पेंड्रा मरवाही में शिक्षककी सेवा प्रदान कर रहे हैं इसके साथ ही साहित्य एवं लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं तथा विशेष रूप से नदियों के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं खासकर पेंड्रा में स्थित अरपा उद्गम के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा के संयोजक के रूप में लगातार सक्रिय हैं। सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान के लिए उन्हें 2 वर्ष पूर्व बिलासपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था बिलासा कला मंच द्वारा बिलासा सेवा सम्मान एवं अरपा सेवा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।


नामदेव समाज की बैठक संपन्न
04-09-2024 WhatsApp


राजगढ़/मध्यप्रदेश(गोपाल नामदेव)।सोमवार को ब्यावरा नगर में गायत्री शक्तिपीठ पर नामदेव दर्जी समाज राजगढ़ की जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें इस वर्ष संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की जयंती जिला स्तर पर ब्यावरा नगर में मनाने हेतु सभी सम्मानीय समाज बंधुओं के विचार आमंत्रित किए गए। बैठक जिला अध्यक्ष श्री गोपाल जी नामदेव एवं जिला संयोजक श्री डॉ. राजेन्द्र जी नामदेव की उपस्थिति में रखी गई। बैठक को भव्यता प्रदान करने हेतु राजगढ़पचोर,नरसिंहगढ़, कुरावर,खिलचीपुर,जीरापुर,छापीहेडा़,सुठालिया,खुजनेर, कालीपीठ,बखेड़,जोड़क्या,गांगाहोनी,आगर,सालरियाखेड़ी आदि स्थानों से पधारे। आयोजन में ब्यावरा नगर से जिला कार्यसमिति के जिला महामंत्री कैलाश जी नामदेव,जिला उपाध्यक्ष रूपेश जी नामदेव,सुरेश जी नामदेव,रमेश जी नामदेव कांसोर,श्याम जी नामदेव कांसोर, देवेन्द्र जी नामदेव,जितेन्द्र जी नामदेव डेरी,लोकेश जी नामदेव एडवोकेट,मांगीलाल जी नामदेव,मनीष जी नामदेव,संतोष जी बड़ोने आदि उपस्थित रहे।


नामदेव युवा समाज ललितपुर की ज़िला कार्यकारिणी गठित
02-09-2024 WhatsApp


ललितपुर/उत्तरप्रदेश(प्रहलाद नामदेव)।दिनांक-01/09/2024 रविवार को युवा नामदेव समाज जनपद ललितपुर की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया,जिसमें सोनू नामदेव डुलावन को जिला महामंत्री,राहुल नामदेव सौंरई,नीलू नामदेव मड़ावरा,दिनेश नामदेव जखौरा,अरविंद नामदेव तालबेहट एवं प्रहलाद नामदेव धनगौल को जिला उपाध्यक्ष,जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नामदेव चुनगी सहित क्षेत्रों से आये तमाम युवा साथियों को भी पद सौंपे गए।


नामदेव समाज के गौरव राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता,फ़िल्म निर्माता निर्देशक श्री हेमंत जी वर्मा का सम्मान,स्वागत किया
02-09-2024 WhatsApp


पुष्कर/अजमेर(प्रकाश नामदेव)दिनांक 1 सितंबर 2024 श्रीमान हेमंत जी वर्मा,राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्माता निर्देशक एवं श्रीमती स्मिताजी अलोनी नागपुर के साथ श्री सत्यनारायण जी नईवाल,श्री कल्याण जी जोशी भीलवाड़ा का पुष्कर आगमन हुआ।श्री हेमंत जी वर्मा राजस्थान की प्राचीन चित्रकला “फड़ चित्रकला” पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं।उसी फ़िल्म के कुछ सीन पुष्कर सरोवर व ग्वालियर घाट पर फिल्मांकन किए गए व शूटिंग के बाद श्री नामदेव विट्ठल मंदिर पुष्कर दर्शन करने पधारने पर पुष्कर नगर संगठन अध्यक्ष हंसराज जी लोदा द्वारा उनका स्वागत सम्मान नामदेव जी का अर्पणा दुपट्टा एवं नामदेव जी का छायाचित्र भेंट करके किया गया तथा पुष्कर नगर संगठन एवं पुष्कर मंदिर ट्रस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी उन्हें दी जिस पर उन्होंने पुष्कर नगर संगठन के कार्यों की सराहना कर धन्यवाद दिया।हेमंत वर्मा इस समय दो वर्ष की शोध के बाद संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के जीवन पर आधारित फ़िल्म का निर्माण भी कर रहे हैं।


नामदेव समाज महिला मंडल का कार्यक्रम सम्पन्न
01-09-2024 WhatsApp


गुवाहाटी/असम(चंद्रप्रकाश वर्मा)।नामदेव समाज महिला मंडल द्वारा मनोज जी सुशीला झांकल (सरदार शहर) के यहां शुक्रवार को कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी माताएं बहनें अपने घर से लड्डू गोपाल जी को साथ लाई।








स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री गोकुल प्रसाद नामदेव जी की प्रतिमा स्थापित की
31-08-2024 WhatsApp


ललितपुर/उत्तरप्रदेश(छोटेलाल नामदेव)।महरौनी विधानसभा की ग्राम पंचायत रजबारा में स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री गोकुल प्रसाद नामदेव जी की प्रतिमा बुधवार को लोकप्रिय सांसद प.अनुराग शर्मा की उपस्थिति में स्थापित की गईं। सांसद ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्व. श्री गोकुल प्रसाद नामदेव के योगदान को सदैव याद किया जायेगा


अखिल भारतीय संत नामदेव महासभा का महासमागम रविवार को
29-08-2024 WhatsApp


लुधियाना/पंजाब(राजेश नामदेव)। अखिल भारतीय संत नामदेव महासभा का पहला विशाल समागम 1 सितंबर रविवार को टूटियां वाला मंदिर, शिव मंदिर धर्मशाला लुधियाना पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की श्रृंखला में संत नामदेव जी की जीवन गाथा सुबह 10 से 11, कथा एवम् भजन 11 से 1बजे तक कथावाचक साध्वी सुश्री गरिमा भारती जी के मुखारबिंद से कथा का वाचन होगा, आरती दोपहर 1 से1.30 तक व 1.30 के बाद लंगर का आयोजन किया जायेगा।


नामदेव छीपा समाज ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
28-08-2024 WhatsApp


जयपुर(दिलीप छीपा)।दिनांक 25 अगस्त 2024 को मिथिला शरण सत्संग भवन श्री नामदेव छीपा संस्थान के द्वारा द्वितीय प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अभिनंदन समारोह ने कई नए आयाम स्थापित किए। समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं हमारी अमूल्य धरोहर है,यह बढ़ती हुई प्रतिभाएं खदान से निकले हुए वो नायाब हीरे हैं जिनको तरासने,निखारने और चमकाने का काम एक अनुभवी जौहरी करता है।यह कार्य हमारे सामाजिक संगठन पूरा करते हैं। समारोह में रूपनारायण छीपा फाउंडेशन, जयपुर ने अखिल भारतीय स्तर पर दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 95% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले अत्यंत मेधावी 22 प्रतिभाओं को एक रजत पदक,प्रशस्ति पत्र और विशेष उपहार देकर उनके मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाया।


श्री नामदेव युवा जनकल्याण समिति शामली द्वारा परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क व्यवस्था
27-08-2024 WhatsApp


शामली/उत्तरप्रदेश(नमन नामदेव)।श्री नामदेव युवा जनकल्याण समिति शामली द्वारा समाज बंधुओ को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30/8/2024 व 31/8/2024 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा मे जो स्वजाति नामदेव बंधुओं के बच्चे शामली में परीक्षा देने आ रहें हो उन सभी के रहने और खाने की व्यवस्था शिव शक्ति वाटिका (मयूर टाकीज़) टंकी रोड शामली पर नि: शुल्क रहेगी। आने वाले सभी छात्र निम्न नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। रजनीश नामदेव 9837774030 अमन नामदेव 9520562108


शोक संदेश
20-08-2024 WhatsApp


मंदसौर(मध्यप्रदेश)।स्वर्गीय जगन्नाथ जी सोनावा के पुत्र एवं मांगीलाल जी,स्वर्गीय चांदमल जी सोनावा के छोटे भाई तथा संदीप,हेमंत विष्णु,मनीष सोनावा के काकाजी तथा सचिन एवं आशीष सोनावा के पुज्य पिता जी श्री राजेन्द्र जी सोनावा का आकस्मिक निधन आज दिनांक 20-8-2024 मंगलवार को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 21-8-2024 बुधवार को प्रातः 9 बजे निज निवास स्थान किटयानी से शव वाहन द्वारा खानपुरा मुक्तिधाम को जावेगी।


अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा ने भेजा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
20-08-2024 WhatsApp


टोंक/राजस्थान(निरंजन टेलर)।अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा ने निरंजन टेलर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के नेतृत्व मे महामहिम राष्ट्रपति को बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन भेजा गया।





श्री विट्ठल नामदेव मंदिर पर स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया
18-08-2024 WhatsApp


इंदौर(संजय बिलोरिया)।हमारे स्वाधीनता के महान पावन पर्व 15-08-2024 स्वतंत्रता दिवस को श्री विट्ठल नामदेव मंदिर पर राष्ट्रीय ध्वज झंडा वंदन कर, राष्ट्रगीत गाकर गणमान्य समाज बंधुओं, माता बहनों, बच्चों के साथ श्री नामदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया।बच्चों व समाजिक बंधुओं ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी।


नामदेव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व गोठ संपन्न
16-08-2024 WhatsApp


टोंक/राजस्थान(निरंजन टेलर)।बुधवार को श्री विठ्ठल नामदेव समाज मालपुरा के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह व गोठ का आयोजन किया गया। जिसमे हमारे समाज के मालपुरा पूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती आशाजी नामा व रामचंद्रजी नामा,निरंजन टेलर(प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय दर्जी महासभा),मोहित जी टेलर जयपुर (रामाज रिसोर्ट),महावीर जी नामा,बुद्धि प्रकाश जी टेलर ,धनरूप जी बाटु बतोर मुख्य अतिथि शामिल हुए और समाज के गणमान्य लोग शामिल रहे।


कॉपी राईट - 2024


NAMDEV NEWS MAGAZINE - 9589484490